संसद में टकराव जारी, विपक्ष ने SIR पर किया हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार टकराव देखने को मिला। विपक्ष ने SIR (सामाजिक और चुनाव सुधार) पर जोर देते हुए जोरदार हंगामा किया। विरोध के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। मंगलवार सुबह विपक्ष ने मकर गेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांग दोहराई। विपक्ष का कहना है कि चुनाव सुधारों पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए। वहीं सरकार ने भी अपने पक्ष में तर्क पेश किए। सदन में दोनों पक्षों के बीच बहस और बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी रहा, जिससे सत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|