Back
नवसारी बिलिमोरा में बहू ने बच्चों की हत्या, रहस्यमय आवाज़ पर ससुर पर हमला
DPDhaval Parekh
Nov 14, 2025 11:39:45
Navsari, Gujarat
नवसारी के बिलिमोरा शहर में रहने वाले शर्मा परिवार की बहू को आधी रात को एक रहस्यमयी सपना आया, जिसमें कहा गया, "तुम्हारे पति की बलि दे दी गई है, अपने बच्चों, अपने ससुर की बलि दे दो और फिर खुद फांसी लगाकर मर जाओ।" माथे पर कुमकुम का बड़ा टीका और खुले बाल लेकर रणचंडी बनकर सुनीता ने पहले अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर अपने ससुर की छाती पर बैठकर उन्हें मारने की कोशिश की। मौके पर पहुंची बिलिमोरा पुलिस ने दरवाजा तोड़कर हत्यारी मां को गिरफ्तार कर जांच तेज की है। बिलिमोरा शहर से सटे देवसर गांव के मुख्य मार्ग पर महाराजा अपार्टमेंट के बी विंग की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 301 में शिवकांत शर्मा अपनी पत्नी सुनीता, माता-पिता और दो बच्चों हर्ष और वेद के साथ रहते हैं। शिवकांत को टाइफाइड होने के कारण तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बीती रात शिवकांत की मां खुर्शीबेन अपने बेटे के साथ अस्पताल में रहीं, जबकि सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर थीं और ससुर इंद्रपाल भी घर पर थे। रात में सुनीता अपने बाल खुले रखे और सिर पर कुमकुम से बना बड़ा टीका लगाकर अपने ससुर की छाती पर बैठ गई और "नहीं छोडूंगी, बोली मार डालूंगी" बोलते हुए अनपढ़ जानलेवा हमला बोल दिया। बहू को ऐसी हालत में देखकर इंद्रपाल सदमे में आ गया और किसी तरह उससे छूटकर घर से बाहर निकल गए। ससुर के घर से जाते ही सुनीता ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इंद्रपाल ने पड़ोसी की मदद से अपने बेटे शिवकांत को फोन करके घटना की जानकारी दी। उसी समय किसी ने बिलिमोरा पुलिस को सूचना दी और पुलिस व शिवकांत दोनों फ्लैट पर पहुँचे। जब फ्लैट का दरवाजा टूटा तो लोग सुनीता को देखकर दंग रह गए। सुनीता अपने बड़े बेटे हर्ष के शव पर खुले बाल, कुमकुम का टीका लगाए बैठी थी, जबकि छोटा बेटा देव उसके बगल में लेटा हुआ था। साथ ही, बाघ पर सवार माँ की एक तस्वीर भी बेडरूम पर पड़ी थी। पुलिस ने सुनीता को शांत किया और उससे पूछताछ की। उसने एक रहस्यमयी आवाज सुनी और कहा कि उसी आवाज के आदेश पर उसने बच्चों को मार डाला है। पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलिमोरा के मेंगुशी अस्पताल भेजा और हत्यारी माँ सुनीता को गिरफ्तार कर FSL की मदद से जांच आगे बढ़ाई है। बाइट: भागीरथ सिंह गोहिल, पुलिस उपाधीक्षक, चिखली डिवीजन, नवसारी; बाइट: बिलिमोरा पुलिस की प्रारंभिक जाँच से यह निष्कर्ष निकला है कि हत्यारी माता सुनीता शर्मा मानसिक रूप से बीमार या अति अवसादग्रस्त हो सकती है। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर, सुनीता कुछ दिनों से अपने परिजनों को बता रही थी कि पिछले कुछ दिनों से उसे बुरे सपने आ रहे हैं और रहस्यमयी आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। अपने दोनों प्यारे बच्चों की हत्या और कल रात अपने ससुर इंद्रपाल पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसने जो बातें कही, वे भी सुनीता के अंधविश्वास या तांत्रिक क्रियाओं में लिप्त होने की ओर इशारा करती हैं। क्योंकि जब परिजनों और पुलिस ने रात में सुनीता से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे एक सपना आया था और एक रहस्यमयी आवाज़ सुनाई दी थी, जिसमें कहा गया था, "तुम्हारे पति की बली ले ली गई है, अब तुम अपने दोनों बच्चों की बली देकर खुद भी फांसी लगा लो." इसी आदेश का पालन करके उसने बच्चों की हत्या कर दी और अपने ससुर को भी मारने की कोशिश की। बाइट: इंद्रपाल शर्मा, सुनीता के ससुर, बिलिमोरा, नवसारी; बाइट: भागीरथ सिंह गोहिल, पुलिस उपाधीक्षक, चिखली संभाग, नवसारी; गुजराती फिल्म वश और हाल ही में रिलीज़ हुई वश 2 और उसकी हिंदी में बनी शैतान फिल्म में नायिका को सम्मोहित करके अपराध करवाए जाते थे। सुनीता शर्मा के मामले में, हो सकता है कि वह मानसिक विकार या हाइपर डिप्रेशन की शिकार रही हो, लेकिन जिस तरह से घटना घटी और पुलिस पूछताछ में सुनीता ने जो जवाब दिए, उससे लगता है मानो सुनीता ने किसी अज्ञात शक्ति के प्रभाव में आकर इतनी गंभीर घटना को अंजाम दिया हो, जिस बात ने बिलिमोरा शहर में भी तूल पकड़ लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने तांत्रिक अनुष्ठान, अंधविश्वास या हाइपर डिप्रेशन समेत सभी दिशाओं से जाँच तेज कर दी है।
130
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PCPranay Chakraborty
FollowNov 14, 2025 13:10:350
Report
RSRahul shukla
FollowNov 14, 2025 13:10:220
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowNov 14, 2025 13:10:090
Report
ADArvind Dubey
FollowNov 14, 2025 13:09:5835
Report
SKSumit Kumar
FollowNov 14, 2025 13:09:4336
Report
MGMOHIT Gomat
FollowNov 14, 2025 13:09:3236
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 14, 2025 13:09:1935
Report
MGMohd Gufran
FollowNov 14, 2025 13:09:0738
Report
SKSunny Kumar
FollowNov 14, 2025 13:08:5638
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 14, 2025 13:08:3236
Report
DNDinesh Nagar
FollowNov 14, 2025 13:08:0637
Report
ASAvtar Singh
FollowNov 14, 2025 13:07:5535
Report
36
Report
SBSANJEEV BHANDARI
FollowNov 14, 2025 13:07:410
Report
KSKiranveer Singh
FollowNov 14, 2025 13:07:230
Report