Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001
हरक सिंह रावत और हरीश रावत की दुश्मनी दोस्ती में बदली, कांग्रेस ने माना साथ
SDSurendra Dasila
Nov 14, 2025 07:35:52
Dehradun, Uttarakhand
एंकर कहते हैं राजनीति में कोई किसी का हमेशा दुश्मन नहीं होता है। राजनीति में आपसी फायदों के लिए दोस्त और दुश्मन बदलते रहते हैं। आज आपको एक ऐसी ही राजनीतिक दुश्मनी जो दोस्ती में बदल रही है उसकी रिपोर्ट दिखाते हैं । March 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार विधानसभा में वित्त विधेयक पारण करने के दौरान गिर गई थी। हरीश रावत ने इस खेल का सबसे बड़ा विलेन हरक सिंह रावत को बताया था। हरक सिंह रावत 2022 के चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे और तब भी हरीश रावत ने उनका जमकर विरोध किया था। लेकिन अब 2027 के चुनाव से पहले ऐसा लगता है कि हरक सिंह और हरीश रावत की दुश्मनी अब खत्म हो चुकी है। क्योंकि कांग्रेस आला कमान ने हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है और इस मामले पर हरीश रावत भी कह रहे हैं कि हरक सिंह रावत तब नकारात्मक ऊर्जा से काम करते थे लेकिन अब सकारात्मक ऊर्जा से पार्टी को आगे बढ़ाएंगे । बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरिश रावत ने 2022 में हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद टिकट नहीं लेने दिया था और हर मंच पर हरीश रावत ने कहा था की हरक सिंह रावत लोकतंत्र के आरोपी हैं और उनको क्षमा मांगनी होगी। लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस आला कमान ने हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है इसे देखकर लगता है की इस फैसले में हरीश रावत की सहमति भी शामिल है। इस मामले पर जब हरक सिंह रावत से पूछा गया तो उनका कहना है कि उन्होंने 4 से 5 घंटे हरीश रावत के साथ बंद कमरों में मैराथन बैठक की है। 2 से 4 महीने लग गए और इस खाई को लगभग पाट लिया गया है अब हरक सिंह रावत और हरीश रावत दुश्मन से दोस्त बन गए हैं और हरक सिंह रावत खुलकर कह रहे हैं कि हरीश रावत जैसे कद का नेता उत्तराखंड में कोई नहीं वह मेरे बड़े भाई हैं। बाइट हरक सिंह रावत अध्यक्ष चुनाव प्रबंधन समिति कांग्रेस किसी ने सही कहा है की राजनीति में कोई किसी का हमेशा दुश्मन नहीं होता और दुश्मन कब दोस्त बन जाए यह कहा नहीं जा सकता। हरक सिंह रावत और हरीश रावत पिछले कुछ महीने पहले ऐसा लगता था कि जैसे इनके बीच में मेल कभी नहीं होगा लेकिन अब दोनों साथ-साथ बैठक भी कर रहे हैं और आला कमान के फैसले पर दोनों खुश हैं।
191
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 09:07:41
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 09:05:58
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और राजद प्रत्याशी वीणा देवी के चुनावी कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। वहीं पटना में अनंत सिंह के आवास पर हफ्ते भर से जश्न की तैयारी चल रही है। वहां मोकामा से एक लाख से अधिक लोगों के लिए महाभोज की व्यवस्था की गयी है। पटना में ही राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के कौशल्या आवास पर भी जश्न की तैयारी चल रही है। लेकिन उनके मोकामा आवास पर एक भी समर्थक मौजूद नहीं हैं। उनके आवास पर लगे बैनर पोस्टर भी हटा दिए गए हैं। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां में भी जीत की खुशी में शाम को आतिशबाजी के साथ जश्न की तैयारी चल रही है। वहीं अनंत सिंह के कारगिल मार्केट पर भी शाम को जीत की खुशी में समर्थक जुटेंगे。
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 14, 2025 09:05:19
Sonipat, Haryana:सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि Shरिरकत सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन महान व्यक्तित्व दादा कुशाल सिंह दहिया जी की बलिदानी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के तप, त्याग, विचार और धर्म के लिए उनकी शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का हरियाणा सरकार का प्रयास हरियाणा की भूमि हमेशा से ही रही है शौर्य की जननी- मुख्यमंत्री दादा कुशाल सिंह दहिया जी का बलिदान केवल धार्मिक नहीं बल्कि चेतना का प्रतीक उनके बलिदान दिवस पर इतनी भारी संख्या में आने पर सबका स्वागत और अभिनंदन जो राष्ट्र अपने वीरों को रखता है याद वहीं राष्ट्र होता है अमर- मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करेंगे शिरकत 1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी ऐसा हमारी सरकार का निर्णय यमुनानगर में बना रहे मेडिकल कॉलेज का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया दादा कुशाल सिंह दहिया जी ने जिस धर्म, निष्ठा और देशभक्ति का परिचय दिया वह हर दिल के लिए बन चुका है प्रेरणा जीटी रोड से बड़खालसा जाने वाली रोड का नाम दादा कुशाल सिंह दहिया मार्ग किया जाएगा बड़खालसा सामुदायिक केंद्र का नाम बदलकर अमर शहीद दादा कुशाल सिंह दहिया किया जाएगा गांव बड़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के शहीदी स्मारक का जीर्णोधार भी किया जाएगा गांव दिपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर महिलाओं एवं युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट पार्क भी बनाया जाएगा इस पार्क के निर्माण के लिए एक करोड रुपए की राशि का खर्च आएगा गांव दिपालपुर में कम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण करवाया जाएगा जिस पर आएगी 65 लाख रुपए की लागत राई विधानसभा के 25 किलोमीटर के रास्तों को खेत खलिहान योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा पौंड अथॉरिटी द्वारा निरीक्षण के बाद तालाबों का करवाया जाएगा विस्तारीकरण एवं सौंदर्यकरण मुख्यमंत्री ने बड़खालसा में विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपए देने की भी की घोषणा
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 09:05:10
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 14, 2025 09:04:52
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद में बैठकर आतंकी साजिश को रचने वाले सभी दोषियों को सख्त से सख्त दी जाएगी सजा हरियाणा और केंद्र की एजेंसी ने बड़े आतंकी संगठन का किया है पर्दाफाश दिल्ली लाल किले पर हुए हादसे में कई लोगों की जान के परिवारों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति यह कहना है केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 15 गुरुद्वारा पर नोवे गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 साल पूरे होने पर हिंद यात्रा का आयोजन किया था जिसमें केंद्र मंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि नोवे गुरु तेग बहादुर की शहादत का आज 350 साला दिवस है सन 1675 में उन्होंने शहादत दी थी जिसे आज 350 साल हो गए हैं गुरु तेग बहादुर की शहादत को हम देश और धर्म के लिए हमेशा याद रखेंगे गुरु के इस 350 साला शहीदी दिवस को भारत सरकार और हरियाणा सरकार मना रही है हरियाणा सरकार में इस शहीदी दिवस पर चार यात्रा निकाली जा रही है, जिनमें से यह तीसरी यात्रा है। एक यात्रा पहले सिरसा जिले में रूडी से निकली थी दूसरी शुरू हुई थी पंचकूला जिले में पिंजौर से और यह तीसरी यात्रा फरीदाबाद जिले से शुरू हुई है चौथी यात्रा सिढोर जिला यमुनानगर से शुरू होगी और यह सभी यात्राएं 25 नवंबर तक कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और 25 नवंबर को एक बड़े कार्यक्रम का वहां पर आयोजन किया जाएगा जिसमें खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 14, 2025 09:03:40
Noida, Uttar Pradesh:सीबीआई ने 31.60 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के एक बड़े मामले में सिंगापुर निवासी आरोपी राजेश बोथरा को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी को उसकी भारत में मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे दिल्ली के एरोसिटी स्थित होटल आंदाज़ और हयात रेजिडेंसेज़ से पकड़ा गया. गिरफ्तारी 13 नवंबर 2025 को की गई. यह मामला पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिसमें Frost Infrastructure and Energy Pvt. Ltd. (FIEL) कंपनी, उसके डायरेक्टर्स और अन्य अनजान लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बैंक से फर्जी FLC लिमिट लेकर 31.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. जांच में पता चला है कि राजेश बोथरा ने FIR में नामजद कंपनी FIEL के साथ मिलकर फर्जी बिल ऑफ लेडिंग (Bills of Lading) तैयार कराए, जिनमें दिखाया गया कि कंपनी का M/s FAREAST और M/s Gulf Distribution Ltd. के साथ सामान की खरीद-फरोख्त चल रही है. लेकिन असल में ये दोनों कंपनियां बोथरा ही चलाता था और किसी तरह का असली कारोबार या माल की आवाजाही नहीं हुई. फर्जी कागज़ात दिखाकर FIEL ने बैंक से करोड़ों रुपये की LC रकम निकाल ली, जिससे PNB (e-OBC) को लगभग 32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 14, 2025 09:01:45
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में गिरोह ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 1 नवंबर को मंगलनाथ रोड स्थित तिरुपति गार्डन में चल रहे शादी के रिसेप्शन में बदमाश ने दुल्हन की मां बबिता जुनवाल पर टमाटर की चटनी गिराकर उनका ध्यान भटकाया। जब वह साड़ी साफ करने लगीं, तो चोर सोने के गहनों से भरा उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में ₹2 लाख से अधिक की ज्वेलरी और ₹10 हजार नकद थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान राजगढ़ के ग्राम गुलखेड़ी निवासी राज सिसौंदिया (उम्र 20) के रूप में हुई। पुलिस ने गुरुवार को उसके घर दबिश दी, जहाँ से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top