Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
फरीदाबाद मॉड्यूल के ध्वस्त होने से लाल किले विस्फोट की बड़ी साजिश बेनकाब
NKNiraj Kumar Pandey
Nov 12, 2025 04:46:08
Noida, Uttar Pradesh
भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ संकल्प को दर्शाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लाल किला के पास हुए विस्फोट से जुड़े जैश-ए-मुहम्मद मॉड्यूल को ध्वस्त करने के मामले में सख्त तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकवाद का कठोरता से जवाब दिया है। यह सफलता हमारी आसूचना एजेंसियों, सुरक्षा बलों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के अथक समर्पण को दर्शाती है, जो हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यरत हैं। लाल किले के पास हुए विस्फोट के तार अंतत: उस घटना से जुड़े हुए हैं, जो कुछ आपत्तिजनक पोस्टर्स, जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस चौकी के क्षेत्र में पाए गए थे, और जिसके उपरांत एक प्राथमिकी 19 अक्टूबर, 2025 को दर्ज की गई थी। इस प्रकरण के अन्वेषण में मौलवी इरफान अहमद वाघे को शोपियां से और ज़मीर अहमद को वाकुरा, गांदरबल से 20 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.11.2025 को डॉक्टर अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया और 7 नवंबर, 2025 को एक AK-56 बंदूक और अन्य गोला-बारूद अनंतनाग अस्पताल में ज़ब्त हुआ। दिनांक 08.11.2025 को कुछ और बंदूक, पिस्तौल और बारूद अलफला मेडिकल कॉलेज से ज़ब्त हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान, इस मॉड्यूल में अन्य सम्मिलित लोगों के बारे में सूचना मिली जिसके उपरांत फरीदाबाद के अलफला मेडिकल कॉलेज से एक डॉक्टर मुज़म्मिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इन सभी सुरागों के आधार पर, और गिरफ्तारियां भी की गईं एवं बड़ी मात्रा में हथियार और बारूद भी ज़ब्त हुआ। दिनांक 09.11.2025 को फरीदाबाद में ही एक मदरासी नामक व्यक्ति जो धौज, फरीदाबाद का निवासी था, को उसके घर से पकड़ा गया और फिर अगले ही दिन 10.11.2025 विस्फोटों की बड़ी मात्रा की खेप जिसका वजन 2563 किलो था, धेरा कॉलोनी, फरीदाबाद में एक हफीज मोहम्मद इश्तियाक जो मेवात का रहने वाला है और अलफला मस्जिद में बतौर ईमाम कार्यरत है, के घर से ज़ब्त हुआ। छापों के दौरान 358 किलो विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर/टाईमर इत्यादि भी ज़ब्त किये गए। इस प्रकार, इस पूरे मॉड्यूल के पास संग्रहित लगभग 3000 किलो के विस्फोटक पदार्थ और बम बनाने के अन्य उपकरणों को पकड़ा गया। इन सभी कार्रवाईयों के दौरान एक व्यक्ति – डॉक्टर उमर - जो इस मॉड्यूल का अंग था और अलफला मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत था, एजेंसियों की लगातार दबिश के कारण उसने अपना स्थान बदल लिया। लाल किला प्रकरण में जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, वह इसी मॉड्यूल के डॉक्टर उमर द्वारा चलाई जा रही थी, ऐसा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर लगभग-लगभग अंतिम रूप से कहा जा सकता है। विस्फोट का कारण भी उसी सामग्री से हुआ है, जिसका संग्रहण फरीदाबाद में किया जा रहा था, जहां से लगभग 3000 किलो की विस्फोटक सामग्री ज़ब्त हुई है। यह विस्फोट या तो पूर्व-नियोजित था, या फिर एक्सीडेंटल था, जो आगे के अन्वेषण में निकल कर आएगा। इस पूरे प्रकरण का सार यह है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने इस फरीदाबाद मॉड्यूल को ध्वस्त करके, और वृहद मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त करके एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है जो भारत में एक बहुत बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से रची जा रही थी। फरारी उमर एजेंसियों की बड़ी सफल कार्रवाई के कारण बौखलाकर भागा और उसकी बौखलाहट, घबराहट और विकल्पहीनता, लाल किला के विस्फोट का कारण बनी, यह बाद में विदित होगा कि यह पूर्वनियोजित था या एक्सीडेंटल। हालांकि, यह निश्चित है कि यह उस कड़ी का एक अभिन्न अंग है जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को ज़ब्त किया। दिनांक 10.11.2025 को जैसे ही विस्फोट की खबर आई, दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां वहां तत्काल पहुंची, केंद्रीय गृह मंत्री ने NSG, NIA और फॉरेंसिक की टीम को वहां पहुंचने के निर्देश दिए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस ब्लास्ट में उपयोग की गई कार के स्वामित्व की पुष्टि कर ली गई है। घटनास्थल से आवश्यक डीएनए, विस्फोटक एवं अन्य सैंपल एकत्रित कर, फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्रकरण का अन्वेषण दिनांक 11.11.2025 को ही एनआईए को सौंप दिया गया है, ताकि इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा सके तथा इस आतंकी मॉड्यूल के वित्त पोषण एवं परिचालन करने वालों को भी उजागर किया जा सके। घटना की विस्तृत टाईमलाइन संलग्न है。 घटना की महत्वपूर्ण टाइमलाइन 10 नवंबर 2025 6.55 PM - दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पर ब्लास्ट हुआ 7.15 PM - गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली कमिश्नर से फोन पर घटना की जानकारी ली 9:00 PM - गृह मंत्री ने मीडिया बाइट देकर घटना की जानकारी दी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली 09:30 PM - गृह मंत्री LNJP अस्पताल पहुंचे 09:35 PM – LNJP अस्पताल में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली 09:45 PM – LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात की 09:55 PM – अस्पताल में डॉक्टरों से ब्लास्ट के विक्टिमों के बारे में जानकारी ली 10:10 PM – गृह मंत्री ने अस्पताल से मीडिया को घटना की जानकारी दी 10:20 PM - गृहमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया 11 नवंबर 2025 11.00 AM – गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक के बाद दो बैठकें कीं। पहली बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NIA के DG, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कमिश्नर के DG मौजूद थे। दूसरी बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के DG, NIA के DG, DFSS के निदेशक, FSL के प्रधान निदेशक व निदेशक मौजूद रहे。 02:30 PM – दिल्ली ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए को सौंपी गयी ।
89
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Nov 12, 2025 07:01:10
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल मांडल में ईंधन (पेट्रोल-डीजल) संकट गहराया, जान जोखिम में डाल अन्य पंपों से डिब्बों में भरकर लाने को मजबूर कस्बेवासी मांडل। कस्बे में पेट्रोल पंपों के अव्यवस्थित संचालन और प्रशासनिक उदासीनता के कारण ईंधन का संकट गहराता जा रहा है। मांडल-ब्यावर रोड पर स्थित इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप पिछले करीब डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। वहीं कस्बे के भीलवाड़ा रोड पर स्थित दूसरा पेट्रोल पंप भी अब माह के अधिकांश दिनों में बंद रहने लगा है। दो पेट्रोल पंप होने के बावजूद नियमित आपूर्ति नहीं होने से कस्बे व आसपास के गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि लोग मजबूरी में भादू रोड स्थित पंप से पेट्रोल और डीजल खुले ड्रमों व प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर ला रहे हैं। यह तरीका पूरी तरह नियमों के विरुद्ध और अत्यंत खतरनाक है। ईंधन ऐसे कंटेनरों में ले जाने पर आग लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बावजूद इसके पेट्रोल पंप संचालक खुले में ईंधन भरकर बेच रहा है और संबंधित विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ईंधन की उपलब्धता अनियमित रहने से एंबुलेंस, स्कूल वाहन, किसान, व्यापारियों सहित आम जनता की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। कई बार बीमार व्यक्तियों को लेकर अस्पताल जाते समय भी वाहन ईंधन के अभाव में रुकने की नौबत आ जाती है। वाहन चालकों को मांडल से 10 से 25 किलोमीटर दूर अन्य जगहों से पेट्रोल-डीजल भरवाना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन, तेल कंपनी अधिकारियों और पुलिस विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए बंद पंप को चालू करवाने, संचालित पंपों पर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खुले में ईंधन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि अब और देर हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा इंकार नहीं किया जा सकता।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 12, 2025 07:00:56
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कालूराम जाट पदमुक्त। मांडल # भीलवाड़ा पंचायत समिति मांडल के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच कालूराम जाट को पद से हटा दिया गया है। जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि पद पर रहते हुए कालूराम जाट अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र की चारागाह भूमि पर अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त थे। जाँच में यह भी प्रमाणित हुआ कि अवैध खनन के चलते जनहानि की घटना घटी, जिसके संबंध में पुलिस थाना बागोर में प्रकरण संख्या 76/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 125, 289, 105 तथा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में जाट का आचरण लोकसेवक की गरिमा के विपरीत, नैतिक एवं प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन माना गया। राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए कालूराम जाट को ग्राम पंचायत बागोर के प्रशासक पद से पदमुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला परिषद की जांच रिपोर्ट और राज्य सरकार के विनिश्चय के बाद यह आदेश विभागीय आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11 फरवरी 2025 की पालना में जारी किया गया है। ज्ञात रहे कि कालूराम जाट को जिला कलक्टर भीलवाड़ा के आदेश क्रमांक 1265 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 के माध्यम से ग्राम पंचायत बागोर का प्रशासक नियुक्त किया गया था। अब सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन अब इस मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई की तैयारी में है。
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 12, 2025 07:00:39
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण शाहपुरा अनाज मंडी में चोरों का धावा, चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़े, चोर दुकानों में रखा नकद और अन्य सामान लेकर फरार, तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश, सूचना पर थानाप्रभारी रिया चौधरी मय जाप्ते पहुँची मौके पर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की शुरू, शाहपुरा स्थित अनाज मंडी परिसर की है घटना。 शाहपुरा( जयपुर)- जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे की अनाज मंडी में देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए दो दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बुधवार रात करीब 1 बजे से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने त्रिवेणी ट्रेडिंग कंपनी और अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी की दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों में रखा नकद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दोनों दुकानदार फिलहाल नुकसान का आकलन कर रहे हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में चोरों को मंडी परिसर में घूमते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद मंडी में व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। कई व्यापारियों ने रात में गश्त बढ़ाने और मंडी में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की मांग की है। सूचना मिलते ही शाहपुरा थानाप्रभारी रिया चौधरी मय जाप्ते मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और उसके आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 12, 2025 06:56:15
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली श्री बद्रीनाथ धाम में तप्त कुंड का रहस्य जनश्रुतियों के अनुसार, शंकराचार्य के स्वप्न में भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति नारद कुंड में दिखाई दी थी। वहाँ से मिली मूर्ति को अलकनंदा नदी के किनारे और बद्रीनाथ मंदिर के ठीक नीचे स्थित गरुड़ गुफा में रखा गया था। मूर्ति को रखने के बाद दिव्य अग्नि प्रज्वलित हुई और साथ ही गुफा में तप्त कुंड भी उत्पन्न हुआ। आज भी तप्त कुंड गरुड़ गुफा में मौजूद है, लेकिन चारों ओर शिलाओं से घिरा होने के कारण आम जन उसे देख नहीं पाते हैं। और आज ज़ी मीडिया पर पहली बार इस दिव्य तप्त कुंड के दर्शन सभी लोग कर पायेंगे । इस दिव्य तप्त कुंड के जल से ही भगवान श्री नारायण की मूर्ति को स्नान कराया जाता है। तथा इसी तप्त कुंड से ही बद्रीनाथ क्षेत्र में स्थित अन्य तप्त कुंडों में जल प्रवाहित होता है। इन तप्त कुंडों में श्रद्धालु स्नान करने के बाद गरुड़ गुफा में जाकर दिव्य कुंड के जल से घिसे चंदन का लेप अपने माथे पर धारण करके भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन करने जाते हैं। आज भी यह दिव्यकुंड गरुड़ गुफा में मौजूद है और दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में हर मौसम में इस कुंड का जल एक समान गर्म रहता है, जबकि बद्रीनाथ मंदिर छ: महीने बर्फ से ढका रहता है, तब भी जल एक समान गर्म रहता है। लेकिन आज तक इस कुंड के जल का उद्गम का पता नहीं चल पाया है। आज भी इस स्थान पर तपस्वी कठिन सूर्या साधना और नारायण साधना करते हैं । बाइट - वन2वन - तीर्थ पुरोहित
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 12, 2025 06:53:07
Patna, Bihar:एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सांसद और दानापुर से इस बार के बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा ये आशा हमने पहले से था , कोई वर्ग और कोई ऐसा तबका नहीं है जिसको सरकार ने लाभ नहीं पहुंचाने का काम किया हो ….सब की चिंता सरकार ने की है इसीलिए जनता ने पसंद किया है एनडीए सरकार को । सब जानता था महागठबंधन वालों को सफलता नहीं मिलेगी … जब विपक्ष की सरकार थी उसको लोग नापसंद किया था क्योंकि उस वक्त सरकार से लोग परेशान थे….. पहले बिहार गड्ढे और अंधकार में था, उसके बाद NDA सरकार ने उससे बाहर निकाला। दानापुर को लेकर कहा जनता ने मुझे स्नेह दिया है इस बार , क्युकी एक अपराधी ने वहाँ के लोगो का अभी तक दोहन किया …. रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 12, 2025 06:52:37
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद तथा पूर्व मध्य रेलवे धनबाद ने संयुक्त रूप से विक्रेता विकास कार्यक्रम 2025 सह औधोगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ढुलू महतो, DRएम अखिलेश मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से सांसद, DRएम, संयुक्त निदेशक एमएसएमई राँची इंद्रजीत यादव डीजीएमएस निदेशक श्याम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। रेलवे DRएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नए स्टार्टअप और एमएसएमई इकाइयों को बड़ा अवसर मिलेगा। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने को लेकर एमएसएमई के माध्यम से सहयोग कर रही है। आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर लोन भी मुहैया करा रही। भारत आत्म निर्भर बने इसका प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। संयुक्त निदेशक एमएसएमई राँची इंद्रजीत यादव ने कहा कि इस आयोजन के उद्देश्य हैं कि जो एमएसएमई के माध्यम से अपने प्रोडक्ट बना रहे उन्हें उनके प्रोडक्ट के लिये सरकारी स्तर पर एक बाजार दे ताकि सरकारी संस्थान जो प्रोडक्ट बाहर से ले रहे वह यहाँ के एमएसएमई के उधमियों से ले। इससे लोकल फॉर वोकल स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा। रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई अच्छा काम कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top