Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841301

खेसारी लाल यादव मतगणना कक्ष से बाहर, वोटों के कारण विवाद

RSRAKESH SINGH
Nov 14, 2025 11:27:04
Chapra, Bihar
भोजपुरी के अभिनेता खेसारी लाल यादव मतगणना कक्ष से बाहर निकले, पीछे रह जाने पर मीडिया के सवालों से बचते हुए छोड़ देने का आग्रह किया.
108
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Nov 14, 2025 13:05:19
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 13:05:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद पुलिस का ऑपरेशन आपका मोबाइल आपके हाथ, विशेष अभियान के तहत राजसमंद पुलिस ने लगभग 51 मोबाइल बरामद। राजसमंद पुलिस ने मोबाइल बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान आपका मोबाइल आपके हाथ के तहत अब तक लगभग 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। बरामद किए गए इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। जिले के साइबर सेल एवं सभी थानों ने मिलकर CEIR पोर्टल पर दर्ज 2092 शिकायतों में से 976 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है。
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 14, 2025 13:04:59
Badgam, :नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 48 साल बाद अपना गढ़ खो दिया, बडगाम के लोगों को पीडीपी पर भरोसा रखना चाहिए, उमर ने कहा कि उन्होंने हमें धोखा दिया। “आगा सैयद रूहुल्लाह की नाराज़गी ने एनसी की हार में अहम भूमिका निभाई” सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने बडगाम विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर एनसी से यह सीट छीन ली है। बडगाम विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने 48 साल बाद सत्तारूढ़ उमर के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस के गढ़ को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने ही मामा और एनसी उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल-मोसावी को लगभग 4,186 मतों के अंतर से हराया。 यह वही पीडीपी उम्मीदवार हैं जिन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ठीक एक साल पहले 2024 के आम चुनाव में 18,485 मतों से हराया था。 पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने इसे "एनसी के पारंपरिक गढ़ में सेंध" बताते हुए एक्स पर लिखा, "बडगाम के लोगों को पीडीपी के आगा मुंतज़िर साहब पर भरोसा और भरोसा जताने के लिए सलाम। जीत हमारी इंशाअल्लाह।" बडगाम 48 वर्षों से एनसी का गढ़ रहा है, जिसका प्रतिनिधित्व अक्सर वरिष्ठ शिया नेता करते रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा सीट छोड़ने और गंदेरबल सीट बरकरार रखने के बाद यह उपचुनाव ज़रूरी हो गया था। उमर के बडगाम से जाने को क्षेत्र के लोग उमर अब्दुल्ला के लिए दिए गए वोट के साथ विश्वासघात बता रहे हैं。 एनसी की हार में आंतरिक असंतोष की भी बड़ी भूमिका रही। श्रीनगर के सांसद आगा रुहुल्लाह मेहदी उमर के करीबी सहयोगी हैं, जिन्होंने 2024 में जम्मू-कश्मीर के आम विधानसभा चुनावों में आरक्षण नीति में देरी, स्मार्ट मीटर और राज्य के दर्जे के वादे जैसे मुद्दों पर एनसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया। इसे उमर अब्दुल्ला की एक साल पुरानी सरकार पर पहला बड़ा सार्वजनिक फैसला माना जा रहा है और मध्य कश्मीर में यह स्पष्ट रूप से हार का संकेत है। यह जीत संघर्षरत पीडीपी का मनोबल बढ़ाती है और भविष्य के चुनावों से पहले एनसी-कांग्रेस गठबंधन के लिए संभावित संकट का संकेत देती है। आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, श्रीनगर-बड़गाम के सांसद और वरिष्ठ एनसी नेता, बडगाम उपचुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की चौंकाने वाली हार में एक निर्णायक कारक थे。 आगा रूहुल्लाह ने बडगाम से तीन बार (2002, 2008, 2014) विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें भारी व्यक्तिगत निष्ठा प्राप्त है, खासकर प्रभावशाली शिया समुदाय (जो इस निर्वाचन क्षेत्र का एक प्रमुख वोट बैंक है) के बीच。 उन्होंने उमर अब्दुल्ला सरकार के पहले वर्ष के प्रदर्शन, विशेष रूप से आरक्षण उप-समिति की रिपोर्ट को लागू करने में देरी, स्मार्ट बिजली मीटर, राज्य का दर्जा बहाल करने और अनुच्छेद 370 पर कथित समझौतों का हवाला देते हुए, एनसी अभियान से खुद को खुले तौर पर अलग कर लिया। केवल एक वर्ष में 22,000 वोटों का यह बड़ा बदलाव लगभग पूरी तरह से रूहुल्लाह की गैर-भागीदारी के कारण हुआ। जीत के बाद, बडगाम में पीडीपी समर्थकों ने खुलेआम "जो रूहुल्लाह से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा" जैसे नारे लगाए और पीडीपी के झंडों के साथ रूहुल्लाह के पोस्टर लहराए। यहाँ तक कि पीडीपी नेताओं ने भी अप्रत्यक्ष रूप से रूहुल्लाह और पूर्व पीडीपी मंत्री इमरान अंसारी को बधाई दी। जीत। यह सिर्फ़ एनसी की एक सीट की हार नहीं है, बल्कि उमर अब्दुल्ला के लिए व्यक्तिगत शर्मिंदगी है। एनसी सिर्फ़ पीडीपी से नहीं हारी, बल्कि इसलिए हारी क्योंकि उसका सबसे लोकप्रिय स्थानीय चेहरा बाहर बैठा था। "रुहुल्लाह फ़ैक्टर" ने एक सुरक्षित सीट को ऐतिहासिक उलटफेर में बदल दिया。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 14, 2025 13:04:44
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद नगर पालिका प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। कस्बे में बढ़ रहे अस्थाई अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग की समस्या को देखते हुए पालिका ने व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई की। ईओ प्रवीण कुमार और स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में पालिका टीम ने पालिका परिसर से लेकर दर्शन मार्ग, तोरणद्वार और मंढ़ा चौराहे तक मुख्य मार्गों पर लगी अस्थाई दुकानों और अवैध पार्किंग को हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा जिससे अभियान शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ। टीम ने रींगस रोड, तोरणद्वार क्षेत्र से लेकर मंढ़ा मोड़ तक लगी पार्किंग के सामने गड्ढे खोद कर बंद कर अवैध पार्किंग स्थलों को समाप्त कराया जिससे मार्ग अवरुद्ध न हों और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। ईओ प्रवीण कुमार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित सीमा से बाहर दुकानें लगाने सड़क पर कब्जा करने या ठेला खड़ा करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि धार्मिक नगरी की व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे और श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को यातायात में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही टैक्सी चालकों को भी निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़े करने के निर्देश जारी किए गए।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 14, 2025 13:04:29
Jaipur, Rajasthan:मारवाड़ का स्मैक किंग हुआ गिरफ़्तार ऑपरेशन "जिस्मन्ना" चलाकर दबोचा गया 25 हजार रूपये के ईनामी तस्कर ADG दिनेश एमएन और आईजी विकास की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई राजस्थान ANTF टीम की ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मारवाड़ के स्मैक किंग जितेंद्र को ऑपरेशन "जिस्मन्ना" चलाकर गिरफ़्तार किया हैआरोपी जितेन्द्र मेघवाल पर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। ANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी जितेन्द्र महीने में कम से कम 20 KG स्मैक की सप्लाई करता था जितेन्द्र, प्रति किलो दो से तीन लाख की कमाई करता था।मादक पदार्थ तस्करी करते हुए जितेन्द्र तीन बार जेल की हवा भी खा चुका है。 सब दुनिया को स्मैक के जाल में फंसाकर काली कमाई करता जितेन्द्र खुद भी स्मैक के प्रभाव से दूर नहीं रह पाया और स्वयं भी इसका बुरी तरह आदी हो गया, ऐसी लत लगी कि बिस्तर पकड़ लिया।घर वालों में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर लम्बे समय तक इलाज कराया, इलाज के चक्कर में काली कमाई से बनाये सारे घर-खेत-खलिहान बिक गए और एक बार फिर जितेन्द्र कंगाली के उसी शुरुआती दौर में पहुंच गया।लेकिन उसने तस्करी की लत नहीं छोड़ी।और आख़िरकार ANTF की टीमें उसके ठिकानों तक पहुँच गई。 बाईट - विकास कुमार, आईजी ANTF
0
comment0
Report
BCBharat Chudasama
Nov 14, 2025 13:04:05
Bharuch, Gujarat:एंकर भरूच में धर्मांतरण और बलात्कार का एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। आरोप सामने आए हैं कि अंकलेश्वर के करमाली गांव में एक मदरसा मौलवी ने एक हिंदू महिला के साथ दो बार बलात्कार किया और उसे धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल किया। शिकायत के आधार पर, पनोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी को पकड़ लिया है। वीओ भरूच जिले के अंकलेश्वर में धर्मांतरण का एक और घोटाला सामने आया है। करमाली गांव के एक मदरसे में मौलवी के रूप में काम करने वाला अजवाद अहमद इब्राहिम बेमत (उम्र 52) बार-बार व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए एक हिंदू महिला से संपर्क करता था... और उसे शादी का वादा करके अपने विश्वास में ले लेता था। शिकायत के अनुसार, आरोपी कई बार महिला को सूरत में मिलने के लिए बुलाता था। 9 नवंबर, 2025 को उसने महिला को मदरसे के बगल में अपने घर पर बुलाया... और फिर उसकी इच्छा के विरुद्ध पहली बार उसके साथ बलात्कार किया। कुछ समय बाद, उसने उसे फिर से नशीला तरल पदार्थ पिलाया और दूसरी बार उसके साथ बलात्कार किया। बैत अक्षयराज मकवाना, जिला पुलिस अधीक्षक, भरूच वीओ मौलवी ने महिला को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, और धर्म परिवर्तन न करने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पनोली पुलिस स्टेशन ने आईपीसी-2023 की धारा 64(1), 123, 351(2) और गुजरात धर्म स्वतंत्रता अधिनियम- 2003 की धारा 4 के तहत भाग “ए” अपराध के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता के कारण, वडोदरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह और भरूच जिला पुलिस अधीक्षक अक्षय राज मकवाना ने आरोपी को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। एएसपी अजय कुमार मीणा के मार्गदर्शन में, पनोली पुलिस ने आरोपी अजवाद अहमद इब्राहिम बेमत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है इस बात की जाँच चल रही है कि क्या आरोपी के नेटवर्क में और लोग भी शामिल हैं।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 14, 2025 13:03:07
Yamuna Nagar, Haryana:बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर हरियाणा के समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वहां महागठबंधन बिखरा हुआ था, राहुल गांधी एक बार जाकर वापस आ गए, दोबारा गायब हो गए। वहां गठबंधन में कोई तालमेल नहीं था। जबकि एनडीए ने पूरी ताकत पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ा ।वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित सभी प्रदेशों के बीजेपी के मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष वहां डेरा डाले रहे। मतदाताओं से मिले। इसी कारण एनडीए की शानदार जीत हुई। इसके लिए बिहार की जनता को बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भी बिहार में एनडीए की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन की जीत है नेतृत्व की जीत है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 14, 2025 13:02:48
Noida, Uttar Pradesh:थाना 39 क्षेत्र में मिली महिला की गर्दन और हाथ कटी लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई, जो तीन बच्चों की मां थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके हत्या आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। मोनू भी तीन बच्चों का पिता है और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अवैध संबंध चल रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रीति लगातार मोनू को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के लिए मोनू, जो कि बस चालक है, प्रीति को अपनी ही AC बस में लेकर गया। बस के शीशे ब्लैक थे, जिससे बाहर से किसी को अंदर की गतिविधि दिखाई नहीं सकी। सेक्टर-82 कट चौकी के पास बस खड़ी करने के बाद मोनू ने पहले प्रीति को पराठा खिलाने का बहाना किया और फिर अचानक गंडांसे से उसकी गर्दन काट दी। बाद में वह शव को बस से निकालकर नाले में फेंक आया। हत्या के बाद इस्तेमाल किया गया गंडांसा उसने गाजियाबाद में जाकर फेंक दिया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की 9 टीम बनाई गई थीं। टीमों ने लगभग 5000 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और 1100 से अधिक वाहनों की जांच की। तकनीकी और फील्ड इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी। आरोपी ने बचने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सटीक जांच के चलते उसे दबोच लिया गया। बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 13:02:11
Jhajjar, Haryana:बिहार चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने कहा: महागठबंधन के लिए थी बिहार की जनता की आवाज, कहा हुई गड़बड़ी पार्टी करेगी समीक्षा: पूर्व सीएम बोले, लाखों वोट कटने के बाद भी वोट प्रतिशत क्यों बढ़ा, इस बात की होगी जांच: झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा: हुड्डा बोले, हरियाणा में कर रहे है 80 गैंगवार काम, करोड़ों का हुआ है धान घोटाला: गृहमंत्रालय की रिर्पोट के मुताबिक हरियाणा है सबसे असुरक्षित प्रदेश: न तो धान और न ही बाजरा एमएसपी पर बिका, जलभराव का नहीं मिला किसानों को मुआवजा: हरियाणा के धान घोटाले की हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज से जांच कराए जाने की उठाई मांग: चुनाव से पहले हजारों बीपीएल कार्ड बनाने वाली भाजपा अब 15 लाख बीपीएल कार्ड काटने का नहीं दे रही जवाब: पूर्व सीएम बोले, हरियाणा में वोटिंग के बाद से अपने हर बयान से पलटता रहा चुनाव आयोग: कहा: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस उठाती रहेगी हरियाणा के लोगों की आवाज
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 13:02:02
Jhajjar, Haryana:बिहार चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने कहा: महागठबंधन के लिए थी बिहार की जनता की आवाज़, कहा हुई गड़बड़ी पार्टी करेगा समीक्षा पूर्व सीएम बोले, लाखों वोट कटने के बाद भी वोट प्रतिशत क्यों बढ़ा, इसकी जांच होने की जरूरत है झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हुड्डा बोले, हरियाणा में कर रहे हैं 80 गैंगवार काम, करोड़ों का धान घोटाला गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा है सबसे असुरक्षित प्रदेश न तो धान और न ही बाजरा MSP पर बिका, जलभराव का नहीं मिला किसानों को मुआवजा हरियाणा के धान घोटाले की हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से जांच कराए जाने की मांग चुनाव से पहले लाखों बीपीएल कार्ड बनाने वाली भाजपा अब 15 लाख बीपीएल कार्ड काटने का नहीं दे रही जवाब पूर्व सीएम बोले, हरियाणा में वोटिंग के बाद से अपने हर बयान से पलटता रहा चुनाव आयोग कहा: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस उठाती रहेगी हरियाणा के लोगों की आवाज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top