Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

झारखंड के लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से चिंताएं, आंदोलन की चेतावनी

UMUJJWAL MISHRA
Nov 12, 2025 03:46:57
Ranchi, Jharkhand
झारखंड के लाखों छात्रों को अब तक स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है, जिसके कारण छात्र परेशान और चिंतित हैं。 कई छात्रों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि वे अपनी फीस कैसे जमा करेंगे और आगे की पढ़ाई कैसे जारी रखेंगे。 इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो (JLKM) ने आज महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात की。 देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे घाटशिला उपचुनाव की व्यस्तता में थे, इस कारण छात्रों के लगातार आ रहे कॉल और मैसेज पर तुरंत ध्यान नहीं दे पाए। छात्र लगातार कह रहे थे कि उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है。 उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लगभग 65 लाख छात्र स्कॉलरशिप न मिलने की वजह से मानसिक रूप से परेशान हैं。 जो छात्र इंजीनियर, डॉक्टर या शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, वे अब निराश और तनावग्रस्त हैं。 महतो ने सवाल उठाया कि अगर 65 लाख छात्र नहीं पढ़ पाएंगे तो राज्य आगे कैसे बढ़ेगा? जब समाज शिक्षित नहीं होगा, तो एक बेहतर समाज कैसे बनेगा? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी योजनाओं का प्रचार तो कर रही है, जैसे “मैया सम्मान योजना”, लेकिन ऐसी योजनाओं से शिक्षित समाज नहीं बन सकता。 उन्होंने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि पिछले तीन सत्रों से स्कॉलरशिप जारी नहीं हुई है, जबकि विभागीय अधिकारियों, पदाधिकारियों और मंत्री तक इस मुद्दे को कई बार उठाया जा चुका है。 महतो ने कहा कि अब छात्रों के पास आखिरी उम्मीद महामहिम राज्यपाल महोदय ही हैं। उन्होंने उनसे निवेदन किया है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए。 यदि अब भी स्कॉलरशिप जारी नहीं की गई, तो झारखंड के छात्र एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAlok Kumar
Nov 12, 2025 05:35:01
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग - लूट,चोरी के बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ कानपुर देहात भोगनीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इस एनकाउंटर में जहाँ दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवीपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान भी घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बरौर रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगे। पीछा करते हुए जैसे ही पुलिस टीम भज्जापुर रोड पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और دونوں को मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल बदमाशों और चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान को तत्काल पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ सभी का इलाज जारी है। पकड़े गए तीनो बदमाश वही हैं जिन्होंने 10 नवंबर की रात देवीपुर में शादी समारोह से लौट रही महिला से चैन छीनी थी। यही गिरोह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का बैग लूटकर फरार हुआ था। इनके खिलाफ रनिया क्षेत्र में भी कई लूट के मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस और एक काली मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। घायल चौकी इंचार्ज की हालत स्थिर बताई जा रही है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 12, 2025 05:34:39
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा अभियान लगातार जारी है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किया गया बदमाश गोकशी के मामले में वांछित था। फिलहाल पुलिस दूसरे फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोकशी के एक मामले में वांछित बदमाश मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता अपने एक साथी के साथ तुलापुर गांव के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में बदमाश मुजीबुर्रहमान को पैर में गोली लगी है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए बदमाश ने बताया कि वह अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ गोकशी का काम करता है। और इसी काम से मोटा पैसा कमाता है। फिलहाल पुलिस मौके से फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 12, 2025 05:34:26
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में दिल्ली में धमाके पर फूटा लोगों का आक्रोश, दोषियों की फांसी की मांग。 फिरोजाबाद- जिले में दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट, 24 घंटे चला सघन चेकिंग अभियान。 फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत टूर पर जा रही स्कूली बच्चों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन बच्चे घायल。 फिरोजाबाद -- जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हैवतपुर कर्खा में घर में हुए विस्फोट के बाद, पुलिस ने मृतक के बेटे और भाई को भेजा जेल。 फिरोजाबाद -- जिले के एआरटीओ कार्यालय में बाहरी व्यक्ति संभाले हुए सरकारी कमान。 फिरोजाबाद -- जिले में साप्ताहिक बाजार से व्यवस्था बेपटरी, जाम में फंसे बच्चे。 फिरोजाबाद-- जिले में 41 हजार बच्चों पर बीमारी का खतरा, 35 हजार को ही मिला सुरक्षा कवच。 फिरोजाबाद- जिले के प्रमुख कांच इकाई मेसर्स की हाईकोर्ट ने ग्रेच्युटी भुगतान की याचिका की खारिज。 फिरोजाबाद - जिले में मेटा से मिला अलर्ट, आत्महत्या कर रहे फाइनेंसकर्मी को पुलिस ने बचाया。
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 12, 2025 05:34:13
Noida, Uttar Pradesh:शाहीन का प्लान शोबा ए दावत हुआ डिकोड जमात उल-मोमिनात की भारत मे चीफ कमांडर है शाहीन आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर करती है जमात उल-मोमिनात का नेतृत्व जमात उल-मोमिनात में शामिल कराने के लिए शाहीन को मिली थी जिम्मेदारी शाहीन उन्ही लड़कियों को टारगेट पर रखी हुई थी जिनमे कट्टरपंथी सोच पहले से हो महिला आतंकियों के लिए “दौरा ए तस्किया” नाम की शुरुआती ट्रेनिंग देने का जिम्मा भी दिया गया था शाहीन को शोबा ए दावत की पूरी जिम्मेदारी शाहीन को दी गयी थी भारत मे इस ट्रेनिंग में नए महिला आतंकियों का ब्रेनवाश किया जाता है और उन्हें समझाया जाता है कि जन्नत में जाने के लिए भारत के खिलाफ़ जिहाद करना ज़रूरी है जैश की दौरा आयत उल निसाह की भी ट्रेनिंग ले चुकी है शाहीन मज़हब की किताबों में महिलाओं के लिए भी जिहाद करने के बारे में बताने के लिए शाहीन को ट्रेनिंग मिल चुकी है शाहीन का मकसद ज्यादा से ज्यादा मुंतज़िमा(टीम लीडर) बनाये जाने का था जिसके जरिये ज़्यादा महिलाओं को जैश ए मोहम्मद से जोड़ा जा सके जैश की महिला ब्रिगेड जमात उल मोमिनात से जोड़ने के लिए ऑनलाइन क्लास की भी शाहीन की तैयारी थी इस ब्रिगेड में उन भारत की महिलाओं को भी शामिल करना था जिनके घर से पहले ही आतंकी गतिविधियों में पुरुष गिरफ्तार हो चुके हैं और महिलाओं को लगता है कि उनको जानबूझकर भारतीय हुकूमत ने फंसाया है आतंकी मसूद अजहर की जैश की महिला आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान उसकी किताब भी देने का प्लान था शाहीन का आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी टारगेट पर रखने का काम करती थी शाहीन महिला सुसाइड बॉम्बर बनाने की भी प्लानिंग थी शाहीन की ट्रेनिंग के जरिये मसूद के भाई तल्हा अल-सैफ के सीधे संपर्क में रही है शाहीन अपने बीच के तमाम डॉक्टर और नर्स को भी इस पूरे ट्रेनिंग से जोड़ने की तैयारी थी शाहीन की
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 12, 2025 05:33:56
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा लोक परिवहन बस के परिचालक की ईमानदारी यात्री के दो लाख पैंतीस हजार लौटाए परिचालक ने पीड़ित खोँचपुरी निवासी रेवडमल धोबी बस में भूल गया था बैग कुछ देर बाद याद आने पर तलाश की बस की लेकिन तब बस हो चुकी थी जयपुर के लिए रवाना महवा में बसों के मैनेजमेंट के देखने वाले कमल मीणा से किया संपर्क तो कमल ने लगाया बस का पता ओर चालक से साधा संपर्क चालक ने परिचालक को बैग देखने के लिए कहा तो बस में रखा मिला रुपयों से भरा बैग जयपुर से डीग जाते समय पीड़ित को लौटाया बैग पीड़ित ने चालक ,परिचालक ओर कमल का साफ़ा पहनाकर किया सम्मान आधुनिकता की चकाचौंध और इस आर्थिक युग में आज भी ईमानदारी जिंदा है और इस ईमानदारी का परिचय दिया एक लोक परिवहन बस के परिचालक ने जहां पीड़ित यात्री बस में 2,35,000 रुपए से भरा बैग भूल गया तो परिचालक ने पीड़ित को रुपए से भरा बैग वापस लौटाया तो पीड़ित की आंखें खुशी से छलक उठी दरअसल महवा के खोचपुरी गाँव निवासी रेवडमल धोबी लोक परिवहन बस से मंगलवार को डीग से महवा आया था और महवा में बस से उतरते समय रुपए से भरा बैग बस में ही भूल गया पीड़ित को पीड़ित को जब बैग की याद आई तो बस को इधर-उधर देखा लेकिन बस तब तक जयपुर के लिए रवाना हो चुकी थी पीड़ित यात्री के बैग को बस में भूलने का पता चालक और परिचालक को भी नहीं था महवा में बसों के मैनेजमेंट को देखने वाले कमल मीणा से पीड़ित ने संपर्क किया तो कमल ने बस का पता लगाकर बस चालक से संपर्क सादा और यात्री रुपए से भरे बैग की बात चालक को बताई तो चालक ने बस के परिचालक से बस में बैग तलाशने के लिए कहा तो बैग बस में मिल गया आज लोक परिवहन बस के चालक और परिचालक ने महवा पहुंचकर पीड़ित रेवडमल को उसके 2,35,000 रुपए लौटा कर ईमानदारी का बड़ा परिचय दिया तो पीड़ित ने बस के चालक,परिचालक और बसों का मैनेजमेंट देखने वाले कमल मीणा का साफा पहनाकर सम्मान किया यह उन लोगों के लिए नजीर है जो रुपयों के खातिर सब कुछ भूल बैठते हैं
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 12, 2025 05:33:30
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में प्याज किसानों की बदहाली: तीन रुपए किलो भाव से किसान बेहाल, खेतों में जोत रहे फसल किसानों पर टूटा आर्थिक संकट अलवर जिले में इन दिनों प्याज किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मंडियों में प्याज के दाम तीन से दस रुपए किलो तक गिर गए हैं, ताकि किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कभी ‘कर्ज मुक्ति की फसल’ कही जाने वाली प्याज अब किसानों को कर्जदार बना रही है। अनुमान है कि जिले में करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान किसानों को हो चुका है। मंडी में भाव गिरे, किसान नहीं ला रहे प्याज अलवर मंडी के व्यापारियों के अनुसार रोजाना 20 से 25 हजार कट्टे प्याज की आवक हो रही है, लेकिन भाव इतने कम हैं कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे। अधिकांश प्याज तीन से सात रुपए किलो बिक रही है। व्यापारी पप्पू भाई का कहना है कि प्याज में नमी के कारण इसे लंबे समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता, इसलिए किसान मजबूर होकर रोज ही प्याज बेच रहे हैं। निर्यात ठप, बाहरी बाजारों में नहीं जा रही अलवर की प्याज पहले अलवर की प्याज भारत के 16 राज्यों और नेपाल, भूटान, बांग्लादेश जैसे देशों में निर्यात होती थी, लेकिन इस बार निर्यात लगभग बंद है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को प्याज नहीं भेजे जाने से बड़े व्यापारियों को भी घाटा उठाना पड़ रहा है। व्यापारी बताते हैं कि भारत के विदेशी संबंधों और निर्यात नीति की सीमाओं के चलते प्याज का निर्यात रुक गया है। फसल में रोग और घटा उत्पादन रामगढ़ नाड़का के किसान नवाब खान ने बताया कि प्याज में इस बार रोग लगने से उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। जहां पहले एक बीघा में सौ कट्टे प्याज निकलती थी, अब केवल 20-25 कट्टे ही हो रहे हैं। प्याज की क्वालिटी कमजोर होने से बाजार में इसके दाम और नीचे चले गए हैं। किसानों की आवाज: सरकार से मदद की मांग किसान मुबारिक खान और अमीलाल ने कहा कि सरकार को तत्काल राहत पैकेज देना चाहिए। तीन से चार बीघा प्याज बोने के बावजूद किसान मजदूरी तक नहीं दे पा रहे। मजदूरों का भुगतान रुका है और कई किसानों ने फसल को सड़कों पर फेंक दिया। किसानों का कहना है कि कम से कम 30-35 रुपए किलो भाव मिलना चाहिए ताकि लागत पूरी हो सके। अलवर के प्याज किसानों की यह हालत राज्य में कृषि संकट की गंभीर तस्वीर पेश करती है। गिरते दाम, निर्यात पर रोक और फसल की खराबी ने किसान की उम्मीदों को तोड़ दिया है। अब उनकी नजर सरकार की किसी राहत नीति पर टिकी है, जो इस आर्थिक झटके से उन्हें उबार सके。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 12, 2025 05:33:18
Noida, Uttar Pradesh:पंचकूला में हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह का दिल्ली ब्लास्ट पर बयान। दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा में पुलिस अभी भी हाई अलर्ट पर। डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि पुलिस जितने भी हाई डॉट्स , पार्किंग प्लेसस या अबेन्डेन्ट व्हीकल्स इत्यादि हैं वहां लगातार तलाशी अभियान में जुटी है। डीजीपी ने दुर्घटना को दुभगयपूर्ण बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उनको जांच एजंसियां पाताल से भी ढूंढ निकलेंगी। हलांकि हरियाणा के फरीदाबाद में विस्फोटक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़े जाने के सवाल के जवाब में उंन्होने फरीदाबाद पुलिस कमीश्नर द्वारा दी गई जानकारी का हवाला ही दिया। डीजीपी ओ पी सिंह पंचकूला पुलिस द्वारा आयोजित एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए थे जिमसें पुलिस युवा और विद्यार्थियों में अपराध के प्रति जागरूकता लाने के लिए सकूलों के हेड बॉयज या हैड गर्ल्स के जरिये पहुंचने की कोशिश में है। पंचकूला में आयोजित "एक शाम GenAlpha के नाम" कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम डायल 112 परिसर में आयोजित किया गया। डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि उन्हें इस नई पहल के बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। डीजीपी ओपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कल की घटना हुई बहुत दुखद घटना थी। जिन लोगों कि मृत्यु हुई है भगवान उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें - डीजीपी हमारे सभी जवान रात भर से अलर्ट पर है - डीजीपी हरियाणा प्रदेश कि पुलिस अलर्ट पर है। डीजीपी ओपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए और स्क्रीन पर अनावश्यक समय व्यतीत करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों के हेड बॉयज़ और हेड गर्ल्स की क्षमताओं को सही दिशा में उपयोग करना है। हरियाणा पुलिस चाहती है कि नई पीढ़ी, जिसे “जेन अल्फ़ा” कहा जा रहा है, अपनी सोच, ऊर्जा और रचनात्मकता का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करे। पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि इन युवा प्रतिनिधियों को समस्या समाधानकर्ता के रूप में तैयार किया जाए ताकि वे अपने साथियों को भी जागरूक कर सकें और स्कूलों को सुरक्षित, नशामुक्त और अनुशासित वातावरण प्रदान करने में योगदान दें।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 12, 2025 05:32:46
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ अहले सुबह-सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि लोगों का कहना है कि युवक की निर्मल तरीके से हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है। यह पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक के पास की है। हालांकि घटनास्थल पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में लोगों ने बताया है कि आज सुबह देवना चौक के पास एक पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात युवक का शव लोगों ने देखा। देखते ही देखते लोगों की काफी घटनास्थल पर भीड़ लग गई। हालांकि इस घटना की सूचना रिफाइनरी थाना पुलिस को लगी। सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि लोगों का कहना है कि किसी अपराधी ने इस युवक को निर्वाण तरीके से हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 12, 2025 05:32:34
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एग्जिट पोल के रुझान पर कहा कि जनता की जो आवाज है और NDA सरकार के लिए जो लहर है वही एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. मुझे लग रहा है कि उससे भी ज्यादा एनडीए के पक्ष में सीट आएंगी. दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सीटे लेकर एनडीए सरकार बनाएगी. बिहार में प्रधानमंत्री के नाम और काम का असर है और बिहार के मुख्यमंत्री के सुशासन की लहर है और युवा कल्याण महिला कल्याण गरीब कल्याण के लिए जो काम किया गया है वह चुनाव में मतदान के रूप में देखा जा रहा है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ बनेगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि दिल उनका मान रहा है लेकिन वह नहीं मान रहे हैं. अब एक-दो दिन की बात है मान जाएंगे जनता उनको समझा दिया है समझ गए हैं उनका सुपरा साफ होने वाला है.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 12, 2025 05:32:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर अनूपगढ़ के वेयरहाउस के पास दिनदहाड़े चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 7-8 बदमाशों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में अनूपगढ़ के गांव सलेमपुरा निवासी कुलविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई कालूराम मीणा ने आज बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे की है। उन्होंने बताया कि अभी तक हमला करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। एएसआई कालू राम मीणा ने बताया कि घायल युवक कुलविंद्र सिंह के दोस्त जगमीत सिंह पुत्र कौर सिंह निवासी गांव 22 ए ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जगਮीत सिंह अपने दोस्त कुलविंद्र सिंह के साथ अनूपगढ़ के वेयरहाउस के पास खड़ा था। उस दौरान चार मोटरसाइकिलों पर 7-8 युवक सवार होकर आए और उनके हाथों में लोहे की रॉड भी थी। हमलावरों ने उनके पास आते ही कुलविंद्र सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जगमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उसने हमलावरों से कुलविंद्र सिंह को छुड़वाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसकी भी लोहे की रॉड से पिटाई कर दी जिससे उसके पैर में चोट आई है。 जगमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि जब कुलविंद्र सिंह बेसुध होकर सड़क पर गिर गया तो हमलावर उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। जगमीत सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से कुलविंद्र सिंह को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया मगर उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। एएसआई कालू राम मीणा ने बताया कि अभी तक घटना के वास्तिवक कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 12, 2025 05:31:56
Kota, Rajasthan:अनंतपुरा सर्विस स्टेशन पर ट्रक के टायर में घुसा कोबरा सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, स्नेक केचर ने किया रेस्कयू, शहर के अनंतपुर स्थित एक सर्विस स्टेशन पर सर्विस के लिए आए ट्रक के टायर के भीतर कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया. सर्विस कर रहे मैकेनिक ट्रक को छोड़कर दूर आ गए. घटना की जानकारी स्नेक कैचर को देने पर उसका रेस्क्यू किया गया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि अनंतपुर में स्थित वर्कशॉप में एक ट्रक सर्विस के लिए आया था ट्रक के एक टायर में ब्लैक कोबरा सांप घुस गया. सर्विस कर रहे हैं मैकेनिक ने इस साँप को देखा तो वह डर कर दूर भाग गया. जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचकर इस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया. लाडपुरा रेंजर भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर उसे जंगल में रिलीज किया गया तब जाकर वर्कशॉप के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top