Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

बिहार में नई सरकार तेजी से कामकाज, बीजेपी पर विपक्ष का हमला

RZRajnish zee
Dec 02, 2025 13:01:48
Patna, Bihar
बिहार में नई सरकार तेजी से कामकाज कर रही है। विपक्ष बीजेपी की मंशा पर निशाना साध रहा है और महाराष्ट्र की कहानी यहां भी दोहराने की बात कर रहा है—यानी बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। कांग्रेस कह रही है कि सरकार अब भी बीजेपी चला रही है और सभी फैसले बीजेपी अपने तरीके से कर रही है। सत्ता पक्ष विपक्ष की बातों को मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी बोलते रहने की कवायद करार दे रहा है। बाइट 1 भाई वीरेंद्र, राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता, आदि बाइट्स के माध्यम से विभिन्न दलों के विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। गठबंधन सहयोगी आदि के अनुसार बीजेपी कुछ भी कर सकती है, पर आस-पास के राज्यों में चुनाव के बाद कदम उठाएगी। पहले गृह विभाग जेडीयू के पाले से बीजेपी के खेमे में आने को विपक्ष शुरुआत मान रहा है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष पद बीजेपी के खाते में जाने को दूसरा कदम करार दे रहा है। विपक्ष इस उम्मीद में है कि कुछ राजनैतिक बयानबाजी और माहौल बने ताकि मुरझाए विपक्ष को थोड़ी राहत मिले, जबकि सत्तापक्ष विपक्ष के बयान को ख्याली पुलाव बताते हुए कह रहा है कि बिहार में शानदार बहुमत के साथ शानदार सरकार चल रही है और विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Dec 02, 2025 13:09:04
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में मंगलवार को एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक 112 में तैनात था. कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के पीआरबी में तैनात था सिपाही. छह दिन पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी. कॉन्स्टेबल मान महेंद्र मूल रूप से मथुरा निवासी थे और कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के श्यामाजीपुरम बम्बा रोड पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय यादव के मकान में रहते थे. पत्नी कविता और दो बच्चे तेजस और दीपांशु साथ रहते थे. मकान के सेकेंड फ्लोर पर कल्याणपुर थाने के दरोगा इन्द्रेद कुमार रहते थे. मंगलवार को इंद्रेद कुमार वह Helmet लेने महेंद्र के कमरे पर पहुंचे, दरवाजा खटखटाया, पर हलचल नहीं हुई. शक होने पर मौके पर पुलिस पहुंची, महेंद्र का शव पंखे से लटका मिला. फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ के लिए पत्नी से संपर्क कर रही है.
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 13:09:00
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी समाजसेवा को अपने जीवन का मूल धर्म मानने वाले समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी वर्षों से महिलाओं और कन्याओं के सम्मान, उत्थान और विवाह में सहयोग के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। विगत कई वर्षों में उन्होंने सैकड़ों कन्याओं के विवाह में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान देकर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ. सरावगी न केवल विभिन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हुए, बल्कि कई गरीब और जरूरतमंद परिवारों की व्यक्तिगत शादियों में भी सहयोग प्रदान किया। कई परिवार आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों का विवाह धूमधाम से नहीं कर पाते, ऐसे में डॉ. संदीप ने आगे आकर न केवल सहायता दी बल्कि “बेटियाँ बोझ नहीं, सम्मान हैं” का संदेश समाज में मजबूत किया।कन्याओं की तैयारी से विदाई तक- हर जिम्मेदारी निभाई डॉ. संदीप द्वारा सैकड़ों कन्याओं को विदा किया।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 02, 2025 13:08:36
Moradabad, Uttar Pradesh:सरकार द्वारा मोबाइल कंपनियों कों संचार एप्प फ़ोन मे अनिवार्य के आदेश से भड़के पूर्व सपा सांसद एस. टी. हसन, बोले सरकार डिक्टेटरशिप के रास्ते पर चल रही है, हमारा डेमोक्रेटिक अधिकार है की हमारी प्राइवेसी डिस्टर्ब ना हो, हर आदमी चाहता है उसकी प्राइवेसी लीक ना हो... उसके घर बेडरूम और आपस की बातों का कहीं लीक ना हो... ये हमारा फंडामेंटल राइट है, इससे पहले पेगसिस लेकर आयी सरकार, जिसमे एंड्रॉयड टीवी से सारे कमरे की वीडियो कहीं भी जा सकती है, जाति भी होंगी क्योंकि सारे टीवी की कमांड ले लेता था, ये तो आपके एंड्रॉयड मोबाइल की बातें टैप करके कैच कर सकता है, इंसान की प्राइवेसी का क्या होगा, जैसे चीन में होता है वहां डेमोक्रेसी है नहीं... क्या ये हिंदुस्तान में डेमोक्रेसी बिल्कुल खत्म करना चाहते हैं, सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा में लिया फैसला बताना पर बोले एस. टी. हसन, इससे क्या सुरक्षा होगी... मोबाइल जिसके भी पास है आप कहीं भी ट्रेस कर सकते है... तो एप डालने की क्या जरूरत है? हम नहीं डालेंगे इसको ये हमारा राइट है। इससे कंपनियों के मोबाइल ही कम बिकेंगे और फिर लोग एंड्रॉयड फोन् लेंगे ही क्यों, फिर तो आदमी कीपैड वाला फोन लेकर उसी से बात करेगा, या तो ये मजबूर कर रहे हैं इंसान को कि उसकी हर चीज स्क्रीन पर होगी... बेडरूम से लेकर बाथरूम और हर जगह।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 02, 2025 13:07:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ जिले को नशे से मुक्त करने के लिए ऑपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है, इस ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस अब तक करीब 400 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और करोड़ों रुपए का अवैध मादक पदार्थ भी बरामद कर चुकी है, जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत आज सहारनपुर नारकोटिक्स और थाना कुतुबशेर की संयुक्त टीम ने 28 लख रुपए की अवैध अफीम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बदायूं से सहारनपुर में अवैध अफीम बड़ी खेप की सप्लाई करने आया था, जिले में अवैध अफीम की सप्लाई होने से पहले, मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद गुरुद्वारा रोड के निकट से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए नशा तस्कर बृजपाल के कब्जे से पुलिस ने करीब 3 किलो अवैध अफीम बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है, सहारनपुर क्षेत्र अधिकारी द्वितीय मनोज कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 02, 2025 13:07:37
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बिजली बिल कम करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे दो बिजली कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। सोनभद्र जिले के दुद्धी कस्बे में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बिजली कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। पकड़े गए कर्मचारियों में एक टीजी-2 और दूसरा संविदा लाइनमैन बताया जा रहा है। दोनों आरोपी एक स्थानीय श्रृंगार स्टोर व्यापारी का बिजली बिल कम कराने के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे थे। व्यापारी ने इसकी शिकायत मिर्जापुर विंध्याचल मंडल की एंटी करप्शन यूनिट से कर दी। शिकायत की पुष्टि होते ही टीम ने ट्रैप तैयार किया और दोनों विद्युतकर्मियों को वहीँ मौके पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई होते ही बिजली विभाग में अफरा-तफरी मच गई। तमाशबीन इकट्ठा हो गए और पूरे कस्बे में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि दो बिजली कर्मी घूस लेते पकड़े गए हैं। एंटी करप्शन टीम ने दोनों से मौके पर पूछताछ कर उन्हें हिरासत में ले लिया। इधर, पीड़ित व्यापारी नीरज कुमार ने बताया कि उसका बिजली बिल 84 यूनिट का था, लेकिन बिल की राशि 60 हज़ार रुपये से अधिक आ गई। इसे ठीक कराने के नाम पर बिजली विभाग के इन दोनों कर्मचारियों ने उससे 30 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग ली। मजबूरी में उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की और कार्रवाई के बाद अब दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 02, 2025 13:07:17
Agra, Uttar Pradesh:कमला नगर पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़ हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाला गैंग पकड़ा गया 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला, 1 युवक दबोचे गए गिरफ्तार अभियुक्तों से पेन ड्राइव, मोबाइल फोन बरामद पीड़ित को ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बनाया गया था वीडियो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती की मांग झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर होती थी जबरन वसूली 3 लोगों को बनाया शिकार, 4 लाख और 12 लाख की उगाही का खुलासा पेन ड्राइव में 3 पीड़ितों के अश्लील वीडियो मिले आरोपियों ने पीड़ितों को डराने को कानपुर पुलिस में तैनाती का फर्जी दावा भी किया महिला आरोपित ऑनलाइन गेम में कर्ज चुकाने को गैंग से थी जुड़ी मुख्य आरोपी, रियाज, प्रविंद्र और प्रवेश फरार, तलाश जारी धारा 123/308(6)/61(2) BNS मैं मुकदमा दर्ज, भेजे जेल थाना कमला नगर, SOG, सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई बाइट - सय्यद अली अब्बास, डीसीपी सिटी
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 02, 2025 13:06:56
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 02, 2025 13:06:37
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल के नाला मोहल्ले में कुआँ मिलने दावे पर प्रशासन बोले: पौराणिक कुआँ नहीं। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें लगता है कि यहाँ कुआँ हो सकता है लेकिन वह लिखित में अभी कुछ नहीं कह सकते। जिलाधिकारी संभल को बताएंगे, उसके बाद उनके निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी। लेखपाल राहुल धारीवाल ने बताया कि इस इलाक़े में कोई कुआँ दर्ज नहीं है, यह आबादी क्षेत्र है और वो टीवी पर आकर ऐसी बात नहीं कहेंगे। पौराणिक कुएँ जो संभल इलाके के थे, वो पहले ही ढूंढे जा चुके हैं और इससे इस इलाके का रिश्ता नहीं है। हिन्दू आबादी और मुस्लिम आबादी से भी बाइट ली गई। आसपास लगभग तीस साल से रहने वाले लोग कहते हैं कि कभी कुआँ नहीं देखा गया। वॉकथ्रू में यह कहा गया कि अगर हुआ होता तो मकानों को कैसे बनने दिया गया, इस मामले की जाँच होनी चाहिए। Rahul Dhariwal ने कहा कि पौराणिक कुएँ ढूंढे जा चुके हैं, इसलिए यह नहीं बोला जा सकता कि वह पौराणिक कुआँ है.
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 02, 2025 13:06:16
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल से नाला कॉलोनी पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का कहना है कि उनको ऐसा लग रहा है कि यहाँ कुआँ हो सकता है लेकिन वह इस बारे में अभी लिखित में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी संभल को इस बारे में बताएंगे, उसके बाद जिलाधिकारी का जैसा निर्देश होगा, उस पर कार्रवाई होगी। लेखपाल राहुल धारीवाल ने बताया कि इस इलाक़े में कोई कुआँ दर्ज नहीं है, यह आबादी क्षेत्र है और वह टीवी पर आकर कोई ऐसी बात नहीं करेंगे। जो पौराणिक कूप संभल इलाके के थे वह पहले ही खोजे जा चुके हैं, उससे इस इलाके का कोई लेना-देना नहीं है। हिन्दू आबादी और मुस्लिम आबादी दोनों से ही बाइट लिए जा चुके हैं। दोनों ही हिंदू और मुसलमान जो नाला मोहल्ले के आस पास करीब तीस साल से रहते हैं, उनका कहना है कि कभी कोई कुआँ नहीं देखा गया है। मैंने वॉक थ्रू में कहा है कि अगर यह हुआ था तो इस पर मकानों कैसे बनने दिया गया, इस मामले में जाँच होनी चाहिए। राहुल धारीवाल ने कहा कि जैसा कि पौराणिक कुएँ खोजे जा चुके हैं, इसलिए यह क़तई नहीं बोला जा सकता कि यह पौराणिक कुआँ है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 02, 2025 13:05:00
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 02, 2025 13:04:08
Agar, Madhya Pradesh:एंकर – मध्यप्रदेश में खाद का संकट अब भयावह रूप ले चुका है। आगर मालवा के सुसनेर से आई एक तस्वीर पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रही है। यहाँ लाइन में किसान नहीं, बल्कि उनके आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के कागज़ खड़े हैं। किसान सुबह होते ही अपनी पहचान सड़क पर रख जाते हैं—क्योंकि भरोसा अब कागज़ों पर ज्यादा रह गया है। हालत ये है कि पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जा रहा है। वीओ – “एमपी गजब है, सबसे अजब है”—आज ये जुमला एक बार फिर هकीकत बन गया। खाद केंद्रوں پر भीड़ इतनी ज्यादा और व्यवस्था इतनी अव्यवस्थित कि किसान खुद की जगह दस्तावेजों को लाइन में लगा रहे हैं। कहीं जमीन के कागज़ धूप में तप रहे हैं, तो कहीं आधार कार्ड पत्थरों से दबाकर रखे गए हैं—ताकि नंबर न छूटे और उम्मीद बनी रहे। वीओ – किसान बताते हैं कि कागज़ लाइन में रखने की मजबूरी इसलिए है, क्योंकि घंटों लंबा इंतज़ार करना मुश्किल हो जाता है। अगर कागज़ लाइन में रखे हों तो वे कम से कम चाय-पानी के लिए जा सकते हैं। और उनके अनुपस्थित रहने के दौरान दूसरे किसान दस्तावेज़ों की लाइन का ध्यान रखते हैं, ताकि कोई बीच में घुस न जाए। यानी सिस्टम ने किसानों को इस हाल तक पहुँचा दिया कि अब वे खुद अपने दस्तावेज़ों की पहरेदारी कर रहे हैं। बाइट - किसान वीओ – हर दिन करीब 50 किसानों को ही कूपन मिल पा रहे हैं। एक कूपन पर 2 से 5 बोरी यूरिया और एक बोतल नैनो यूरिया दी जा रही है। लेकिन नैनो यूरिया को लेकर जागरूकता की कमी है, इसलिए किसान इसे लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे… और नाराज़गी बढ़ती जा रही है। उधर, वितरण केंद्र पर रोजाना सीमित मात्रा में खाद पहुँच रही है, जबकि जरूरतमंद किसानों की संख्या कई गुना अधिक है। नतीजा—कई किसान तीन-तीन दिन से लाइन में लगे हैं, फिर भी नंबर नहीं आ रहा। बाइट - किसान वीओ – किसानों का कहना है कि वे सुबह 6 बजे से खेत-घर का काम छोड़कर लाइन में पहुँच जाते हैं। सड़क पर बिछे दस्तावेज़ कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं… बल्कि किसानों की बेबसी की कहानी है। बाइट – किसान वीओ – वहीं अधिकारी दावा कर रहे हैं कि गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, लेकिन जमीनी स्तर पर वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वीओ – किसान साफ कह रहे हैं—सिंचाई का समय निकल रहा है, फसल जोखिम में है और इंतज़ार अब असहनीय होता जा रहा है। अब बड़ा सवाल ये है—जब सरकार खेत तक सुविधा पहुँचाने का दावा करती है, तो किसान अपनी पहचान सड़क पर क्यों बिछा रहा है? और क्या कभी ये अंतहीन लाइन खत्म होगी?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top