Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

नूंह मामले में पाकिस्तानी जासूस अभियान: रिजवान ने 41 लाख कैश कबूला; गिरफ्तारी बढ़ी

AMANIL MOHANIA
Dec 02, 2025 04:33:23
Nalhar, Haryana
नूंह में पाकिस्तानी जासूस का बड़ा खुलासा हिरासत में लिए गए साथी एडवोकेट को छोड़ा,रिजवान ने 41 लाख कैश कबूला 7 बार पैसे लेने गया था अमृतसर, भारी रकम से पंजाब नेशनल बैंक के खाते की हुई लिमिट क्रॉस आरोपी रिजवान ने सोहना में खुलवाय़ा था दूसरा खाता, करोड़ों की रिकवरी होनी बाकी नूंह जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रिजवान ने जांच एजेंसियां के सामने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में रिजवान के साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी हिरासत में लिया गया था,जिसे अब पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि सबसे पहले उसकी मुलाकात रिजवान से वर्ष 2022 में इंटर्नशिप के दौरान सोहना कोर्ट में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। वह नूंह कोर्ट में प्रेक्टिस करने लगे तो वही रिजवान गुरुग्राम की कोर्ट में प्रैक्टिस करता था। एडवोकेट मुशर्रफ ने बताया कि रिजवान से उनका मुकदमे से संबंधित लेनदेन भी होता रहता था। कई बार वह एक साथ घूमने के लिए भी गए है। 24 नवंबर को जब रिजवान को NIA और IB द्वारा गिरफ्तार किया गया था उससे पहले उनकी फोन पर बाते हुई थी। लेकिन उसी रात उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुशर्रफ ने बताया कि जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए घर पहुंची तो गाड़ी में रिजवान भी बैठा हुआ था। गाड़ी में बैठने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर रिजवान और उन्हें क्यों पकड़ा गया है। तावडू पुलिस हिरासत में जब रिजवान से पूछा गया तो उसने बताया कि मामला खुल गया है। मुशर्रफ ने पूछा कि कौन सा मामला खुल गया तो उसने पूरी कहानी बता दी। मुशर्रफ उर्फ परवेज ने जब रिजवान से यह पूछा कि मुझे क्यों पकड़वाया है ,तो उसने कहा कि जांच एजेंसियों के पास पूरा इनपुट था। एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि जांच एजेंसियां उसे और रिजवान को लेकर अमृतसर पहुंची थी। जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। इसके साथ ही टीम उन्हें दिल्ली लेकर पहुंची वहां भी पूछताछ की गई। मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि उनसे केवल यह पूछा गया था की रिजवान के साथ कब से है, इस मामले के बारे में जानकारी है या नहीं और कहां-कहां रिजवान का नेटवर्क है। इसके साथ ही फोन की गहना से जांच की गई। क्योंकि रिजवान उसके पास आए दिन केस के सिलसिले में पैसे डालता रहता था। लेकिन जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला और उन्हें 28 नवंबर को क्लीन चैट देकर छोड़ दिया गया। मुशर्रफ उर्फ परवेज ने बताया कि जुलाई के महीने में एडवोकेट रिजवान उसे घुमाने के लिए अमृतसर बाघा बॉर्डर ले गया था। जहां मुशर्रफ उर्फ परवेज अपनी गाड़ी लेकर गया था। परवेज ने बताया कि बाद में रिजवान उसे अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर ले गया। गोल्डन टेंपल पर रिजवान गाड़ी से उतर गया और कुछ दूरी पर स्कूटी से आए तो लोगों अपने हाथ में लिया हुआ बैग थमा दिया। हालांकि परवेज ने उन लोगों को पहचानने से इनकार किया है। जब वह घर वापिस आ रहे थे तो अमृतसर में ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें अपनी गाड़ी को वहीं पर खड़ा करना पड़ा। दोनों ट्रेन से वापिस घर पहुंचे。 परवेज ने बताया कि वह 1 अगस्त को फिर से रिजवान के साथ गाड़ी लेने के लिए अमृतसर पहुंचा। इस बार रिजवान अपनी गाड़ी लेकर गया था। शाम को अमृतसर पहुंचकर उन्होंने कमरा लिया। लेकिन रिजवान परवेज को कमरे में छोड़कर रात को ही कहीं निकल गया। इस बार रिजवान अपने साथी परवेज से कह कर गया था कि वह पैसे लेकर आ रहा है। आधी रात को जिस समय रिजवान कमरे पर पहुंचा उस समय परवेज सोया हुआ था। जिसके बाद वह सुबह अमृतसर से गाड़ी लेके निकल लिए। परवेज ने बताया कि उनके सामने रिजवान से हुई पूछताछ के दौरान यह सामने आया था कि रिजवान अमृतसर पांच बार पैसे लेने के लिए गया था। जिसमें तीन बार 7 –7 लाख रुपए और 2 बार 10–10 लाख रूपये लेकर आया था। ये पैसे स्कॉर्पियो गाड़ी और स्कोडा गाड़ी में कुछ लोग लेकर आए थे। इस तरह से कुल 41 लाख रुपए कैश रिजवान ने कबूला है। जिसे उसने अजय अरोड़ा के पास पहुंचाया था। जिले बदले रिजवान को मोटा कमीशन मिलता था। रिजवान के दो बैंक खाते है। एक पंजाब नेशनल बैंक का खाता तावडू में है तो वही दूसरा सोहना की IndusInd Bank में है। पंजाब नेशनल बैंक की लिमिट क्रॉस होना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तानी हैंडलर से करोड़ों रुपये की हवाला राशि उसके खाते में आई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पंजाब में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया गया। हालांकि परवेज को यह जानकारी नहीं है कि उसके खातों में कितनी राशि आई है। परवेज ने इतना खुलासा जरूर कर दिया है कि लिमिट क्रॉस की वजह से उसने दूसरी ब्रांच में खाता खुलवाया था। इसके साथ ही जांच एजेंसियां को उसके लेपटॉप और फोन से संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिली है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए जासूसी प्रकरण की जांच कर रही नूंह एसआईटी ने पंजाब के अमृतसर से तीन आरोपियों संदीप सिंह उर्फ गगन, अमनदीप सिंह, जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर हवाला के जरिए रिजवान तक पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की राशि पहुंचाने और पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप है। इस मामले को लेकर लगातार नूंह पुलिस की कई टीमें पंजाब में दबिश दे रही है। अब कुल पांच गिरफ्तारियां हुई है। इस पूरे मामले की तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान लीड कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 02, 2025 04:37:33
97
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 02, 2025 04:37:06
Mathura, Uttar Pradesh:बरसाना: नशे में धुत बरातियों का तांडव, कार सवार युवकों को बेल्टों से पीटा मथुरा। बरसाना में बारात चढ़ाई के दौरान नशे में धुत बरातियों और कार सवार युवकों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। फरीदाबाद के लड़कपुर से आई बारात के कुछ युवकों ने सड़क पर आधे घंटे तक हंगामा किया और दो कार सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। गोवर्धन के मडौरा गांव निवासी शिवचरण के अनुसार, उनके भाई राम प्रसाद और अन्य परिजन राजस्थान से शादी समारोह से लौट रहे थे। कस्बा चौकी के पास जाटव मुहल्ला में बारात चढ़ रही थी, जहाँ कुछ युवक शराब की बोतलें लिए चल रहे थे। कार सवार राम प्रसाद ने रास्ता पाने के लिए हॉर्न बजाया। इससे गुस्साए शराबी युवकों ने कार के शीशे पर हाथ मारा और गाड़ी पर शराब की बोतल फेंक दी। कार रुकते ही बरसाना निवासी प्रदीप अपने 8-10 साथियों के साथ आया और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर, युवकों को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा गया और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पीड़ित राम प्रसाद, गजेंद्र और गोकुलेश को गंभीर चोटें आई हैं। शिवचरण का गंभीर आरोप है कि बरातियों ने उनके भाई राम प्रसाद की गले की सोने की चेन भी लूट ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी मदद के लिए बाहर नहीं आया। पीड़ितों की शिकायत पर बरसाना थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालाँकि, पुलिस ने पहले पाँच युवकों के खिलाफ सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की थी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
99
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 02, 2025 04:36:37
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में T20 मुकाबला खेला जाएगा जिसके को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। टिकट्स लॉन्चिंग भी कर दी गई जिसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर गई है सबसे सस्ता टिकट 999 रुपए से लेकर सबसे महंगा ₹25000 तक का है। जोमैटो एप के जरिए टिकट की बुकिंग होगी और होम डिलीवरी भी की जाएगी इसके अलावा शहर के अलग-अलग कोनों में ऑफलाइन टिकट के काउंटर भी बनाए जाएंगे लेकिन जैसे-जैसे समय करीब आएगा टिकट महंगे होते चले जाएंगे 50000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम के पूरे भरने की उम्मीद है ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अभी से उत्साहित है और बुकिंग शुरू कर दी है。
42
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 02, 2025 04:35:46
Bhagalpur, Bihar:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शहरों में अतिक्रमण पर पिला पंजा और प्रशासन का डंडा चलने लगा है। भागलपुर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। फिलहाल चेतावनी देकर हटवाया जा रहा है; जल्द ही बुलडोजर एक्शन भी यहां देखने को मिलेगा। ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बलों व नगर निगम के कर्मियों ने अतिक्रमण हटवाया। शहर के अलीगंज चौराहे से लेकर लोहिया पुल तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को आज चेतावनी देने के साथ-साथ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन आज लोगों से अपील की जा रही है कि वह अतिक्रमण मुक्त अभियान में सहयोग करें और सड़क किनारे अतिक्रमित जगह को छोड़ दें, नहीं तो उनसे फाइन वसूला जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण मुक्त प्रभारी के साथ-साथ द ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई है। ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि लगातार शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे थे, जिसे देखते हुए अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है, और पूरे शहर में यह अभियान चलाया जाएगा। अभी लोगों से अपील की जा रही है कि आगे अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वही अभियान को देखते हुए कई दुकानदार अपने से भी अपना दुकान हटाने में लग गए हैं。
30
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 02, 2025 04:35:22
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बीती रात रेलवे ओवरब्रिज के पास धान लदे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर पर सवार सभी किसान जयनगर के रहने वाले थे और ट्रैक्टर में धान लोड कर तिलैया से कोडरमा की ओर जा रहे थे, तभी एनएच 20 फोरलेन में रॉन्ग साइड से जा रहे ट्रैक्टर को सामने से आ रही टैंकर में टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गया और उसमें एक किसान की मौत हो गई। इस घटना के कारण तकरीबन डेढ़ घंटे तक फोरलेन पर परिचालन भी बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सड़क के बीच पलटी हुई ट्रैक्टर को किनारे कर सड़क यातायात को सामान्य बनाया गया।
36
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 02, 2025 04:35:04
Jasa, Bihar:भभुआ के भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी नहर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय पचरत्नी देवी की मौत हो गई, जबकि उनका 23 वर्षीय बेटा बबलु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका शाहपुर गांव निवासी राममूरत सिंह कुशवाहा की पत्नी थीं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बहनोई के श्राद्ध कर्म से लौटने के दौरान घटना हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वे पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायल मां-बेटे को सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने पचरत्नी देवी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलु का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और पिकअप वैन के बीच टक्कर हुई थी। बताया गया कि मां-बेटा अपने बहनोई के श्राद्धकर्म में शामिल होकर शाहपुर लौट रहे थे। रास्ते में बेतरी नहर के पास अचानक सामने आई पिकअप से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पचरत्नी देवी के तीन बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे। पुलिस ने पिकअप वैन की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
91
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 02, 2025 04:34:45
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल में यात्री बसों के संचालन में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बिना परमिट… बिना फिटनेस… और सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बसें चलाई जा रही थीं। यातायात विभाग की चेकिंग में ये गंभीर अनियमितताएँ पकड़ में आईं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। वीओ01-शहडोल जिले में रीवा रोड पर जब यातायात विभाग ने बसों की चेकिंग शुरू की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। दादू एंड संस की बस एमपी 17 पी 1248 फिटनेस में फेल मिली। बस का इमरजेंसी एग्जिट विंडो तक नहीं खुल रहा था, जिसे ड्राइवर पाना यानी स्पैनर से खोलने की कोशिश करता नजर आया। यह साफ तौर पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था। मौके पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 हजार रुपए का चालान बनाया गया। वीओ02-इसी दौरान एक और बड़ा मामला सामने आया—कैपिटल बस एमपी 18 पी 0206 का। इस बस को ब्यौहारी से प्रयागराज के लिए केवल एक दिन का विशेष परमिट दिया गया था, लेकिन यह बस नियमों को दरकिनार कर शहडोल बस स्टैंड से स्टेज कैरिज परमिट की तरह चलती हुई मिली। बस के अंदर शहडोल से गोहपारू, खानौधी और जयसिंहनगर तक जाने वाले यात्री बैठे पाए गए, जबकि इन मार्गों पर संचालन का कोई परमिट मौजूद नहीं था। बिना परमिट संचालन करते पाए जाने पर बस पर 10 हजार रुपए का चालान लगाया गया। वीओ03-इन दोनों मामलों पर कार्रवाई यातायात सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई। लगातार सामने आ रही ऐसी लापरवाहियों ने बस मालिकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वहीं परिवहन विभाग की निगरानी पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब और सख्त अभियान की जरूरत महसू?s किया जा रहा है। वीओ04-बिना फिटनेस, बिना परमिट और सुरक्षा मानकों की अनदेखी… यह सब मिलकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। सवाल यह है कि क्या परिवहन विभाग जिम्मेदारी तय करेगा… और क्या बस मालिक नियमों का पालन करने को मजबूर होंगे? फिलहाल कार्रवाई जारी है… लेकिन सिस्टम में सुधार की जरूरत और भी बड़ी है। बाइट 01-संजय जयसवाल (यातायात प्रभारी शहडोल)
75
comment0
Report
Advertisement
Back to top