Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

राजनगर में अवैध रेत-गिट्टी परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई

HGHarish Gupta
Nov 02, 2025 01:31:17
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर - छतरपुर के राजनगर क्षेत्र के रनेहफॉल रोड से खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही। खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद ट्रैक्टर छुड़ाने खनिज विभाग के वाहनों को रोकने का प्रयास किया, खनिज विभाग ट्रैक्टर को लेकर राजनगर थाने पहुंचे, थाने के सामने से निकल रहे अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर का पीछा कर पकड़ा, बीच रोड पर ट्रैक्टर बंद हो जाने पर खनिज विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर को धक्का मारकर थाना परिसर ले गए। खनिज विभाग ने रूटीन चेकिंग के दौरान बिना रॉयल्टी अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे डंफर को पकड़ा थाना परिसर में रखा। खनिज विभाग द्वारा पंचनामा बनाकर अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर और बिना रॉयल्टी के गिट्टी का परिवहन करते डंफर को थाना राजनगर में सुपुर्द किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Nov 02, 2025 07:06:32
Panipat, Haryana:पानीपत में वायु प्रदूषण चरम पर, AQI पहुंचा 718 — सांस लेना हुआ मुश्किल पानीपत। शहर में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 718 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वायुमंडल में स्मॉग और धुएं की मात्रा बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजर्गों पर प्रदूषण का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में फैक्ट्रियों से निकलने वाला काला धुआं और कूड़े में लगाई जा रही आग प्रदूषण का मुख्य कारण हैं। लोगों का कहना है कि इससे गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हम कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हर दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।” वहीं, नौवीं कक्षा के एक छात्र ने बताया कि लोग अभी भी कूड़ा जलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं, जिससे हवा में धुआं बढ़ रहा है और स्कूल जाते समय आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्रियों और कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर की हवा को साफ किया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 02, 2025 07:05:29
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में आज राजद की चुनावी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। सरकार बदलनी है. इस बार तेजस्वी है तैयार के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी छोटू मुखिया के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 साल से एक ही सरकार है, लेकिन जनता को केवल बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार मिला है। उन्होंने कहा कि थानों में घूसखोरी और दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार को नए नेतृत्व की जरूरत है उम्र भले कच्ची है पर जुबान पक्की है। उन्होंने माई-बहन मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। नीतीश सरकार को नकलची सरकार बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाओं में माहिर है काम में नहीं। उन्होंने मोदी और अमित शाह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की सरकार अब बाहरी लोग चला रहे हैं, नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा हमें अपने चाचा के प्रति संवेदना है. तेजस्वी ने जनता से अपील की एक मौका दीजिए, 20 साल में नहीं हुआ तो 20 महीने में करके दिखा देंगे।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 02, 2025 07:05:14
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की。 हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संख्या सिविल अस्पताल रुड़की में लगातार बढ़ रही है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक यह बीमारी असुरक्षित इंजेक्शन के प्रयोग और संक्रमित ब्लड के जरिए तेजी से फैल रही है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अनेक झोलाछाप डॉक्टर मुनाफे के लालच में एक ही सिरिंज को कई बार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यह खतरनाक बीमारी फैल रही है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एड्स की तरह खून के रास्ते फैलती है, और इसका बचाव जागरूकता और सतर्कता से ही संभव है। डॉ. संजय कंसल ने लोगों से आग्रह किया है कि इंजेक्शन लगवाते समय सुई नई और डिस्पोजेबल हो, और ब्लड डोनेशन या ट्रांसफ्यूजन के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए। वहीं सिविल अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित कई मरीजों का निशुल्क उपचार चल रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और मरीजों को सभी संभव चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 02, 2025 07:04:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत ही रोमांच और दहशत से भर गई। जंगल सफारी के पहले दिन चूका बीच इलाके के निकट एक विशाल बाघ ने अचानक पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला कर दिया। चालक की समझदारी ने बड़ी आनहोनी को टाल दिया, सभी यात्री बाल-बाल बच निकले। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल पूरनपुर निवासी नितिन खंडेलवाल अपने परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 14 पर्यटकों के साथ पीटीआर पहुंचे थे। उत्साहित पर्यटक बाघ के दीदार की आस लिए जीनॉन सफारी वाहन में सवार होकर जंगल की सैर पर निकले। चूका बीच से महज 150 मीटर आगे बढ़ते ही झाड़ियों में छिपे एक बाघ की झलक मिली। बाघ को देखते ही चालक ने वाहन रोका ताकि पर्यटक फोटो और वीडियो कैद कर सकें। लेकिन इंसानों की आदत भूल चुके बाघ ने चुपके से पीछे से हमला बोल दिया। नितिन ने बताया, "बाघ की गुर्राहट और पंजों की थाप सुनकर हम सबके होश उड़ गए। वह सीधे वाहन की ओर लपका, लेकिन चालक ने फौरन गाड़ी स्टार्ट कर वाहन भगा दिया। बाघ का पंजा सिर्फ पीछे की साइड को छू पाया।" यदि वाहन छोटा होता या चालक की मुस्तैदी न होती, तो परिणाम घातक हो सकते थे। सभी पर्यटक सुरक्षित लौट आए, लेकिन यह अनुभव जीवनभर की याद बन गया। वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। पीटीआर प्रशासन ने कहा कि सफारी नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है, फिर भी जंगल में जोखिम हमेशा बना रहता है। यह घटना रिजर्व की जैव विविधता की याद दिलाती है, साथ ही सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की मांग उठा रही है।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 02, 2025 07:04:30
Nainital, Uttarakhand:कैंची धाम से लौटते पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत. नैनीताल के ज्योलिकोट, आम पड़ाव क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. कैंची धाम और नैनीताल घूम कर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. एसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया गाड़ी में 18 लोग सवार थे जिसमें 15 लोग घायल है सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं. जो कल देर शाम नैनीताल समेत अन्य क्षेत्र घूमकर दिल्ली लौट रहे थे. देर夜 उनका ट्रैवलर खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ओर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हल्द्वानी के हाईयर सेंटर भेजा है.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 02, 2025 07:03:29
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 02, 2025 07:03:19
Mathura, Uttar Pradesh:दहला देने वाली घटना: मगोर्रा क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 6 टीमें गठित कीं (मथुरा): मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने 10 वर्षीय एक दलित बालिका को अगवा कर उसके साथ हैवानियत की। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है। कुएं से उठाकर धर्मस्थल में ले गए दरिंदे घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है। गाँव के अनुसूचित जाति के एक मजदूर की दो बेटियां गांव के बाहर स्थित कुएं पर कपड़े धो रही थीं। बड़ी बहन कपड़े लेकर घर लौट गई, जबकि छोटी बहन (10 वर्षीय) वहीं अकेली थी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि तभी मुंह पर कपड़े बांधे हुए तीन बाइक सवार युवक वहाँ पहुँचे। उन्होंने पहले बालिका से पीने का पानी माँगा और फिर उसे जबरन पास के एक धर्मस्थल में ले गए। यहाँ उन्होंने बालिका के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और सामूहिक हैवानियत को अंजाम दिया। शाम को साइकिल पर मजदूरों को गाँव की ओर लौटता देखकर बाइक सवार तीनों आरोपी भाग निकले। राहगीरों को देखकर बालिका धर्मस्थल से बाहर निकली और रोते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गठित की 6 टीमें, सीसीटीवी खंगाले जा रहे घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन उसे लेकर मगोर्रा थाना पहुँचे, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी और सीओ अनिल कुमार सिंह तत्काल गाँव पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 10- साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस सहित 6 टीमों का गठन किया गया है। और बीएन एस और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बाइट--एसपी क्राइम-अवनीश मिश्रा
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 02, 2025 07:02:53
Roorkee, Uttarakhand:सिविल अस्पताल रुड़की में काला पीलिया यानी हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, यह बीमारी असुरक्षित इंजेक्शन के प्रयोग और संक्रमित ब्लड के जरिए तेजी से फैल रही है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कई झोलाछाप डॉक्टर मुनाफे के लालच में एक ही सिरिंज को कई बार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हेपेटाइटिस सी जैसी खतरनाक बीमारी फैल रही है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एड्स की तरह ही खून के जरिए फैलती है, और इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता और सतर्कता है। डॉ. संजय कंसल ने लोगों से अपील की है कि वे इंजेक्शन लगवाते समय यह सुनिश्चित करें कि सुई नई और डिस्पोजेबल हो, और ब्लड डोनेशन या ट्रांसफ्यूजन के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए। वहीं सिविल अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित कई मरीजों का निशुल्क उपचार चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 02, 2025 07:02:25
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की रामसागडा थाना पुलिस के अनुसार रेटा निवासी जीवतराम ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कचरू लाल अपने घर रेटा से विकास नगर पैदल पैदल जा रहा था। इस दौरान रेटा गाँव में टावर के पास एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को गैंजी सीएचसी ले जाया गया जहाँ गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर डूंगरपुर जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 02, 2025 07:01:55
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के दिनारा से है। जहां दिनारा विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। चौक चौराहा पर लोग राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं। चाहे चाय की दुकान हो या फिर पान का दुकान हो, सभी जगह राजनीतिक चर्चा हो रही है। दिनारा की अगर बात करें तो दिनारा में NDA के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा पाटी के प्रत्याशियों आलोक सिंह राजद के प्रत्याशी के रूप में राजेश यादव तथा जदयू से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जयकुमार सिंह की चर्चा है। चर्चा के दौरान कुछ लोग सीएम नीतीश कुमार को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं। स्थानीय लोग दिनारा क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा कर रहे हैं तो एक युवक भोजपुरी गाना के माध्यम से सामाजिक ताना-बाना को सामने रख रहे हैं।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 02, 2025 07:00:47
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 02, 2025 07:00:36
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top