सीएम योगी ने IPS प्रशिक्षुओं को दिया मंत्र: संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता से बनें सिटीजन-फ्रेंडली अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आईपीएस 2023 और 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्हें सफल, प्रभावी और नागरिक-केंद्रित पुलिस अधिकारी बनने का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि पुलिसिंग में संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता तीनों बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन्हीं गुणों से जनता का विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देने और हर स्थिति में पेशेवर व शांत रहने की सलाह दी। सीएम ने युवा अधिकारियों को तकनीक का अधिकतम उपयोग कर अपराध नियंत्रण और जनता की सेवा में पारदर्शिता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|