Back
जीतन राम मांझी का शराबबंदी पर विवादित बयान, पुलिस–माफिया पर आरोप जारी
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 09, 2025 08:47:30
Patna, Bihar
बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है गया जी में केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर से इस मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मजदूर अगर काम करके शराब पीता है तो उसे पकड़ना नहीं चाहिए. साथ ही मांझी ने आरोप लगाया कि पुलिस बड़े शराब कारोबारियों को छोड़ देती है और गरीबों को जेल भेज देती है
छह लाख मुकदमा हुआ है। उसमें करीब-करीब चार लाख मुकदमा इसी प्रकार का है। जो है बिचुअल नहीं हैं, हजार-हजार लीटर, दो-दो हजार लीटर शराब बनवाते हैं, बेचते हैं। और वे लोग तो इतना बड़ा तस्कर हो गए हैं कि बड़ा-बड़ा चुनाव भी लड़ रहे हैं, चुनाव कुछ जीते भी हैं। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है,इसमें मिलीभगत है हमारे पदाधिकारियों का। चाहे पुलिस पदाधिकारी हो, चाहे एक्साइज में लगे हुए पदाधिकारी हों
हम अपने खुद कहते हैं कि हमारे माताजी-पिताजी शराब बनाते थे, बेचते थे। जब हम आठ वर्ष के हुए और पढ़ाई-लिखाई की ओर हमारा ध्यान गया तो हमने उनको मना किया तो वो मान गए। तो शराब बनाने की जो प्रक्रिया है वो आठ दिन लगता है। और अनेक प्रकार का उसमें ऐसे तत्व दिए जाते हैं जिससे कि फायदा ही होगा, जैसे मोथा की जड़ी है, झाड़ की जड़ी है, दाख है, ये सब है।
लेकिन आज जो बनाया जाता है चोरी-छिपे से बनाते हैं बंदी के कारण, वो दो घंटा में बना लेते हैं। उसमें नौसादर है, तो यूरिया है, तो गाय पन्हाने वाली दवा है, डाल देते हैं। और वो प्योर इंज्यूरियस होता है और इस चीज को गरीब ही लोग ये करता है, सेवन करता है। अब यही कारण है कि हमारे गरीब लोग का हेल्थ चौपट हो रहा है, इसकी लोंगेविटी भी समाप्त हो रही है और जो बड़े लोग हैं - डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं, एमएलए हैं, मंत्री हैं, एसपी हैं, कलेक्टर हैं, जज हैं... ये लोग पचास हजार का, तीस हजार का, लाख रुपया का बोतल लेते हैं, दस बजे के बाद ये लोग पीते हैं।
मांझी ने कहा कि आज जो शराब बनती है उसमें मिलावट होती है, जिससे लोग मर रहे हैं.उन्होंने सुझाव दिया कि महुआ और ईख से बनी देसी शराब पीजिए, इससे नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा.मांझी ने दावा किया कि शराबबंदी कानून के तहत उनके समाज पर 5 लाख मुकदमे दर्ज हैं.
वही जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार ने शराबबंदी का फैसला काफी सोच समझ कर लिया और नीतीश कुमार जी अपने फैसले से कभी नहीं पीछे हटे और इसका लाभ भी बिहार को मिल रहा है इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं के उत्पीड़न और शराब के सेवन से जो होने वाली बीमारियां हैं उनके आंकड़े घटते चले गये सड़क दुर्घटनाएं कम हुई बार-बार नीतीश कुमार जी सत्ता में आते हैं तो महिलाओं का उत्साह और समर्थन मिलता है शराबबंदी पर समीक्षाएं अक्सर होती इतना बात करता है कि बिहार में शराबबंदी का फैसला अटल है और इस फैसले पर राज्य सरकार पूरी तरह से कायम है
राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता जेडयू
RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा की किस तरह से बिहार में सरकार के स्तर से शराब माफियाओं को संरक्षित किया जा रहा है, किस तरह से शराब माफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। और किस तरह से शराब की धड़ल्ले से बिक्री जारी है और कहीं न कहीं शराब के नाम पर गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों को तंग-तबाह किया जा रहा है। यह स्पष्ट रूप से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी ने आज सरकार और सरकार के क्रियाकलाप की पोल खोल कर रख दी
बाइट--- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता
उन्होंने स्पष्ट रूप से बताने का काम किया कि बिहार में किस तरह से अधिकारी-पदाधिकारी और सत्ता में बैठे हुए नेता के द्वारा शराब माफियाओं को संरक्षित किया जाता है, शराब माफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है। उन्होंने यह भी माना है कि शराब तस्करी में कहीं न कहीं सरकार और सरकार के लोग शामिल रहे हैं। इस पर अब सरकार के अंदर बैठे हुए लोग
बाइट--- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मांझी जी का शराब बंदी पर बयान हमेशा मझधार में फंस जाता है बयान तो देते हैं लेकिन पत्र मुख्यमंत्री को क्यों नहीं लिखते हैं की क्या संशोधन चाहिए शराबबंदी को लागू रखने के लिए क्या-क्या कदम उठाना चाहिए किन जगहों पर डील लेनी चाहिए इन सब पर पत्र क्यों नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखते हैं हिम्मत है तो मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखें और शराबबंदी को बचाने का प्रयास करें
बाइट-----राजेश राठौड़ मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा जीत राम मांझी एनडीए के बड़े नेता हैं और केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार है और यहां पर जो भी गड़बड़ करेगा जेल जाना होगा उसकी सजा भुगतना होगा मांझी जी NDA के बड़े नेता है केंद्रीय मंत्री है वह अपनी बात उठाते रहते हैं लेकिन ऐसी कोई बड़ी चीज नहीं है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDamodar Raigar
FollowDec 09, 2025 09:51:050
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 09, 2025 09:50:530
Report
AYAmit Yadav
FollowDec 09, 2025 09:50:390
Report
BBBindu Bhushan
FollowDec 09, 2025 09:50:180
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 09, 2025 09:50:040
Report
TSTripurari Sharan
FollowDec 09, 2025 09:49:4181
Report
PSPramod Sharma
FollowDec 09, 2025 09:49:2224
Report
46
Report
MKMohammed Khan
FollowDec 09, 2025 09:49:0269
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 09, 2025 09:48:45Noida, Uttar Pradesh:लूथरा ब्रदर्श के देश छोड़कर भागने पर
19
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 09, 2025 09:48:2927
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowDec 09, 2025 09:48:0249
Report
PSPramod Sinha
FollowDec 09, 2025 09:47:5222
Report
RKRakesh Kumar
FollowDec 09, 2025 09:47:0560
Report
74
Report