गोवा में नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 लोगों की दर्दनाक मौत, CM सावंत ने किया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान
उत्तर गोवा (अरपोरा) स्थित Birch by Romeo Lane नाइट-क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे तकरीबन 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय अधिकांश मृतक क्लब के किचन स्टाफ थे, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं, तथा कुछ विदेशी पर्यटक भी थे। मृतकों में से तीन लोगों की जलने से मौत हुई, बाकी अन्य की मौत दम घुटने से हुई — क्योंकि आग के बाद लोग बचने के लिए बेसमेंट में चले गए, जहाँ धुएँ ने उनका दम घोंट लिया।Pramod Sawant ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि प्रारंभिक जानकारी में नाइट-क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एक मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। यह हादसा राज्य में सुरक्षा चूक और नियमों की अनदेखी को लेकर विस्फोटक सवाल खड़ा करता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|