Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के बीच शुरू, जिले की 8 विधानसभा सीटें

RSRajkumar Singh
Nov 14, 2025 02:49:00
Hajipur, Bihar
मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना एजेंट को प्रवेश कराया जा रहा है।चेकिंग के बाद सभी को प्रवेश कराया जा रहा है।जिले की 8 विधानसभा सीट के लिए दो मतगणना केंद्र बनाया गया है जिसके तहत आईटीआई हरिवंशपुर में राघोपुर, पातेपुर और हाजीपुर की गिनती होगी जबकि आरएन कॉलेज मतगणना केंद्र पर लालगंज, वैशाली,महुआ,महनार और राजापाकर के मतों की गिनती होगी।बता दे कि जिले की सभी 8 विधानसभा सीट पर कुल 1737974 मत पड़े है जिसकी गिनती 8 बजे शुरू हो जाएगी।
153
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 14, 2025 04:40:01
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 14, 2025 04:32:29
Panna, Madhya Pradesh:आपदा से बचाव के लिए NDRF का जनजागरूकता अभियान भूकंप, बाढ़ और आग जैसी आपदाओं में सतर्कता से ही बचाई जा सकती है, जान – NDRF. कार्यक्रम में NDRF ने भूकंप, बाढ़ और अग्निकांड से बचाव के उपाय बताए। भूकंप के समय घबराने के बजाय मजबूत मेज़ या फर्नीचर के नीचे छिपने, सिर को ढकने और दीवारों से दूर रहने की सलाह दी गई। बाढ़ की स्थिति में ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने, तेज़ बहाव वाले पानी से दूरी बनाए रखने और बिजली के उपकरणों को न छूने की जानकारी दी गई। आग लगने पर बिजली का मुख्य स्विच बंद करने, नीचे झुककर बाहर निकलने और गीले कपड़े से नाक-मुँह ढकने पर बल दिया गया। NDRF ने नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहें और केवल प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। संदेश दिया गया—“आपदा कभी भी, कहीं भी आ सकती है, लेकिन यदि हम तैयार हैं, तो किसी भी आपदा को हारने नहीं देंगे।” एनडीआरएफ टीम द्वारा भूकंप से बचने के लिए ड्रिल और छत से बचाव के उपाय बताए गए, साथ ही CPR कैसे दें और बेहोश व्यक्ति को होश में लाने जैसी जानकारी साझा की गई।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 14, 2025 04:32:07
Washim, Maharashtra:वाशिम जिल्ह्यातील चार नगरपरिषद आणि एक नगरपंचायत निवडणुका 2 डिसेंबर मतदान होणार आहे. 17 नोव्हेंबर पर्यंत उमेदवारी अर्ज दाखल करता येणार आहेत. तर उमेदवारी अर्ज दाखल करण्यासाठी केवळ तीन दिवसचं त्यामुळे राजकीय हालचालींना वेग आला आहे. जिल्ह्यातील वाशिम, कारंजा, रिसोड, मंगरूळपीर नगर परिषदा आणि मालेगाव नगरपंचायत मिळून एकूण 2,43,916 मतदार या निवडणुकीत मतदानाचा हक्क बजावणार आहेत. यापैकी वाशिम नगरपरिषदेचा सर्वाधिक 75,070 मतदारांचा आकडा असून, कारंजा नगरपरिषद 70,331 मतदारांसह दुसऱ्या क्रमांकावर आहे. इतर शहरांमध्येही मतदारसंख्या लक्षणीय आहे. नगरपरिषद / नगरपंचायत – प्रभाग व सदस्य संख्या वाशिम नगरपरिषद : 16 प्रभाग – 32 सदस्य कारंजा नगरपरिषद : 15 प्रभाग – 31 सदस्य मंगरूळपीर नगरपरिषद : 10 प्रभाग – 21 सदस्य रिसोड नगरपरिषद : 11 प्रभाग – 23 सदस्य मालेगाव नगरपंचायत : 17 प्रभाग – 17 सदस्य
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 14, 2025 04:31:15
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में अब जागी पुलिस, दिल्ली धमाके के बाद किराएदारों का सत्यापन शुरू। फिरोजाबाद -- जिले के जसराना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला राम में खेत में खुदाई के दौरान मिले सिक्के के मामले में खेत मालिक बना अंजान। फिरोजाबाद -- रेल्वे स्टेशन पर फिर ठहरेगी टाटानगर - जम्मूतवी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दिए ठहराव के आदेश। फिरोजाबाद -- जिले के मक्खनपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ की हुई लूट का मास्टर माइंड, पुलिस ने दबोचा, बाबा बनकर छिपा था आरोपी। फिरोजाबाद -- जिले के जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील में शव रखा कर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद नगर में बन रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण धीमा, डीएम ने जताई नाराजगी। फिरोजाबाद-- जिले के शिकोहाबाद नगर में लखनऊ से आई 112 पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटक करा कर लोगों को किया जागरूक। फिरोजाबाद- जिले में यूपी बोर्ड के 139 विद्यालयों ने नामावली और 294 ने नहीं जमा किया परीक्षा विवरण। फिरोजाबाद - जिले के नगर निगम में अवैध वसूली में कर संग्रहकर्ता पर नगर आयुक्त ने बिठाई जांच。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 14, 2025 04:26:52
15
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 14, 2025 04:26:26
34
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 14, 2025 04:26:15
Auraiya, Uttar Pradesh:औरैया एक बार फिर मिली पुलिस एवं कृषि विभाग की टीम को बड़ी सफलता जहां पर औरैया मुख्यालय के पास प्लास्टिक सिटी में डीएपी नकली खाद की एक मकान से 500 बोरी बरामद की वही पांच लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट वही खाली बोरी एवं पैक करने बाली मशीन के साथ अन्य उपकरण बरामद औरैया प्लास्टिक सिटी कंचौसी की घटना। औरैया पुलिस को उस वक्त मुखबिर की सूचना मिली कि प्लास्टिक सिटी के पास एक मकान में नकली डीएपी खाद की पेकिंग की जा रही थी तभी चौकी इंचार्ज के साथ साथ थाने में पुलिस द्वारा मकान को घेरा बंदी करके अंदर जाकर देखा गया तो उसके अंदर पांच लोग नकली डीएपी को असली डीएपी खाद को बोरियों में पैक कर रहे थे। तभी पुलिस द्वारा जिला अधिकारी को सूचना दी गई जिला अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार के साथ साथ टीम घटना स्थल पर पहुंची और पांचों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने नकली डीएपी जयपुर से लाकर यहां असली में पेकिंग कर किसानों एवं ग्रामीणों को बिक्री की जाती थी पुलिस कृषि विभाग की टीम के द्वारा सभी को सील किया गया वहीं पूछताछ में सौरभ यादव झिझक थाना कानपुर देहात दीपक, उमऱसना प्रीतम एवं मुकेश यह चारों औरैया जिले के रहने वाले है। सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। किसान वैसे भी डीएपी खाद के लिए मारा मारा फिर रहा था लेकिन का मालूम किसान को बर्बाद करने के लिए कितनी बड़ी साजिश रची जा रही थी जहाँ किसान को नकली डीएपी खाद देकर उसकी फसल को वरवाद किया जा रहा था लेकिन आरोपियों को नहीं मालूम था कि कानून का हाथ कितने लंबे होते है। जहां पर पुलिस ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ ।पुलिस यह भीInvestigate कर रही Behind और कौन कौन लोग शामिल हैं। जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया गया।
79
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 14, 2025 04:23:18
Harda, Madhya Pradesh:बिजली कंपनी ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। समाधान योजना के तहत सरचार्ज में छूट मिलने के बावजूद, 72 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन पर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। शहर में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का लाभ नहीं उठाया और अपने बकाया बिल जमा नहीं किए, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। समाधान योजना राज्य सरकार द्वारा उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है जो बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट मिल रही है। बागड़े ने चेतावनी दी कि यदि बकायादार निर्धारित समय-सीमा में बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर रहे हैं। वे गांव-गांव और उपभोक्ताओं के घर या खेतों तक पहुंचकर उन्हें योजना की जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। योजना का पहला चरण 3 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा। इस योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर शत-प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
115
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 14, 2025 04:22:59
72
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 14, 2025 04:22:30
Buxar, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतगणना कैंपस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजनीतिक दल के एजेंट और मतगणना कर्मियों को जांच कर अंदर जाने दिया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए बक्सर जिला प्रशासन मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। बक्सर के बाजार समिति कैंपस में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां चार विधानसभा क्षेत्र के 52 प्रत्याशियों का भाग का फैसला होगा। ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर सुरक्षित विधानसभा का मतगणना किया जाएगा。
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top