Back
किसानों ने सिरसा में बीमा-मुआवजे और खाद लूट के विरोध में प्रदर्शन किया
VKVIJAY KUMAR
Dec 02, 2025 11:48:32
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सरकार द्वारा किसान-मजदूरों के साथ किये वादों को पूरा न करने, सरकार द्वारा मानी हुई मांगों को जल्द लागू करने व उनके साथ हो रही लूट व धोखाधड़ी के विरोध में जिलेभर के किसानों ने बीकेई के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने की। इससे पहले सभी किसान बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध भी जताया गया।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहीदी दिवस को समर्पित 9 दिसंबर को चोरमार साहिब गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 12 दिसंबर को जींद में हरियाणा किसान मजदूर मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के किसान एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
वोल 2 लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि खरीफ -2023 में सिरसा जिले के कई किसानों का बीमा प्रीमियम 10 से 12 महीनों बाद वापिस आ गया था, जिसके लिए पहले भी किसानों ने अपील की थी कि वह बीमा प्रीमियम किसानों से दोबारा लेकर उन्हें बीमा क्लेम जारी किया जाये। खरीफ -2024 में सिरसा जिले के 25 गांवों पर कंपनी द्वारा आपति लगाकर उनका बीमा क्लेम रोक दिया गया था। जिसे मीटिंग में रखा जाना था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक मीटिंग नहीं हुई है। खेत को इकाई मानकर ही उसके नुक्सान का आंकलन किया जाये। खरीफ -2025 में भारी बरसात, जलभराव व बाढ़ से सिरसा जिले में बहुत भारी नुक्सान हुआ था। जिन किसानों की केसीसी है। उन किसानों का खरीफ व रबी सीजन का बीमा प्रीमियम बैंकों द्वारा 31 जुलाई व 31 दिसम्बर को बिना उनकी मर्जी से उनके खातों से काट लिया जाता है। प्रार्थना है कि जब तक किसान फसल बीमा न करवाने चाहे तब कि उसके बैंक खाते से उसकी बीमा प्रीमियम राशि ना काटी जाये ना ही उससे बीमा प्रीमियम रोकने के लिए बार-बार लिखित में लिया जाये ।
वोल 3 औलख ने बताया कि खरीफ -2020 में सिरसा जिले में सफेद मच्छर से नरमें की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसका लम्बे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने डबवाली, कालांवाली, गोरीवाला व सिरसा 4 तहसीलों का 65 करोड़ के लगभग मुआवजा जारी किया था। पहले 2023 में यह फण्ड तहसीलों में भेजा गया जो राजस्व विभाग ने किसानों के खातों में जारी न करने की वजह से 31 मार्च 2024 को वापिस हो गया। उसके बाद दूसरी बार यह राशि तहसीलों को जारी की गई दूसरी बार भी तहसील अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पूरी राशि किसानों को जारी नहीं की गई। खरीफ -2025 में भारी बरसात जलभराव व बाढ से सिरसा जिले किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। हिसार घग्घर ड्रेन व घग्घर नदी के पानी के उफान से फसलों के साथ-साथ किसानों के टयूब्वैल/बोर, सोलर पलेटेंए खेतों में बनी हुई ढाणियों में बने मकान पानी की चपेट में आने से बर्बाद हो गये थे। मुख्यमंत्री जी आपने ऐलान किया था कि दीपावली से पहले पहले खरीफ -2025 की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा जारी कर दिया जायेगा, लेकिन हरियाणा के किसानों को आजतक उपरोक्त मुआवजा ना दिया गया है। सिरसा जिले में नहरों में पानी की सप्लाई शैड्यूल के हिसाब से नहीं की जा रही है। बार-बार बिना किसी सूचना के नहरें बन्द कर दी जाती है। रबी सीजन की बिजाई के समय किसानों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन विभाग द्वारा मुरम्मत के नाम नहरों की बन्दी कर दी गई है। जिस कारण कई किसान फसल बिजाई से भी वंचित है। सिरसा जिले के कई गांवों में पीने का पानी भी खत्म हो गया है। लोग पीने के पानी मोल लेने को मजबूर है। घग्घर नदी की खुदाई व बांधों की मजबूती न होने के कारण हर बार घग्घर नदी के साथ लगते इलाके को बाढ़ की चपेट से भारी नुक्सान होता है। हिसार घग्घर ड्रेन पर ओटू हैड के नजदीक साईफन बनाया गया था, जोकि कामयाब नहीं हुआ है। ओटू हैड पर एनजीसी नहर पर खरीफ सीजन में फल्डी पानी की सप्लाई बाधित न हो, उसके लिए एनजीसी नहर पर साइफन का निर्माण किया जाये।
वोल 4 परमल धान की खरीद में हरियाणा में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें सिरसा जिला भी शामिल है। कालांवाली की फग्गू अनाज मण्डी में नमी के नाम पर किसानों से 10 से 20 किलो. प्रति क्विंटल काट ली गई है। प्राईवेट शैलर मालिकों ने अपने कंडों व मशीन से धान की नमी की जांच करके किसानों का धान लूटा है। क्योंकि जब जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों की शिकायत की तो पाया गया कि सरकारी मशीन से धान की नमी 21.3 आई व शैलर वाली मशीन पर नमी 28.7 दर्शाई गई। इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर किसानों के साथ हुई लूट की भरपाई करवाई जाये। हरियाणा सरकार द्वारा बाजरे पर चलाई गई भावअंतर योजना में भी किसानों को लूटा गया है। किसान से 1700 से 2000 रूपये प्रति क्विंटल तक खरीद की गई है। जबकि एमएसपी 2775 रुपए निर्धारित की गई है। नरमा वाले किसानों के साथ भी सरकार ने भद्दा मजाक किया है। जबकि किसानों का 70 प्रतिशत नरमा प्राईवेट मिल मालिकों ने ओने-पौने दामों पर खरीद लिया था तब सीसीआई ने अपनी खरीद शुरू की। सीसीआई कॉटन फैक्ट्ररियों व बड़े व्यापारियों के साथ मिलकर नरमा खरीद में बड़ा घोटाला कर रही है।
वोल 5 यूरिया व डीएपी खाद की सप्लाई समय पर सुनिश्चित की जाये, ताकि किसानों के साथ खाद में हो रही लूटए कालाबजारी व टेंगिंग से किसानों को बचाया जा सके। को.ओ. सोसायटी, इफको सैंटरों व प्राईवेट दुकानों पर सरेआम किसानों को खाद के साथ अनावश्यक प्रोडेक्ट दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा इसके खिलाफ बार-बार ब्यान तो दिये जा रहे हैं, परन्तु धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। बीटी कॉटन वाले किसान लम्बे समय से नरमे की फसल न होने की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। वर्ष 2006 के बाद बीटी कॉटन में कोई सुधार नहीं किया गया है। आपसे अपील है कि उत्तम क्वाटिली के बीज किसानों को उपलब्ध करवाये जाये।
बाइट लखविंद्र सिंह औलख , प्रदेश अध्यक्ष , भारतीय किसान एकता।
बाइट गुरप्रीत सिंह किसान।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavi sharma
FollowDec 02, 2025 11:52:260
Report
MKMohammed Khan
FollowDec 02, 2025 11:52:130
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 02, 2025 11:51:580
Report
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowDec 02, 2025 11:51:460
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowDec 02, 2025 11:51:350
Report
MKMohammed Khan
FollowDec 02, 2025 11:51:040
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowDec 02, 2025 11:50:520
Report
HBHemang Barua
FollowDec 02, 2025 11:50:070
Report
VRVikash Raut
FollowDec 02, 2025 11:49:540
Report
HBHemang Barua
FollowDec 02, 2025 11:49:380
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowDec 02, 2025 11:49:260
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowDec 02, 2025 11:49:100
Report
MGMohd Gufran
FollowDec 02, 2025 11:48:540
Report