Back
जशपुर: वर्चुअल शादी के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी दबोचा
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 12, 2025 14:47:30
Jashpur Nagar, Chhattisgarh
जशपुर - शोसल मीडिया की दोस्ती बनी नाबालिग के लिए जहर! वर्चुअल शादी, ब्लैकमेल और दुष्कर्म का खौफनाक खेल – जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचा
जशपुर जिले में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जो सोशल मीडिया के खतरे की पोल खोल रही है। एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मोबाइल पर झांसे में लेकर वर्चुअल शादी रचाई गई, अश्लील वीडियो बनाए गए और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कराया गया। चार साल पुराने इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन राज को 2022 में ही पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन उसका साथी दिलीप चौहान लगातार फरार था। आज जशपुर पुलिस की मेहनत रंग लाई और फरार आरोपी दिलीप चौहान को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला जशपुर जिले के दुलदुला थानाक्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने 9 अप्रैल 2022 को अपने साथ घटित घटना की शिकायत दुलदुला थाने में दर्ज कराया था। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, की यह एक जघन्य अपराध है। पुलिस की टीम ने मुखबिर और तकनीकी सहायता से आरोपी को ट्रैक किया। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतें, क्योंकि यह जिंदगी बर्बाद कर सकता है।
इस घटना की शुरुआत 2021 में हुई, जब बिहार के पटना निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की डिस्प्ले पिक्चर देखकर संपर्क किया। खुद को आकर्षक बताते हुए उसने फोन पर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। पीड़िता के मना करने पर भी आरोपी ने हार नहीं मानी। एक दिन व्हाट्सएप पर अपना कटा हुआ हाथ का फोटो भेजकर सहानुभूति हासिल की और वीडियो कॉल शुरू कर दीं। प्यार और शादी का झांसा देकर कुंदन ने मोबाइल पर ही वर्चुअल शादी रचा लिया।
शादी के बहाने सुहागरात मनाने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता को बरगलाया और वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से इनकार किया, तो कुंदन ने ब्लैकमेल शुरू कर दिया। धमकी दी कि पुराने वीडियो वायरल कर दूंगा। डर के मारे पीड़िता मान गई। फिर कुंदन ने अजीबोगरीब मांग रखी – मैं दूर हूं, इसलिए मेरे दोस्त को भेज रहा हूं। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाओ, मैं वीडियो कॉल पर देखूंगा। पीड़िता के घरवालों और सहेलियों के नंबर आरोपी के पास होने की धमकी से वह भयभीत हो गई। अक्टूबर 2021 में कुंदन का दोस्त – जो असल में दिलीप चौहान था – थाना दुलदुला क्षेत्र में पहुंचा। फर्जी नाम दीपक यादव बताकर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जबकि कुंदन वीडियो कॉल पर सब देख रहा था। बाद में और वीडियो की मांग पर इनकार करने पर कुंदन ने अश्लील वीडियो पीड़िता की बड़ी बहन को भेज दिया। लोक लाज के डर से चुप रहने को मजबूर पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और बहन के साथ थाने पहुंची।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना दुलदुला में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 506 (धमकी), 354(क)(ग) (महिला को छेड़ना), 376(2)(न) (नाबालिग से दुष्कर्म), 509(ब) (महिला की गरिमा को ठेस), पॉस्को एक्ट की धारा 4,6,12 (बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ) और आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत केस दर्ज हुआ।
इस घटना में 2022 में पुलिस ने कुंदन राज को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में कुंदन ने साथी दिलीप चौहान का नाम बताया, जो थाना दुलदुला का ही निवासी है। दिलीप घटना के बाद से फरार था और ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और साइबर सेल की तकनीकी मदद ली गई。
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दिलीप गोवा भाग गया है। टीम गोवा रवाना हुई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया। लगातार ट्रैकिंग से पता चला कि वह कुनकुरी क्षेत्र में छिपा है। बुधवार सुबह दबिश देकर 29 वर्षीय दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली। पूछटाछ में दिलीप ने अपराध कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग का नंगा चेहरा दिखाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिगों को ऑनलाइन स्ट्रेंजर से बात करने से रोका जाए। जशपुर पुलिस ने अभियान चलाने का ऐलान किया है, जिसमें स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे। पीड़िता को काउंसलिंग और सुरक्षा दी जा रही है।
67
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNeha Sharma
FollowNov 12, 2025 16:16:530
Report
NSNivedita Shukla
FollowNov 12, 2025 16:16:44Noida, Uttar Pradesh:A Play Station advertisement near the national sumo stadium at Ryogoku Station In Japan.
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowNov 12, 2025 16:16:240
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 12, 2025 16:16:130
Report
HGHarish Gupta
FollowNov 12, 2025 16:15:500
Report
ANAnil Nagar1
FollowNov 12, 2025 16:15:350
Report
KSKamal Solanki
FollowNov 12, 2025 16:15:280
Report
NSNivedita Shukla
FollowNov 12, 2025 16:15:10Noida, Uttar Pradesh:This is what "enough is enough" looks like
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा। वजीरगंज के एक स्कूल का जो पीले रंग के फिटनेस,बीमा होना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं था,फिर विभाग क्या कर रहा था,विभाग पर भी कार्रवाई होनी चाहिए
0
Report
AOAjay Ojha
FollowNov 12, 2025 16:09:220
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 12, 2025 16:09:080
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 12, 2025 16:08:580
Report
DIDamodar Inaniya
FollowNov 12, 2025 16:08:460
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowNov 12, 2025 16:08:270
Report
MTMD. TARIQ
FollowNov 12, 2025 16:08:060
Report