Back
Muzaffarpur में शराबबंदी के बावजूद 11 महीनों में करोड़ों की शराब बरामद
MKManitosh Kumar
Dec 09, 2025 07:20:17
Muzaffarpur, Bihar
बिहार में शराबबंदी है,लेकिन अकेले मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने 11 महीने में करीब 30 करोड़ का विदेशी शराब की खेप के साथ देशी शराब और स्प्रिट किया जप्त तो करोड़ों रुपए का गांजा भी किया बरामद,उत्पाद विभाग की टीम 11 महीनों में 13685 छापेमारी तो 2041 प्राथमिकी दर्ज की,जिसमे शराब सेवन करने वाले 1833 लोगों की गिरफ्तारी हुई तो शराब बेचने होम डिलीवरी करने और शराब का निर्माण करने वाले 1130 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई,शराब तस्करों में 37 महिला शराब तस्कर भी शामिल है या यूं कहे तो 11 महीने में मुजफ्फरपुर में कुल शराब मामले में कुल 2963 लोगों की गिरफ्तारी की गईAnchor - बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब का कारोबार धरल्ले से चल रहा और मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बीते 11 महीना में 30 करोड़ से ऊपर की विदेशी शराब को जप्त की.वही करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ गंजा को भी जप्त किया है.इसके साथ ही सैंकड़ों कारोबारी की गिरफ्तारी हुई तो दर्जनों से ऊपर शराब लदे वाहनों की भी जप्त किए गए है.इसके बाद भी शराब कारोबारी के हौसले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे और लगातार उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी पर नकेल कस्ती हुई भी नजर आ रही है.अगर इस वर्ष जनवरी 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक की बात कर ली जाए तो मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने जो कार्रवाई की है वह दर्शाता है कि बिहार में किस तरह की शराबबंदी है और कारवाई के बाद भी शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद हैं.दरअसल एक तरफ उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस सख्ती बरती है और शराब कारोबारी उस से बचने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही इन शराब कारोबारी पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है.इस वर्ष सिर्फ उत्पाद विभाग के बीते 11 महीने में की गई कार्रवाई के आंकड़े को देखें तो इससे साफ पाता चलता है कि इतनी सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी कैसे शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.दरअसल मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के आंकड़े पर गौड़ करे तो जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक कुल 11 महीनों में उत्पाद विभाग की टीम की टीम से 13685 छापेमारी की गई है.जिसमें 2041 प्राथमिकी दर्ज की गई है.वहीं शराब सेवन करने बालों में 1833 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,जबकि शराब बेचने वाले और शराब का निर्माण करने वाले 1130 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.जिसमें 37 महिला शराब तस्कर शामिल है.अगर कुल मिलाकर बात कर ले तो 11 महीने में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में कुल 2963 लोगों की गिरफ्तारी की है. वही 11 महीने में उत्पाद विभाग के टीम की ओर से की गई कार्रवाई में देशी शराब 145 लीटर देशी शराब,लगभग 60 हजार लीटर चूलाई शराब जप्त की गई है.वहीं 1618 लीटर स्प्रिट की बरामदगी की गई है.विदेशी शराब की बात कर ले तो 80 हजार लीटर जप्त की गई है, जबकि वियर 1842,650 लीटर यानी देशी विदेशी शराब और स्प्रिट मिलाकर कुल 1 लाख 42 हजार 299,400 लीटर शराब को जप्त किया गया है. वही बिहार में शराब बंदी में इन आंकड़ों पर गौर करें तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिहार में किस तरह शराब का करोबार फलफूल रहा है.वैसे मुजफ्फरपुर जिला में सिर्फ उत्पाद विभाग की टीम ने 11 महीनों के अंदर लगभग 1 लाख 43 हजार लीटर शराब को जप्त किया गया है.जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 30 करोड़ रुपए आकी जा रही है.वही उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में कुल 237 वाहन को भी जप्त किया गया है और 2500 किलो गांजा के खेप को भी जप्त किया गया है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए आंकी जा रही है.वहीं शराब बरामदगी वाले चिन्हित 28 घरों और गोदाम को भी शील किया गया है,जहां से शराब की बरामदगी की गई थी.साथ ही कई शराब के मिनी फैक्टरी को भी उत्पाद विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया है.पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बीते 11 महीनो में शराब कारोबारी के खिलाफ कुल 13685 कार्रवाई की गई है और इस कार्रवाई में कई बड़ी उपलब्धि भी उत्पाद विभाग की टीम को प्राप्त हुई है और आगे भी निरंतर शराब कारोबारी के खिलाफ इस तरह के अभियान और कार्रवाई जारी रहेगी और सरकार की निर्देशानुसार शराब कारोबारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी.121 उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के साथ
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
FollowDec 09, 2025 08:17:520
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 09, 2025 08:17:370
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 09, 2025 08:17:240
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 09, 2025 08:16:590
Report
RMRam Mehta
FollowDec 09, 2025 08:15:590
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 09, 2025 08:15:410
Report
0
Report
72
Report
107
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 09, 2025 08:04:32108
Report
78
Report
MSManish Singh
FollowDec 09, 2025 08:04:1056
Report
MKMohammed Khan
FollowDec 09, 2025 08:03:4793
Report
SNShashi Nair
FollowDec 09, 2025 08:03:3380
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowDec 09, 2025 08:03:0283
Report