Back
नूंह मामले में पाकिस्तानी जासूस अभियान: रिजवान ने 41 लाख कैश कबूला; गिरफ्तारी बढ़ी
AMANIL MOHANIA
Dec 02, 2025 04:33:23
Nalhar, Haryana
नूंह में पाकिस्तानी जासूस का बड़ा खुलासा
हिरासत में लिए गए साथी एडवोकेट को छोड़ा,रिजवान ने 41 लाख कैश कबूला
7 बार पैसे लेने गया था अमृतसर, भारी रकम से पंजाब नेशनल बैंक के खाते की हुई लिमिट क्रॉस
आरोपी रिजवान ने सोहना में खुलवाय़ा था दूसरा खाता, करोड़ों की रिकवरी होनी बाकी
नूंह जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रिजवान ने जांच एजेंसियां के सामने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में रिजवान के साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी हिरासत में लिया गया था,जिसे अब पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि सबसे पहले उसकी मुलाकात रिजवान से वर्ष 2022 में इंटर्नशिप के दौरान सोहना कोर्ट में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। वह नूंह कोर्ट में प्रेक्टिस करने लगे तो वही रिजवान गुरुग्राम की कोर्ट में प्रैक्टिस करता था। एडवोकेट मुशर्रफ ने बताया कि रिजवान से उनका मुकदमे से संबंधित लेनदेन भी होता रहता था। कई बार वह एक साथ घूमने के लिए भी गए है। 24 नवंबर को जब रिजवान को NIA और IB द्वारा गिरफ्तार किया गया था उससे पहले उनकी फोन पर बाते हुई थी। लेकिन उसी रात उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मुशर्रफ ने बताया कि जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए घर पहुंची तो गाड़ी में रिजवान भी बैठा हुआ था। गाड़ी में बैठने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर रिजवान और उन्हें क्यों पकड़ा गया है। तावडू पुलिस हिरासत में जब रिजवान से पूछा गया तो उसने बताया कि मामला खुल गया है। मुशर्रफ ने पूछा कि कौन सा मामला खुल गया तो उसने पूरी कहानी बता दी। मुशर्रफ उर्फ परवेज ने जब रिजवान से यह पूछा कि मुझे क्यों पकड़वाया है ,तो उसने कहा कि जांच एजेंसियों के पास पूरा इनपुट था।
एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि जांच एजेंसियां उसे और रिजवान को लेकर अमृतसर पहुंची थी। जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। इसके साथ ही टीम उन्हें दिल्ली लेकर पहुंची वहां भी पूछताछ की गई। मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि उनसे केवल यह पूछा गया था की रिजवान के साथ कब से है, इस मामले के बारे में जानकारी है या नहीं और कहां-कहां रिजवान का नेटवर्क है। इसके साथ ही फोन की गहना से जांच की गई। क्योंकि रिजवान उसके पास आए दिन केस के सिलसिले में पैसे डालता रहता था। लेकिन जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला और उन्हें 28 नवंबर को क्लीन चैट देकर छोड़ दिया गया।
मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि जुलाई के महीने में एडवोकेट रिजवान उसे घुमाने के लिए अमृतसर बाघा बॉर्डर ले गया था। जहां मुशर्रफ उर्फ परवेज अपनी गाड़ी लेकर गया था। परवेज ने बताया कि बाद में रिजवान उसे अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर ले गया। गोल्डन टेंपल पर रिजवान गाड़ी से उतर गया और कुछ दूरी पर स्कूटी से आए तो लोगों अपने हाथ में लिया हुआ बैग थमा दिया। हालांकि परवेज ने उन लोगों को पहचानने से इनकार किया है। जब वह घर वापिस आ रहे थे तो अमृतसर में ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें अपनी गाड़ी को वहीं पर खड़ा करना पड़ा। दोनों ट्रेन से वापिस घर पहुंचे。
परवेज ने बताया कि वह 1 अगस्त को फिर से रिजवान के साथ गाड़ी लेने के लिए अमृतसर पहुंचा। इस बार रिजवान अपनी गाड़ी लेकर गया था। शाम को अमृतसर पहुंचकर उन्होंने कमरा लिया। लेकिन रिजवान परवेज को कमरे में छोड़कर रात को ही कहीं निकल गया। इस बार रिजवान अपने साथी परवेज से कह कर गया था कि वह पैसे लेकर आ रहा है। आधी रात को जिस समय रिजवान कमरे पर पहुंचा उस समय परवेज सोया हुआ था। जिसके बाद वह सुबह अमृतसर से गाड़ी लेके निकल लिए।
परवेज ने बताया कि उनके सामने रिजवान से हुई पूछताछ के दौरान यह सामने आया था कि रिजवान अमृतसर पांच बार पैसे लेने के लिए गया था। जिसमें तीन बार 7 –7 लाख रुपए और 2 बार 10–10 लाख रूपये लेकर आया था। ये पैसे स्कॉर्पियो गाड़ी और स्कोडा गाड़ी में कुछ लोग लेकर आए थे। इस तरह से कुल 41 लाख रुपए कैश रिजवान ने कबूला है। जिसे उसने अजय अरोड़ा के पास पहुंचाया था। जिले बदले रिजवान को मोटा कमीशन मिलता था।
रिजवान के दो बैंक खाते है। एक पंजाब नेशनल बैंक का खाता तावडू में है तो वही दूसरा सोहना की IndusInd Bank में है। पंजाब नेशनल बैंक की लिमिट क्रॉस होना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तानी हैंडलर से करोड़ों रुपये की हवाला राशि उसके खाते में आई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पंजाब में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया गया। हालांकि परवेज को यह जानकारी नहीं है कि उसके खातों में कितनी राशि आई है। परवेज ने इतना खुलासा जरूर कर दिया है कि लिमिट क्रॉस की वजह से उसने दूसरी ब्रांच में खाता खुलवाया था। इसके साथ ही जांच एजेंसियां को उसके लेपटॉप और फोन से संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिली है।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए जासूसी प्रकरण की जांच कर रही नूंह एसआईटी ने पंजाब के अमृतसर से तीन आरोपियों संदीप सिंह उर्फ गगन, अमनदीप सिंह, जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर हवाला के जरिए रिजवान तक पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की राशि पहुंचाने और पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप है। इस मामले को लेकर लगातार नूंह पुलिस की कई टीमें पंजाब में दबिश दे रही है। अब कुल पांच गिरफ्तारियां हुई है। इस पूरे मामले की तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान लीड कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Panigaon Khader, Mathura, Uttar Pradesh:खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ऐसे तीन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जो नकली कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर ब्रांडेड कंपनियों के असली रैपर लगाकर बेच रहे थे।टीम ने 173 पेटी सीज करके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।साथ ही तीनों फर्मों के खिलाफ हाईवे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
0
Report
Panigaon Khader, Mathura, Uttar Pradesh:राया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो चोरों को माल सहित किया गिरफ्तार
चोरों के कब्जे से 07 टीबी बैग(डाक प्रपत्र रखे जाने वाला) एवं बाइक हुई बरामद
पकड़े गए दोनों चोर भूपेंद्र और रामू निवासी हाथरस बताए गए
मुखबिर की सूचना पर थाना राया पुलिस ने बरेली मथुरा हाइवे के नीचे सर्विस रोड से किया गिरफ्तार
82
Report
ARAmit Raj
FollowDec 02, 2025 04:38:2036
Report
ARAmit Raj
FollowDec 02, 2025 04:38:1270
Report
RGRupesh Gupta
FollowDec 02, 2025 04:37:38Raipur, Chhattisgarh:प्रदेश में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना की हुई शुरुआत
27
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 02, 2025 04:37:3397
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowDec 02, 2025 04:37:1520
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowDec 02, 2025 04:37:0699
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 02, 2025 04:36:5046
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowDec 02, 2025 04:36:3742
Report
AMAjay Mehta
FollowDec 02, 2025 04:36:1895
Report
AKAshwani Kumar
FollowDec 02, 2025 04:35:4630
Report
GSGajendra Sinha
FollowDec 02, 2025 04:35:2236
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowDec 02, 2025 04:35:0491
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowDec 02, 2025 04:34:4575
Report