जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी
जापान में सोमवार को 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद कई तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। भूकंप के तेज झटकों से इमारतों और समुद्री किनारे के इलाकों में दहशत फैल गई। प्रशासन के मुताबिक, समुद्र में उठी ऊँची लहरों से नुकसान की आशंका है इसलिए तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कुछ इलाकों में इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के घायल होने की खबर है। सरकार राहत-बचाव टीमों को सक्रिय कर रही है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|