Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001
दुर्ग लाठीचार्ज: पुलिस ने 5 रियल एस्टेट कारोबारियों को जेल भेजा
HSHITESH SHARMA
Dec 02, 2025 12:00:41
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग में कल हुए लाठीचार्ज के बाद अब पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है जिसमें 5 रियल स्टेट कारोबारियों को दुर्ग पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया है और बाकी लोगो की पतासाजी की जा रही है आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री की गाइडलाइन बढ़ोतरी कर दी जिसके विरोध में जमीन के कारोबारी बड़ी तादाद में पिछले आठ दिनों से रजिस्ट्री में हुई बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी कड़ी में कल कलेक्ट्रेट घेराव के साथ-साथ चक्का जाम करने की रणनीति बनाई गई थी और पटेल चौक में चक्काजाम भी किया गया लेकिन इसी बीच पुलिस और प्रदर्शन कारियो के बीच जमकर कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जमीन कारोबारीयो पर जमकर लाठी चार्ज किया झूमा झटकी में 06 पुलिस वाले भी बुरी तरह घायल हुए हैं लाठी चार्ज के बाद चक्का जाम करने वाले जमीन कारोबारी मौके से भाग खड़े हुए जिसके बाद पुलिस ने घायल पुलिस वालो का इलाज कराया औऱ इस मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Dec 02, 2025 12:08:04
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 02, 2025 12:07:51
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हंगामा किया, जिसके कारण मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया। एक सप्ताह पूर्व विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था और शीघ्र समाधान की मांग की गई थी, लेकिन उस समय भी समस्याएं हल नहीं हुईं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुनः ताला लगा दिया। प्राचार्य के आश्वासन के बाद ताला खोला गया। महाविद्यालय का मुख्य द्वार टूटा हुआ है, साथ ही प्रबंधन द्वारा अस्थाई लाइब्रेरी संचालित की जा रही है जिसमें किताबों की व्यवस्था नहीं है और बैठने की कोई सुविधा नहीं है। लंबे समय से लाइब्रेरी की मांग की जा रही है, पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया। महाविद्यालय के बाहर प्रांगण में भी बैठने की व्यवस्था नहीं है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 02, 2025 12:07:17
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती में सोमवार देर शाम आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में 25 वर्षीय अरसद अंसारी की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कल दिनांक 1 दिसंबर 2025 को रात में हमें सूचना मिली कि धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीठियो में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हटिया के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान उसी बस्ती के कई लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि मृतक अरशद अंसारी, उम्र 25 वर्ष, घटना से कुछ देर पहले अपने घर के पास आग ताप रहे थे। वहाँ मौजूद अन्य लोगों के नाम भी उनके भाई ने बताए। जांच को आगे बढ़ाते हुए पूरी रात छापेमारी की गई। इसी दौरान मामले के मुख्य अभियुक्त तौसिफ़ अंसारी को गिरफ्तार किया गया, जो मृतक के दोस्त थे और दोनों साथ में पेंट एवं पुट्टी का काम करते थे। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आग तापने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। मृतक नशे में थे और उन्होंने अभियुक्त के साथ गाली–गलौज किया तथा उसकी मां और बच्चों को मारने की धमकी दी। इसी झगड़े के दौरान आवेश में आकर अभियुक्त घर गए, अपनी देसी पिस्तौल लाए और मृतक को गोली मार दी। जब उनसे देसी कट्टा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह हथियार उनके पास लगभग ढाई साल से था। घटना के बाद वह कट्टा उन्होंने डैम के किनारे पानी में फेंक दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया गया है। अब भी कांड के अन्य पहलुओं और संभावित मोटिव की जांच जारी है। यदि अनुसंधान के दौरान कोई नया तथ्य सामने आता है, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 02, 2025 12:06:54
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद भाजपा विधायक नगर निगम क्षेत्र के 10 से अधिक सड़कों के निर्माण को लेकर सदन से लेकर जिला व निगम प्रशासन के पास बार बार आग्रह करने के बावजूद निर्माण नहीं कराने के विरोध में 1 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना घोषित करते हुए नगर निगम कार्यालय के सामने विधायक राज सिन्हा का धरना दूसरे दिन भी जारी है। निरसा और चंदनकियारी पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता और अमर बाउरी धरना स्थल पहुँच आंदोलन का समर्थन किया। निरसा और चंदनकियारी पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ACB जांच के नाम पर 10 से अधिक सड़कों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जबकि विधायक राज सिन्हा विधानसभा में इस बात को पूर्व में उठाए थे, जहाँ आश्वासन दिया गया था कि सड़कों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। 6 साल से इन सड़कों के निर्माण के लिए राज सिन्हा सरकार, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन से आग्रह करते आ रहे हैं। सरकार प्रशासन के तरफ से आश्वासन दीयागा घुटी दिया जा रहा है। यह सरकार गूंगी बहरी, अंधी हो चुकी है। इसे भाजपा ठीक करने आई है। यह सरकार सत्ता में केवल कोयला बालू पत्थर लोहा की लूट कराने के लिए आई है। आम जनता के सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। ACB केवल बहाना है। असल में धनबाद की जनता भाजपा पार्टी को बार बार जीता कर सदन भेज रही। यही कारण है कि यहां की जनता को प्रताड़ित करने का काम सरकार कर रही है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 02, 2025 12:05:48
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के एक महिला समेत पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का है। सभी घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों ने बताया कि मेरे घर के आने अपनी जमीन पर मवेशी को बांधने के लिए खुट्टा गाड़ रखा है। खुट्टा हटाने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के करीब डेढ़ दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ घर पहुंच गए और हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में परिवार के सभी पाँच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पड़ोसी पक्ष के लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और मेरे जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर परिजनों पर हमला कर दिया गया। घायल महिला ने भी आरोप लगाया कि अचानक घर पर आकर पड़ोस के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 02, 2025 12:05:19
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गंगा सागर के लिए विशेष ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप और जयकारों के बीच बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गंगा सागर के लिए यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी सुविधाएं नि:शुल्क की गई हैं। ट्रेन में बीकानेर संभाग के 605 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए; इनमें बीकानेर और चूरू के 404 और श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 201 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। जयपुर संभाग के 240 वरिष्ठ नागरिक जयपुर रेलवे स्टेशन से और भरतपुर संभाग से 130 यात्री भरतपुर रेलवे स्टेशन से शामिल होंगे। इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, एक डॉक्टर, दो नर्सिंग और 28 अनुरक्षक नियुक्त किए गए हैं। बीकानेर स्टेशन से 17 अनुरक्षक, जयपुर स्टेशन से 6 और भरतपुर स्टेशन से 5 अनुरक्षक शामिल होंगे। यह ट्रेन 8 दिसंबर को वापस आएगी। इसी क्रम में 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 02, 2025 12:04:43
Jammu, :रूबैया सईद किडनैपिंग मामला: सीबीआई को झटका, टाडा कोर्ट ने आरोपी शुंगलू की रिमांड याचिका खारिज की, आरोपी रिहा जम्मू, 02 दिसम्बर — रूबैया सईद किडनैपिंग केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को बड़ी राहत की उम्मीद के बीच झटका लगा है। जम्मू की टाडा सीबीआई अदालत ने आरोपी शफात अहमद शुंगलू की रिमांड याचिका को खारिज करते हुए उसे रिहा कर दिया। सीबीआई ने शफात अहमद शुंगलू को कल श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। शुंगलू पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा बताया गया था। आरोप है कि वह जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक का करीबी और संगठन में एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी था। सीबीआई ने आज उसे जम्मू की टाडा अदालत में पेश किया, जहां जांच एजेंसी ने उसकी रिमांड की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने सीबीआई की याचिका खारिज कर देते हुए उसे रिहा कर दिया। आरोपी शुंगलू के वकील एडवोकेट सोहेल डार ने कहा— “मेरे मुवक्किल का इस मामले से कोई संबंध नहीं है。” “सीबीआई की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है。” “वह किसी भी चरण पर इस घटना में शामिल नहीं था।” “मेरे मुवक्किल को अदालत ने रिहा कर दिया है।” इस दौरान बोलते हुए हुए शफत अहमद शांगलू के वकील एडवोकेट सोहेल डार ने बताया कि इस केस में कोर्ट ने यह देखते हुए उन्हें बरी कर दिया कि वह इस केस में कहीं है नहीं और जो जांच में आईजो थे उनकी जांच का भी इसमें बेनीफीट मिला है रूबैया सईद किडनैपिंग मामला 35 वर्ष पुराना है, जिसमें कई JKLF सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अदालत के इस फैसले को मामले की जांच में सीबीआई के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 02, 2025 12:04:23
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ में आज युवा कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर अपने “संकल्प अभियान – हर घर तक” की विस्तृत जानकारी दी। संगठन ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को समझने और उनके समाधान की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बेरोज़गारी, वोट चोरी, नशा मुक्त समाज, किसानों की कर्जमाफी, MSP कानून, महंगाई, महिला सुरक्षा, सड़क और बिजली जैसी गंभीर दिक्कतों को प्रमुख मुद्दा बताया। उनका कहना है कि सरकार के वादों के बावजूद जनता अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट, टूटी सड़कों और बढ़ते अपराधों को लेकर कड़ा चिंता जताई गई। युवा कांग्रेस ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 02, 2025 12:04:07
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 02, 2025 12:02:37
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Dec 02, 2025 12:02:17
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के वार्ड नंबर 25 में घरों में दूषित पानी आ रहा है । यह बात मोहल्ले की एकत्र हुई महिलाएं कह रही है । महिलाओं का कहना है कि हालत यह है कि यही पानी पीने के लिए इस्तेमाल हो रहा है । और यही पानी नहाने और बर्तन धोने के लिए । इस वजह से बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है । हालांकि उक्त लोग गरीब है । और मजबूरी में वह ब्याज पर पैसा लेकर जमीनी पानी के लिए बोर करवा रहे हैं । जानकारी देते हुए स्थानीय महिलाएं उषा रानी ने बताया कि शहर में नगर कौंसिल द्वारा सप्लाई होने वाला पानी ही उनके घरों में इस्तेमाल होता है । जो वह पानी, नहाने और बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल करते हैं । लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात यह है कि उनके घरों में दूषित पानी आ रहा है । जिसे न तो पिया जा रहा है । और न ही इस पानी से बर्तन धोए जा रहे हैं । यहां तक यह पानी नहाने लायक भी नहीं है । अब मजबूरी में उन्होंने ब्याज पर पैसे उठा साफ जमीनी पानी पीने के लिए बोर करवाया है । लेकिन हर व्यक्ति इतना पैसा खर्च नहीं कर सकता । इसलिए उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दें और नगर प्रशासन उन्हें पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध करवाए । उधर मोहल्ले के पार्षद रमेश कटारिया का कहना है कि उनके पास उक्त लोगों ने शिकायत की थी । कि नई आबादी इलाके में घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिसपर उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों तक पहुंच कर इस शिकायत को दर्ज भी करवाया । लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ । उन्होंने आरोप लगाए कि उनका वार्ड बीजेपी का है । ऐसे में आप सरकार के दौरान उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है । जबकि यह मूलभूत सुविधा है जिसका समाधान पहल के आधार पर होना चाहिए ।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 02, 2025 12:01:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा में साइबर सुरक्षा पर सेमिनार। न्यायिक अधिकारियों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की अहम जानकारी। राजसमंद। तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा में साइबर अटैक एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित की गई। कार्यक्रम में बैंक के साइबर विशेषज्ञों ने बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने न्यायिक अधिकारियों और न्यायिक कर्मियों को नवीनतम साइबर हमलों के प्रकार, उनसे जुड़े जोखिम तथा उनसे बचाव के प्रभावी उपाय समझाए। सेमिनार में मजबूत पासवर्ड प्रबंधन, ओटीपी एवं बैंकिंग जानकारी की गोपनीयता के महत्व, फिशिंग से बचाव तथा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top