Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

राहुल गांधी के वीडियो पर मनोज तिवारी की चौंकाने वाली टिप्पणी वायरल

SKSundram Kumar
Nov 02, 2025 12:46:39
Patna, Bihar
लोकेशन पटना मछली पकड़ते हुए राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ तो मनोज तिवारी ने कहा कि अच्छी बात है मछली मारना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेजस्वी कट्टा के दम पर मुख्यमंत्री पद लिए इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी जी सही कह रहे हैं नहीं तो 60 सीट वाली कांग्रेस के एक भी डिप्टी सीएम नहीं। ऐसा तो नहीं होगा कि कांग्रेस में मांगा नहीं होगा 60 सीट पर चुनाव लड़ने वाले। जबकि 18 सीट पर चुनाव लड़ने वाले मुकेश साहनी डिप्टी सीएम होंगे। ऐसा लगता है कांग्रेस को भी मुख्यमंत्री पद चाहिए इसीलिए बात नहीं बन पाया. तेज प्रताप यादव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि वह संत आदमी है आज भी प्रचार करने के लिए जब जाते हैं तो एयरपोर्ट पर मुलाकात हो जाती है खुल के बात करते हैं तो इंसान को ऐसा ही होना चाहिए.मनोज तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप की अपनी पार्टी है जनशक्ति जनता दल। गठबंधन में शामिल किए जाने पर कहा अभी यह वक्त नहीं है. बाइट : मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 02, 2025 18:17:38
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 02, 2025 18:15:54
Sitapur, Uttar Pradesh:धर्मांतरण का मामला यूपी के सीतापुर में सामने आया है। रुपए का लालच देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की छापेमारी के बाद धर्मांतरण के मामले का खुलासा हुआ। हिंदू संगठन ने धर्म परिवर्तन कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया है। थानगांव थाना क्षेत्र में यह खेल लंबे समय से चल रहा था। जहाँ धर्म परिवर्तन कराया गया वहाँ से बाइबल सहित तमाम सामग्री बरामद हुई है। बजरंग दल के संयोजक नीरज मिश्रा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा जानकारी मिलती है कि थाना थानगांव क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा है। पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद पता चला कि धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। शासन प्रशासन को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे तो 1 हजार की संख्या में लोग मौजूद थे। भोले भाले लोगों को रूपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 02, 2025 18:15:40
Patna, Bihar:पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान रविवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के गेट नंबर-1 पर बने अस्थायी कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में रखे कई जरूरी दस्तावेज और उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन एसपी रितेश कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कई अहम दस्तावेज जल गए हैं। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 02, 2025 18:15:32
Patna, Bihar:पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान रविवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के गेट नंबर-1 पर बने अस्थायी कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में रखे कई जरूरी दस्तावेज और उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन एसपी रितेश कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कई अहम दस्तावेज जल गए हैं। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 18:15:07
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 02, 2025 18:09:40
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी जिले इलाके में नहीं रुक रही वारदातें आए दिन कहीं फोन को छीना जाता है कहीं चाकू मार कर घायल किया जाता है कहीं मर्डर भी किया जाता है लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली का जो यही इलाका है बेहद सेंसिटिव है आये दिन होती रहती है वारदात लोगों को अब लगने लगा है डर क्योंकि दिल्ली पुलिस हो चुकी है उनकी नजरों में फेल। यमुनापार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं सीलमपुर में हुए के बाद अब गोकुलपुरी में रविवार एक और हत्या की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी बृजपुरी पुलिया के पास एक 47 वर्षीय ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान देव शर्मा के रूप में हुई है जो भगिरथी विहार में परिवार के साथ रहते थे जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गोकुलपुरी थाने में सूचना मिली कि बृजपुरी पुलिया के पास झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घायल को उसके दोस्तों ने जीटीबी अस्पताल पहुंचा दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक देव शर्मा इलाके में ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे घटना के समय वह कुछ परिचितों के साथ पुलिया के पास खड़े थे तभी किसी युवक ने उनसे कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में बाहरी युवकों का आना-जाना बढ़ा है जिससे माहौल असुरक्षित महसूस हो रहा है पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपी की गतिविधियों और भागने की दिशा का पता लगाया जा सके उत्तर-पूर्वी दिल्ली में यह हत्या ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले सीलमपुर में हुए गंगवार में मिस्बाह नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी लगातार हो रही वारदातों ने लोगों के मन में भय का माहौल बना दिया है गोकुलपुरी पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 18:09:28
Noida, Uttar Pradesh:प्रियंका जी, मैं सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूँ कि प्रदूषण से दिल्ली को राहत देने का काम जो आपकी और आपके ठगबंधन के साथी केजरीवाल जी की निकम्मी सरकारें 25 सालों में नहीं कर पाई, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Gupta Rekha जी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सरकार ने कर दिखाया है। इसलिए आपके पेट में दर्द हो रहा है! यह 15 साल कांग्रेस और 10 साल आम आदमी पार्टी के घोर निकम्मेपन का नतीजा है कि दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हुई। यह ज्ञान तब कहाँ था जब आपकी खुद की सरकारें केंद्र और दिल्ली में थीं? तब आपके मुँह में दही क्यों जम गई थी? अपनी पार्टी को पहले यह सलाह देतीं तो आज दिल्लीवासी यह जहर नहीं झेल रहे होते! हमारी सरकार ने सिर्फ 7 महीनों में दिल्ली को सर्वाधिक 'क्लीन डेज़' दिए हैं। यह डेटा बोल रहा है, आपकी तरह कोरी बयानबाजी नहीं!
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 02, 2025 18:09:19
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 18:09:13
Noida, Uttar Pradesh:To Sh. Mallikarjun Kharge, MP President, Indian National Congress 24, Akbar Road New Delhi Subject: Affairs of the Indian National Congress, Haryana — and Resignation from the Party Dear Kharge Ji, As we do not know each other personally, please allow me to introduce myself. I am a six term Member of the Haryana Legislative Assembly, having also served as a Cabinet Minister for two terms and as Leader of the Opposition for one term. Before entering politics, I worked as an Assistant Professor of Political Science. To briefly recount my political journey, I joined the Indian National Congress (INC) in 2009. I had been assured the Fatehabad Assembly seat but was instead assigned to contest from Nalwa. The people of Nalwa, however, placed their trust in my ethics and commitment, electing me as their representative in the Haryana Assembly. Notably, the INC lost the Fatehabad seat, a direct result of public resentment over my shift to Nalwa, despite having previously won Fatehabad five times. My entry into the INC also helped the party win about half a dozen additional seats in regions where I had political influence. Despite my contribution and experience, I was denied both a cabinet berth and any organisational role. I later learned that this was because I had met Kumari Selja after the elections, and her ministry had approved a grant of ₹18 crore for my constituency. Thereafter, I was effectively confined to one constituency, denying me the opportunity to strengthen the party elsewhere in Haryana. Many colleagues who joined the INC with me eventually returned to the Indian National Lok Dal (INLD) in 2014 . As a result, the INLD went on to win the Hisar Lok Sabha seat, and consequently the Vidhan Sabha seats. History repeated itself in the 2019 Assembly elections, when I was again denied a ticket. Both Nalwa and Fatehabad were then won by the BJP. In 2024, I was appointed Coordinator for the Lok Sabha elections in Sirsa constituency, where Kumari Selja was contesting as the INC candidate. Due to my sincere efforts for her victory, the State Leadership felt insecured. Also, during the same year I attended Kumari Selja’s rally in Narnaund, which angered the State Leadership. Later that year, I was again denied a party ticket, and once more, the INC lost Nalwa. The 2024 Haryana Assembly elections should serve as a case study for the INC. Every survey, media outlet, and informal assessment predicted a Congress victory. Yet we suffered defeat, a result that came as no surprise to those aware of the persistent decay within the organisation. Since 2009, the party has ignored every warning sign as its fortunes steadily declined. The Exodus that Warned Us Sh. Bhajan Lal Ji – Former PCC Chief, three-term Chief Minister, Three-term Lok Sabha MP, one-term Rajya Sabha MP, and union Minister was mocked and humiliated, forcing him to leave the INC. The consequences were disastrous. Sh. Rao Inderjit Singh – Four-term MLA, six-term MP, and staunch Congressman left after sustained humiliation by State Leadership. Today, he serves as a union Minister. Sh. Kuldeep Bishnoi – Four-term MLA, two-term MP left after repeated marginalisation. Sh. Dharambir Singh – Four-term MLA, three-term MP quit the INC due to factionalism. Today, he is a BJP MP. Sh. Birender Singh – Former PCC President, five-term MLA, three-term MP a loyal Congressman who was humiliated and driven out. Even his union Cabinet appointment was reportedly blocked by State Leadership. Dr. Ashok Tanwar – Former PCC President, one-term MP resigned after facing physical assault and humiliation. Dr. Arvind Sharma – Four-term MP, one-term MLA sidelined by State Leadership; now a Cabinet Minister in the Haryana BJP government. Sh. Avtar Bhadana – Four-term MP marginalised by State Leadership; now an MLA in Uttar Pradesh. The 2016 Rajya Sabha episode stands as another glaring example. Smt. Sonia Gandhi had approved Sh. R.K. Anand’s candidature, backed 37 MLAs of INC the INLD. Yet a State Leader secured permission from the INC “not to vote.” How could such permission be granted? An Independent MLA, now an INC MP was even instructed to use a pen other than that provided by the Returning Officer, leading to all votes being invalidated. 2019–2024: The Final Unraveling Kumari Selja, General Secretary, AICC and one of India’s tallest Dalit women leaders, was appointed HPCC President but removed in 2022 at the insistence of the State Leadership. She was systematically prevented from performing her duties. Smt. Shruti Chaudhary, two-term MP and granddaughter of the late Sh. Bansi Lal, was denied a ticket from Bhiwani. Today, she is a Cabinet Minister in the BJP government. Smt. Kiran Chaudhary, five-term MLA, former Deputy Speaker (Delhi), and two-term Cabinet Minister (Haryana), was repeatedly insulted and sidelined. When she served as CLP Leader, a certain group’s MLAs were instructed to boycott her meetings. Her departure from the INC was celebrated by those now presiding over its decline. She went on to help the BJP secure five of six seats in Bhiwani-Dadri and is now a BJP Rajya Sabha member. Smt. Savitri Jindal, three-term MLA and two-term Minister, resigned from the INC and she now serves as an Independent MLA. Sh. Naveen Jindal, three-term MP, also left the party and is now a BJP MP. Meanwhile, the State Leadership consolidated its personal political power. In 2020, when a Rajya Sabha seat fell vacant, instead of promoting a deserving member from the Scheduled or Backward Castes, the Leader’s own son was nominated, turning a national party into a regional family enterprise. Even Sh. Randeep Singh Surjewala, four-term MLA and INC General Secretary, had to be nominated from Rajasthan due to factionalism. Later, Sh. Ajay Maken, INC Treasurer, lost the Rajya Sabha election from Haryana; another reflection of the leadership crisis. 2024 Assembly Elections During the Lok Sabha elections, Dalit voters overwhelmingly supported the INC, helping it secure five crucial seats. Yet, driven by arrogance and family interests, the State Leadership chose to marginalise Kumari Selja, a six-term MP and the tallest Dalit woman leader of the party. Instead of recognising her stature and contribution, the leadership allowed casteist remarks and derogatory videos against her to circulate and sidelined her loyal supporters and deserving candidates. The ensuing resentment led to a Dalit boycott of the INC — a clear rejection of a leadership disconnected from ground realities. Ticket Chori: Capable candidates were ignored, while tickets were sold to those with money. Election Chori: Close aides of the State Leadership altered narratives on multiple seats, fielding loyalists as “independent” candidates to ensure INC’s defeat. Senior leaders such as Capt. Ajay Yadav and Sh. Kuldeep Sharma continue to be insulted and sidelined, while the central leadership remains silent. The INC has been reduced to a personal fiefdom, where loyalty is rewarded with servitude and dissent with exile. From 2009 to 2024, no accountability has been fixed for the party’s continuous decline. No action has been taken against those responsible for “vote chori” or “ticket chori,” many of whom acted as the BJP’s “A-Team.” In 2005, under Sh. Bhajan Lal’s leadership, the INC won 67 seats. Since then, it has suffered one defeat after another. The people of Haryana feel betrayed and have lost faith in both the State and national leadership. After the 2024 defeat, Sh. Rahul Gandhi himself acknowledged that the State Leadership had prioritised personal interests over the party’s. Yet, once again, the same leadership was retained. Under these circumstances, I have lost faith in the ability of the Indian National Congress to represent the interests of the people of Haryana. As a proud Haryanvi, I cannot let my people down. My commitment to Haryana remains steadfast — but my faith in the current INC leadership does not. Therefore, I am constrained to tender my resignation from the Indian National Congress. Regards, Prof. Sampat Singh (Former Minister and Leader of the Opposition, Haryana Legislative Assembly) Date: 2nd November, 2025 CC: Sh. Rahul Gandhi, Leader of the Opposition, Lok Sabha Sh. K.C. Venugopal, General Secretary, INC (Organisation) Sh. B.K. Hariprasad, General Secretary, INC (In-Charge of Haryana) Sh. Rao Narender, President, HPCC
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 02, 2025 18:08:49
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के खोह में बस और कार की जोरदार भिड़ंत 7 की मौत 2 की हालत गम्भीर टॉपलीड- चित्रकूट जिला मुख्यालय के खून में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें कर और बस की भिड़ंत में कर सवार सात लोगों की मौत हुई है और दो लोगों में रूप से घायल हो गए हैं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। कर सवार चित्रकूट जिले के ही गढ़वा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं यह सड़क हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार पर पहुंचे हैं जहां से तत्काल मृतकों के की डेट वीडियो को भी जिला अस्पताल भेजा गया है जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सात लोगों को मृत घोषित किया है जिसमें चार बच्चे भी शामिल है
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 18:08:38
Noida, Uttar Pradesh:संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुलिसकर्मी की मौत। कांस्टेबल किशन ने खुद के गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बूंदी डाकघर में ड्यूटी पर तैनात था कांस्टेबल। सिर पर गोली लगने से मौत। पुलिस कर्मी का शव बूंदी अस्पताल लाया गया। बूंदी लाइन पुलिस में तैनात बताया जा रहा है किशन नामक कांस्टेबल। शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। ASP उमा शर्मा सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद। कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुर सिंह सर्किल मुख्य डाकघर की घटना। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा की पुष्टि। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दी गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top