Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134003

अनिल विज बोले—बिहार चुनाव ने जंगल राज खत्म कर विकास की राह दिखायी

AKAMAN KAPOOR
Nov 14, 2025 08:05:42
Ambala, Haryana
बिहार चुनावों के नतीजों को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है विज बोले कि बिहार के लोगों ने जंगल राज को खत्म कर दिया है, जो कट्टा राज था उसके कट्टो का मुंह मोड़ दिया है बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की विकास की नीति को स्वीकार किया है, अमित शאה जो आज के युग के चाणक्य है उनकी नीति ने काम किया है और नीतीश कुमार जिनकी स्वच्छ छवि है जिनके ऊपर कोई आरोप नहीं है लोगों ने उनको स्वीकार किया है यह चुनाव सारे हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ा पैगाम है दुनिया आज यही चाहती है दुनिया काम चाहती है और काम पर ही विश्वास करती है।
148
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 10:06:14
Bhagalpur, Bihar:एंकर- कहलगाँव विधानसभा में जदयू क्लीन स्वीप करते नजर आ रही है। यहाँ 17 राउंड की गिनती तक जदयू 24 हजार मतों से आगे है। सुभानंद मुकेश के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शुभानन्द मुकेश ने खुशी जाहिर की है । उन्होंने बताया पूरे बिहार में एनडीए ने जबरदस्त बढ़त बनाई है। हम कहलगांव भी जीत रहे हैं। बता दे की सुभानंद मुकेश कांग्रेस के दिवंगत पूर्व विधायक सदानंद सिंह के पुत्र हैं 2020 में सुभानंद मुकेश ने कहलगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ा था उसे वक्त बीजेपी के प्रत्याशी पवन कुमार यादव से हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में सुभानंद मुकेश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू में लाया और अपने वादे अनुसार नीतीश कुमार ने 2025 विधानसभा चुनाव में मुकेश को टिकट दिया। कहलगांव सीट पर महागठबंधन के कांग्रेस और राजद में मुकाबला था। दोनों के प्रत्याशी यहां मैदान में थे शुरूआती राउंड में राजद के रजनीश यादव आगे थे लेकिन धीरे धीरे सुभानंद मुकेश बढ़त बनाते चले गए गए। फिलहाल भागलपुर की बात कर ले तो यहाँ पर 7 सीटों में से 6 सीटों पर एनडीए जबरदस्त बढ़त बनाए हुए हैं जानकारी दे रहे हैं संवाददाता अश्वshini
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 14, 2025 10:05:49
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव में अभी तक 11वें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है, और अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन से लगातार ऐतिहासिक बढ़त बनाए हुए हैं। 11वें राउंड की समाप्ति पर जहाँ 22 हजार 95 वोट से बढ़त बनाये हुए हैं, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को अब तक कुल 59 हजार 150 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि इनके प्रतिद्वंदी बाबूलाल सोरेन को महज 37 हजार 95 वोट मिल पाए हैं। मतगणना के रुझान से जहाँ झामुमो खेमे में खुशी का माहौल है वहीँ उम्मीद से विपरीत परिणाम के रुझान से भाजपा खेमे में मायूशी छाई हुई है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 14, 2025 10:05:32
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव में 11वें राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है, और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन से बढ़त बनाए हुए हैं। 11वें राउंड की समाप्ति पर 22,095 वोट से बढ़त है; झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को अब तक 59,150 वोट मिले हैं जबकि बाबूलाल सोरेन को 37,095 वोट मिले हैं, तीसरे नंबर पर झारखण्ड लोकतांत्रिक मोर्चा के रामदास मुर्मू को 8,348 वोट मिले हैं। झामुमो प्रत्याशी के इस अप्रत्याशित बढ़त से बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती काफी उत्साहित हैं और इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिवंगत मंत्री_ramdas_soren के वक्तित्व और उनके कार्यों की जीत बता रहे हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 10:04:12
Churu, Rajasthan:शहरी नगरपालिका रतनगढ़ (राजस्थान) 01. नगरपालिका रतनगढ़ द्वारा शहरी सेवा शिविर के अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक पट्टे वितरीत किये गये। 02. शहर में विभिन्न वार्डों में विकास कार्य तथा सड़कें, नालियां, आदि का निर्माण कर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 03. नगरीय निकाय क्षेत्र रतनगढ़ की सर्वाधित पुरानी जल भराव संबंधित समस्या हेतु आरयूआईडीपी के माध्यम से जल निकासी योजना (डेम सिस्टम) का निर्माण करवाया गया है। जिससे काफी हद तक उक्त समस्या का निदान हुआ है। 04. शहर के मुख्य आगमन मार्गों पर स्वागत द्वार बनाये जाने का कार्य भी प्रकियाधीन है जिससे शहर की सुन्दरता में वृद्धि होगी। 05. संगम चौराहे सर्किल का सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया गया हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 10:03:57
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़ एवं आस-पास के क्षेत्र में गौ सेवा के पर्याय बबलू बजरंगी द्वारा विगत दस सालों में करीबन 25000 गो वंश का उपचार करवाया गया है। लंपी वायरस फैलने के दौरान 800 गो वंश को उपचार करके बचाने वाले बबलू बजरंगी ने लंपी वायरस से मृत गौ वंश को मिट्टी भी दी। कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान भामाशाहों के सहयोग से गौ माता को चारा खिलाने वाले बबलू बजरंगी ने इस मुसीबत के समय में अनेक पीड़ीतों को अस्पताल पंहूचाने का कार्य किया। क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए बबलू बजरंगी ने भामाशाहों के सहयोग से बजरंगी गौ चिकित्सालय का निर्माण करवाया है। जिसमें पीडि़त एवं घायल गौ वंश का नि:शुल्क एवं निस्वार्थ उपचार किया जाता है। सडक़ हादसों में घायल गौ वंश हो या नालों में फंसे हुए गौ वंश सूचना मात्र के साथ बबलू बजरंगी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहूच कर उनकी सहायता करने में जुट जाते हैं और जरूरतमंद गौ वंश की सहायता एवं राहत प्रदान करने के बाद ही चैन से बैठते हैं।
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Nov 14, 2025 10:02:27
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top