दादरा–नगर हवेली: औद्योगिक क्षेत्र में आग, कई यूनिटें प्रभावित
दादरा और नगर हवेली के औद्योगिक इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग देखते ही देखते आसपास के इलाकों तक फैलने लगी। मौके पर कई फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक अनुमान में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग से औद्योगिक उत्पादन पर भी असर पड़ा है और स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है। फिलहाल आग पूरी तरह नियंत्रित करने का प्रयास जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|