रुझानों पर पवन खेड़ा: “ज्ञानेश कुमार भारी… लेकिन बिहार की जनता ने दिखाई हिम्मत”
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त मिलने के बाद खेड़ा ने कहा, “शुरुआती रुझान तो यही बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं… लेकिन मैं बिहार की जनता को कम नहीं आंक सकता। उन्होंने हिम्मत दिखाई है। उन्होंने SIR के बावजूद हिम्मत दिखाई है। अब देखते हैं कि आने वाले घंटों में ज्ञानेश कुमार कितने कारगर साबित होते हैं।”
खेड़ा के इस बयान को कांग्रेस के आत्मविश्वास के रूप में देखा जा रहा है। चुनावी रुझानों के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती दिख रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|