PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110011

Delhi - पूर्व विधायक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल

May 16, 2025 10:23:36
New Delhi, Delhi

 पूर्व आप विधायक और पार्टी प्रवक्ता ऋतुराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें वो कथित तौर पर कार में शराब पीते हुए मिले . यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Aug 08, 2025 00:45:52
Katihar, Bihar:
कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दिया दस्तक... पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा गुरुवार के शाम तक पानी का डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया गंगा पार दियारा पर बसे लोग पानी से घिरे, दियारा बना टापू दियारा के ग्रामीण बोले हम लोग टापू पर बसे हुए हैं चारों बगल से गंगा का पानी से घिर चुके है लगभग सभी गांव के सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बढ़ता पानी सभी घरों को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। आवागमन किसी तरह नाव के सहारे किसी तरीका से चल रहा है कुरसेला प्रखंड के दियारा और निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं कटिहार जिला का कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत तथा एक नगर पंचायत का पत्थर टोला, मिर्जापुर, मलनिया, कमलाकानी, बाघमारा, मैहर टोला, पंचकुठी, खैरिया, तीनघरिया सहित कई गांव के दर्जनों घरो में गंगा का पानी घुसकर प्रभावित कर चुका हैं। प्रखंड के चार सरकारी विद्यालय बाढ से प्रभावित हजारों लोग प्रभावित, अस्पताल, विद्यालय, बाजार, मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया तीनघरिया गांव के गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर गंगा में कटकर समाया। ग्रामीणों ने पशु चारा, शौचालय , पानी पीने के लिए ट्यूबवेल, सुख राशन पानी का किया मांग पशु लेकर पहुंचे ग्रामीण माल गोदाम पर, सत्तू खाकर गुजार रहे हैं दिन कटिहार जिला के गंगा - कोसी भूभाग पर बसे कुरसेला प्रखंड में गंगा व कोसी नदी में बाढ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे कुरसेला प्रखंड मे बाढ का खतरा मडराने लगा है । बाढ का पानी निचले इलाके तथा गांव में भी पानी फैल रहा है। तटीय क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर ग्रामीण लोग बाढ का पानी आने से सहमे हुए है। वहीं पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कोसी की जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है । नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से भी इसका असर देखने को मिल रहा है । वहीं गुरुवार के शाम तक पानी डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया है । लगातार कोसी में पानी का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है। बात दे कि पिछले दिनों में तीनघरिया गांव, गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर भी पानी में समा गया। वहीं बाघमारा गांव जाने मे शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीणों को आवागमन का एक नाव ही सहारा बचा है । प्रखंड क्षेत्र के गांव के आस-पास बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया है। पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भू-भाग डूब जाने से पशुचारा का अभाव पड़ रहा है। जिससे पशुपालक ऊंचे स्थान सड़क, बांध पर शरण लेना शुरू करने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार यदि जलस्तर का बढना जारी रहा तो प्रखंड क्षेत्र के गांव तथा घरों में बाढ के चपेट में जल्द ही आ जाएगा। वही मलनिया, मिर्जापुर गांव के निचले इलाके के लगभग दर्जनों घरों तथा बासा में भी पानी देखा जा रहा है। वहीं बाढ़ का असर शिक्षा विभाग पर भी देखा जा रहा है । कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मैहर टोला, गुमटी टोला, बाघमारा गांव, पत्थर टोला सहित चार गांव का स्कूल प्रभावित हुआ है। जिसमें पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है । तत्काल स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वही अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव, क्षेत्र का निरीक्षण तथा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी जगह पर नाव चलवाया जा रहा है। जहां-जहां जरूरत होगी वहां सभी जगह समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है। बाइट -- स्थानीय -- बाढ़ के बढ़ते पानी, घरों के आसपास पानी का विजुअल --
4
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 08, 2025 00:45:44
Katihar, Bihar:
कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दिया दस्तक... पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा गुरुवार के शाम तक पानी का डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया गंगा पार दियारा पर बसे लोग पानी से घिरे,  दियारा बना टापू दियारा के ग्रामीण बोले हम लोग टापू पर बसे हुए हैं चारों बगल से गंगा का पानी से घिर चुके है लगभग सभी गांव के सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बढ़ता पानी सभी घरों को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। आवागमन किसी तरह नाव के सहारे किसी तरीका से चल रहा है कुरसेला प्रखंड के दियारा और निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं कटिहार जिला का कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत तथा एक नगर पंचायत  का पत्थर टोला, मिर्जापुर, मलनिया, कमलाकानी, बाघमारा, मैहर टोला, पंचकुठी, खैरिया, तीनघरिया सहित कई गांव के दर्जनों घरो में गंगा का पानी घुसकर प्रभावित कर चुका हैं। प्रखंड के चार सरकारी विद्यालय बाढ से प्रभावित हजारों लोग प्रभावित, अस्पताल, विद्यालय, बाजार, मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया तीनघरिया गांव के गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर गंगा में कटकर समाया। ग्रामीणों ने पशु चारा, शौचालय , पानी पीने के लिए ट्यूबवेल, सुख राशन पानी का किया मांग पशु लेकर पहुंचे ग्रामीण माल गोदाम पर, सत्तू खाकर गुजार रहे हैं दिन कटिहार जिला के गंगा - कोसी भूभाग पर बसे कुरसेला प्रखंड में गंगा व कोसी नदी में बाढ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे कुरसेला प्रखंड मे बाढ का खतरा मडराने लगा है । बाढ का पानी निचले इलाके तथा गांव में भी पानी फैल रहा है। तटीय क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर ग्रामीण लोग बाढ का पानी आने से सहमे हुए है। वहीं पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कोसी की जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है । नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से भी इसका असर देखने को मिल रहा है । वहीं गुरुवार के शाम तक पानी डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया है ।  लगातार कोसी में पानी का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है। बात दे कि पिछले दिनों में तीनघरिया गांव, गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर भी पानी में समा गया। वहीं बाघमारा गांव जाने मे शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीणों को आवागमन का एक नाव ही सहारा बचा है । प्रखंड क्षेत्र के गांव के आस-पास बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया है।            पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भू-भाग डूब जाने से पशुचारा का अभाव पड़ रहा है। जिससे पशुपालक ऊंचे स्थान सड़क, बांध पर शरण लेना शुरू करने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार यदि जलस्तर का बढना जारी रहा तो प्रखंड क्षेत्र के गांव तथा घरों में बाढ के चपेट में जल्द ही आ जाएगा। वही मलनिया, मिर्जापुर गांव के निचले इलाके के लगभग दर्जनों घरों तथा बासा में भी पानी देखा जा रहा है। वहीं बाढ़ का असर शिक्षा विभाग पर भी देखा जा रहा है । कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मैहर टोला, गुमटी टोला, बाघमारा गांव, पत्थर टोला सहित चार गांव का स्कूल प्रभावित हुआ है। जिसमें पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है । तत्काल स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वही अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव, क्षेत्र का निरीक्षण तथा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी जगह पर नाव चलवाया जा रहा है। जहां-जहां जरूरत होगी वहां सभी जगह समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है। बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  बाइट -- स्थानीय ग्रामीण  -- बाढ़ के बढ़ते पानी, घरों के आसपास पानी का विजुअल --
2
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 08, 2025 00:45:34
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। अन्नदाता परेशान न्यूज लोकेशन।नालन्दा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: हरनौत प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत के मुबारकपुर, तार बीघा, पचौरा, सादिकपुर के रक्शा टाल और गोलकी खंधा समेत कई गांवों में सैकड़ों बीघा में लगी धान की फसल पानी में डूब गई है। किसान दर्जनों मोटर पंप लगाकर खेतों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बार-बार हो रही बारिश उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है। पचौरा पंचायत समेत कई गांव के खंधा में करीब 800 बीघा धान की फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि यह समस्या हर साल आती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। मजबूरन, किसान दो दर्जन से ज्यादा पंप लगाकर दिन-रात पानी निकालने में जुटे हैं। फसल की बर्बादी देख किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बाइट।पीड़ित किसान बाइट।पीड़ित किसान ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
MKMukesh Kumar
Aug 08, 2025 00:45:26
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 08-08-2025 SLUG - RAKHI A.INTRO - भाई बहन का प्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन में अब केवल एक दिन शेष रह गया है और इस खास पर्व के मौके पर शहर की बाजारें रंग-बिरंगी राखियों से सज चुकी हैं। जहानाबाद में हॉस्पिटल मोड़ से लेकर थाना रोड तक सड़क के दोनों ओर राखियों की सैकड़ों दुकानें सजी हैं, जहां महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। राखी दुकानों पर इतनी भीड़ है कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची। बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए सुंदर,आकर्षक और मनपसंद राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। वही बाजारों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपए तक की कई डिजाइनों और क्वालिटी की राखियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही चांदी की राखियों की भी विशेष मांग देखी जा रही है। बहने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए मनपसंद राखियां की खरीदारी करने में जुटी हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार राखियों की कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बहनों के लिए भाई के प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं। उनका कहना है कि भाई-बहन का रिश्ता अनमोल है, उसके आगे पैसों का कोई मोल नहीं। वही राखी दुकानों पर सभी वर्गों और आयु के ग्राहकों के लिए राखियां उपलब्ध हैं। खासकर बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन वाली राखियां काफी पसंद की जा रही हैं। जिन बहनों के भाई छोटे हैं, वे इसी तरह की राखियां खरीद रही हैं। जिन बहनों के भाई दूसरे राज्यों या शहरों में रहते हैं, उन्होंने पहले ही डाक के माध्यम से राखी भेज दी है। वहीं कई बहनें राखी बांधने के लिए भाइयों के घर जाने की योजना बना रही हैं, तो कुछ भाई भी बहनों के पास पहुंचने वाले हैं। इधर दुकानदारों का कहना है कि इस बार 10 से 50 रुपए वाली राखियों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। ग्राहकों की भीड़ और बिक्री से व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। Byte - ब्यूटी कुमारी,ग्राहक पुष्पा देवी,ग्राहक अविनाश कुमार,दुकानदार
4
Report
TSTripurari Sharan
Aug 08, 2025 00:45:18
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - विश्व में बसने वाले सभी सनातनियों के लिए 8 अगस्त बड़ा ही शुभ दिन है। आज बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो रहा है और मैं इसका साक्षी बना मेरा जीवन सफल हो गया.. मेरा सौभाग्य है कि जानकी मंदिर निर्माण के लिए पैसों का आबंटन मेरे हाथों हुआ । इस धरती पर आने का मकसद पूरा हुआ । साथ ही कहा कि मंदिर निर्माण के बाद बिहार के इकनॉमी में बहुत बड़ा योगदान होगा। बाइट - राजू सिंह पर्यटन मंत्री
1
Report
DSdevendra sharma2
Aug 08, 2025 00:45:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive.... खबर में फोनो @devendra_jpr राजसमंद राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर, खेल रहे बच्चों के अपहरण करने का प्रयास, चार लड़कों द्वारा अपहरण करने का किया गया प्रयास, ऐसे में एक बच्चा हाथ छुड़ाकर भागा और परिजनों को किया सूचित, परिजन और जैन समाज के लोगों ने दो लड़कों को पकड़ा, दो अन्य लड़के मौके से हुए फरार, पकड़े गए दो लड़कों की भीड़ ने की पिटाई और पुलिस के किया सुपुर्द, पकड़े गए लड़कों के मोबाइल में मिले छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की तस्वीर, सूचना मिलने पर राजसमंद भाजपा नेता प्रदीप खत्री भी पहुंचे मौके पर, राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके के प्रज्ञा विहार की है घटना फिलहाल पकड़े गए दोनों लड़कों को पुलिस लेकर पहुंची थाने, पूछताछ जारी राजसमंद। राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बता दे कि प्रज्ञा विहार के कैंपस में खेल रहे बच्चों का कुछ लड़कों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। वहीं लोगों का कहना है कि चार लड़कों द्वारा प्रज्ञा बिहार के परिसर में खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया। जिसमें से एक बच्चा हाथ छुड़ाकर भागा और परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन और जैन समाज के लोग दौड़कर बाहर पहुंचे, ऐसे में दो लड़कों को मौके पर जैन समाज के लोगों ने पकड़ लिया और दो अन्य लड़के मौके से फरार हो गए। वहीं पकड़े गए दो लड़कों की भीड़ ने पिटाई करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए एक लड़के के मोबाइल में से छोटे-छोटे बच्चों की तस्वीर मिली है। इस मोबाइल को भी लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद भाजपा नेता प्रदीप खत्री भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में स्थित प्रज्ञा विहार के कैंपस में भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों लड़कों को पकड़कर थाने ले आई है, जहां पर इसे पूछताछ जारी है। समाज के लोगों ने बताया कि इन लड़कों के मोबाइल में से छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की तस्वीर मिली है जो कि इन लड़कों ने पकड़े जाने के दौरान बातों ही बातों में डिलीट कर दी और मोबाइल के रिसाइकिल बिन में से वह फोटो देखी गई। फिलहाल अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट,,1,,,पवन कोठारी,परिजन बाइट,,2,, एएसआई,कांकरोली थाना जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
3
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:05:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया मंगलवार थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मंगलवार थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने गुरुवार को शाम 6:30 बजे जानकारी देते बताएं कि 10 तारीख को पीड़ित परिवार ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को बस खापा निवासी युवक बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बच
14
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:03:43
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन द्वारा गुरुवार को रात 10:00 बजे अपने पुलिस स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र की होटल लॉज जैसे ज्योति लॉज सत्कार होटल लकी होटल होटल स्वाद का चेक किया और निर्देशित किया की होटल में कितने लोग आए कितने लोग गए सारी जानकारी प्रतिदिन थाने पर जानकारी नोट करेंगे साथ ही होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना थाने पर तत्काल देंगे एवं होटल का रिकॉर्ड सही तर
14
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:01:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विवेकानंद घाट से गुरुवार शाम 4:00बजे ग्राम मनवाड़ा से आए सैकड़ो ग्रामीणों श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा शहर के विवेकानंद घाट से निकल गई कावड़ यात्रा समिति के सदस्य हरिओम यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार श्रावण माह के चलते गुरुवार को शाम 4:00 बजे यह कावड़ यात्रा विवेकानंद घाट से मां नर्मदा का जल लेकर प्रारंभ हुई जो कि शहर
14
Report
MKMohammad Khan
Aug 07, 2025 19:00:22
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। भाजपा के ही बोर्ड के खिलाफ भाजपा पार्षदों का देर रात प्रदर्शन पार्षद उदयलाल तेली और राजेंद्र पोरवाल ने शुरू किया प्रदर्शन निगम के बाहर भेदभाव का आरोप लगा धरने पर बैठे निगम महापौर और आयुक्त पर लगाए विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप उपसभापति रामलाल योगी के वार्ड में 2 करोड़ के कार्य, लेकिन इनके वार्ड में विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव नगर निगम के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप उपसभापति को तवज्जो और भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव के खिलाफ रोष
14
Report
RKRupesh Kumar
Aug 07, 2025 19:00:17
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में स्थित एक निजी मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां की लिफ्ट अचानक गिर गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मॉल की लिफ्ट में कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था और ओवरवेट होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल लिफ्ट की सर्विसिंग,मेंटेनेंस और लाइसेंस से जुड़ी दस्तावेज़ी जांच की जा रही है। मॉल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। प्रशासन ने मॉल प्रबंधन और संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बाइट – आयुष गुप्ता, एडिशनल एसपी, छिंदवाड़ा
14
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 07, 2025 18:45:57
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार। कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया। बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता। जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी। पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार परिजन
14
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 07, 2025 18:45:49
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार। कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया। बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता। जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी। पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार परिजन
14
Report
RSR.B. Singh
Aug 07, 2025 18:45:40
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड कर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की सनक में युवा कानून हाथ मे लेने से भी नही डर रहे है, सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक वीडियो में एक युवा हाथ मे तलवार लेकर खुले आम ना केवल घूम रहा है, बल्कि ये भी बताया जा रहा है की इसने अपने जन्मदिन का केक भी इसी तलवार से काटकर मनाया है, हालांकि केक काटते हुए युवक वीडियो में स्प्ष्ट तौर पर दिख तो नही रहा है, पर वहां का दृश्य देखकर तो यही लगता है की वह दोस्तों के साथ इसके पहले केक काटा और फिर रीलबाजी के चक्कर मे तलवार लेकर प्रदर्शन कर रहा है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो टीकमगढ़ शहर के मानस मंच के पास का बताया जा रहा है, वही देशभक्ति जनसेवा का दम भरने वाली मध्य प्रदेश की पुलिस इन सबसे बेखबर नजर आती है।
14
Report
DSDM Seshagiri
Aug 07, 2025 18:45:31
Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: A Advocate dies of heart attack in Telangana High Court. The tragic incident occurred in full public view, as staff and clients watched helplessly. The deceased has been identified as former Special Government Pleader, Sri Parsa Anantha Nageshwar Rao. Several advocates have expressed their deep condolences to Nageshwar Rao's family.
14
Report
Advertisement
Back to top