Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बिहार मंत्री अशोक चौधरी के बयान को लेकर राजनीतिक हलचल
SKSantosh Kumar
Nov 14, 2025 02:49:08
Noida, Uttar Pradesh
BIHAR MINISTER ASHOK CHAUDHARY
172
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Nov 14, 2025 04:49:53
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 14, 2025 04:48:36
Ranchi, Jharkhand:पुलिस मुख्यालय रांची में आज आईजी द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें झारखंड राज्य गठन के बाद पिछले 25 वर्षों में अपराध नियंत्रण और नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर पुलिस की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा साझा किया गया। आईजी ने बताया कि झारखंड बनने के बाद पिछले 25 वर्षों में पुलिस, केंद्रीय बलों और इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा नक्सल उन्मूलन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की गई हैं। आपको ज्ञात है कि झारखंड कभी गंभीर रूप से नक्सल प्रभावित राज्य रहा है। एक समय 2016 में 24 में से 22 जिले नक्सल प्रभावित थे। लेकिन लगातार संयुक्त प्रयासों के बाद अब सिर्फ चार जिले ही नक्सल प्रभावित की श्रेणी में हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख जिला चाईबासा है। बाकी तीन जिलों में छोटे-छोटे समूह सक्रिय हैं, जो अब आपराधिक गतिविधियों तक सीमित रह गए हैं। पिछले 25 वर्षों में पुलिस और केंद्रीय बलों ने लगातार अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरूप 10,769 नक्सलियों और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी, 324 नक्सलियों ने सरेंडर, और 235 नक्सली मारे गए। इस दौरान 1400 से अधिक हथियार बरामद किए गए, जिनमें से 710 पुलिस के रेगुलर वेपन थे। इस लड़ाई में पुलिस परिवार ने भी बड़ी कुर्बानी दी है। अब तक 555 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जिनमें 408 झारखंड पुलिस के और 147 केंद्रीय बलों के जवान शामिल हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई संरचनात्मक बदलाव भी किए गए हैं। आज झारखंड में 584 थाना कार्यरत हैं। हर जिले में एससी-एसटी थाना स्थापित किए गए हैं, और 41 महिला थाना भी चल रहे हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग यूनिट के रूप में 24 जिलों में 24 विशेष थाना खोले गए हैं। इसके अलावा एटीएस थाना और सीआईडी थाना भी स्थापित किए गए हैं। मानव संसाधन के मोर्चे पर भी बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। नवंबर 2000 में राज्य निर्माण के समय पुलिस बल की स्वीकृत संख्या 29,295 थी, जो बढ़कर आज 79,035 हो गई है। यह लगभग 170% की बढ़ोतरी है। आईपीएस अधिकारियों की संख्या 135 से बढ़कर 158 हुई है। डीएसपी पदों की संख्या 145 से बढ़कर 391 कर दी गई है, और 38 सीनियर डीएसपी पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत पिछले 25 वर्षों में 2547 एलएस क्वार्टर, 354 सेवक क्वार्टर, 2040 यूएस क्वार्टर, 61 डीएसपी रेजिडेंस, 7 एसपी रेजिडेंस, 5 कमांडेंट रेजिडेंस का निर्माण हुआ है। इसके अलावा 414 नए पुलिस स्टेशन और 15,386 बेड क्षमता वाले बैरक भी बनाए गए हैं। साइबर क्राइम कंट्रोल के क्षेत्र में झारखंड पुलिस ने विशेष उपलब्धियाँ हासिल की हैं। 2016 से अब तक 10,480 साइबर मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 7,172 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 10,000 से अधिक मोबाइल, 16,000 से अधिक सिम कार्ड, 4,000 एटीएम कार्ड, लैपटॉप, बाइक और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है। सीसीटीएनएस और डायल 112 को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। कानून-व्यवस्था और नक्सल उन्मूलन में कई महत्वपूर्ण इकाइयों का गठन भी किया गया है— झारखंड जैगवार, 40 डीएम टीमें, एसआईएसएफ की 14 इकाइयाँ, एटीएस, एसआईवी (स्पेशल इंटेलिजेंस विंग), एसआईआरबी की बटालियन (जनजातीय युवाओं की भर्ती), सैप की बटालियन (एक्स-सर्विसमैन), सीआईएटी (नेतरहाट), सीटीसी मुसाबनी, आईटीएस इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल। इंफ्रास्ट्रक्चर, मानवबल, आधुनिक हथियार, तकनीक और प्रशिक्षण में व्यापक सुधार का परिणाम है कि झारखंड आज लगभग नक्सलमुक्त स्थिति की ओर बढ़ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले तीन महीनों में राज्य पूरी तरह नक्सलमुक्त घोषित हो सकेगा। साइबर क्राइम और नारकोटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार मजबूत कार्रवाई कर रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास कार्य—माइनिंग, सड़क, पुल-पुलिया और सरकारी योजनाएँ—तेजी से पहुँच रही हैं। यह सब संभव हुआ है पुलिस बल, केंद्रीय बलों और सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से। झारखंड पुलिस आगे भी जनता की सुरक्षा और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बाइट: माइकलराज एस (IG)
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 14, 2025 04:46:03
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोतर खुर्द में बच्चों की प्यास बुझाने वाला नल पिछले दो साल से सूखा पड़ा है। हालात ये हैं कि बच्चे अपनी बोतल में घर से पानी लेकर आते हैं और वहीं से अपनी प्यास बुझाते हैं। सरकार जहां एक ओर स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने के दावे करती है, वहीं इस सरकारी स्कूल में न पीने के पानी की व्यवस्था है, न ही सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम। केंद्र और राज्य सरकारें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और शाशकीय स्कूलों में सभी सुविधाएं मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित कोतर खुर्द शासकीय प्राथमिक विद्यालय के हालात बेहद बदतर हैं। यहां बच्चों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं। स्कूल परिसर में लगा नल अब शोपीस बनकर रह गया है। नल में पानी की जगह धूल जमा है, और बच्चे मजबूर हैं घर से पानी लाने को। टॉयलेट और फ्रेश होने के लिए भी बच्चों को घर जाना पड़ता है। स्कूल में हैंडपंप तो है, लेकिन वो पिछले दो सालों से खराब पड़ा है। कई बार शिकायतें हुईं, सीएम हेल्पलाइन तक मामला पहुंचा, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। मध्यान्ह भोजन का भी हाल बेहाल है — पानी न होने की वजह से खाना तब बन पाता है जब गांव के रहवासी मदद करते हैं। गीता मांझी, शिक्षक: हमने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा है, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन आज तक नल नहीं बना। बच्चे छोटे हैं, घर से पानी लाना उनके लिए बहुत मुश्किल है।” महिला शिक्षक: बच्चों को टॉयलेट जाने के लिए भी घर बुलाना पड़ता है, सुरक्षा की भी चिंता रहती है क्योंकि स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री नहीं है और पास में मुख्य सड़क है।” उर्मिला साकेत, रसोइया: हम लोग मिड डे मील तभी बना पाते हैं जब आसपास के लोग पानी दे देते हैं। पानी नहीं होता तो खाना बन ही नहीं पाता।” राकेश शुक्ला, एसडीएम गोपद बनास: “मामला संज्ञान में है, हैंडपंप और नल की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही बच्चों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।”
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 14, 2025 04:45:19
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को मजबूत करते हुए थाना ओरछा के ग्राम जाटलूर में नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फायटर और ITBP की 27वीं, 38वीं, 40वीं तथा 44वीं वाहिनी द्वारा नवीन पुलिस कैंप की स्थापना की गई। यह कैंप ओराछा–आदेर–लंका एक्सिस तक सड़क निर्माण एवं नक्सल विरोधी अभियानों को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया। कैंप ओपनिंग के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित तुकाराम और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) सहित अन्य अधिकारियों ने जाटलूर, मुरुमवाड़ा, कूरकास, धोबे, हरवेल एवं आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बिजली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ पुलिस कैंप की मांग भी रखी। अधिकारियों ने इन सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और “नियद नेल्लानार” कार्यक्रम के तहत जन समस्या निवारण शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। कम्युनिटी पुलिसिंग ने बढ़ाया विश्वास उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीणों को साड़ी, कपड़े, चप्पल, खेल सामग्री आदि वितरित किए गए। नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर ग्रामीणों के बीच भयमुक्त वातावरण तैयार किया गया। गांव के बच्चों ने पहली बार पुलिस जवानों के साथ “भारत माता की जय” के नारे लगाकर माहौल को उत्साह से भर दिया जाटलूर कैंप से क्षेत्र में विकास को नई गति कैंम्प की स्थापना से क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। सुरक्षा की मौजूदगी से ओरछा–आदेर–लंका एक्सिस में सड़क निर्माण कार्य मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा। नक्सल उन्मूलन में बड़ी सफलता 2025 में प्रमुख नक्सली ठिकानों तक पहुंची पुलिस वर्ष 2025 में पुलिस ने नक्सलियों की अघोषित राजधानी कुतुल सहित कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलपार, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, एडजुम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके और अब जाटलूर में भी कैंम्प स्थापित किए हैं।
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 14, 2025 04:40:01
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 14, 2025 04:32:29
Panna, Madhya Pradesh:आपदा से बचाव के लिए NDRF का जनजागरूकता अभियान भूकंप, बाढ़ और आग जैसी आपदाओं में सतर्कता से ही बचाई जा सकती है, जान – NDRF. कार्यक्रम में NDRF ने भूकंप, बाढ़ और अग्निकांड से बचाव के उपाय बताए। भूकंप के समय घबराने के बजाय मजबूत मेज़ या फर्नीचर के नीचे छिपने, सिर को ढकने और दीवारों से दूर रहने की सलाह दी गई। बाढ़ की स्थिति में ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने, तेज़ बहाव वाले पानी से दूरी बनाए रखने और बिजली के उपकरणों को न छूने की जानकारी दी गई। आग लगने पर बिजली का मुख्य स्विच बंद करने, नीचे झुककर बाहर निकलने और गीले कपड़े से नाक-मुँह ढकने पर बल दिया गया। NDRF ने नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से दूर रहें और केवल प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। संदेश दिया गया—“आपदा कभी भी, कहीं भी आ सकती है, लेकिन यदि हम तैयार हैं, तो किसी भी आपदा को हारने नहीं देंगे।” एनडीआरएफ टीम द्वारा भूकंप से बचने के लिए ड्रिल और छत से बचाव के उपाय बताए गए, साथ ही CPR कैसे दें और बेहोश व्यक्ति को होश में लाने जैसी जानकारी साझा की गई।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 14, 2025 04:32:07
Washim, Maharashtra:वाशिम जिल्ह्यातील चार नगरपरिषद आणि एक नगरपंचायत निवडणुका 2 डिसेंबर मतदान होणार आहे. 17 नोव्हेंबर पर्यंत उमेदवारी अर्ज दाखल करता येणार आहेत. तर उमेदवारी अर्ज दाखल करण्यासाठी केवळ तीन दिवसचं त्यामुळे राजकीय हालचालींना वेग आला आहे. जिल्ह्यातील वाशिम, कारंजा, रिसोड, मंगरूळपीर नगर परिषदा आणि मालेगाव नगरपंचायत मिळून एकूण 2,43,916 मतदार या निवडणुकीत मतदानाचा हक्क बजावणार आहेत. यापैकी वाशिम नगरपरिषदेचा सर्वाधिक 75,070 मतदारांचा आकडा असून, कारंजा नगरपरिषद 70,331 मतदारांसह दुसऱ्या क्रमांकावर आहे. इतर शहरांमध्येही मतदारसंख्या लक्षणीय आहे. नगरपरिषद / नगरपंचायत – प्रभाग व सदस्य संख्या वाशिम नगरपरिषद : 16 प्रभाग – 32 सदस्य कारंजा नगरपरिषद : 15 प्रभाग – 31 सदस्य मंगरूळपीर नगरपरिषद : 10 प्रभाग – 21 सदस्य रिसोड नगरपरिषद : 11 प्रभाग – 23 सदस्य मालेगाव नगरपंचायत : 17 प्रभाग – 17 सदस्य
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 14, 2025 04:31:15
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में अब जागी पुलिस, दिल्ली धमाके के बाद किराएदारों का सत्यापन शुरू। फिरोजाबाद -- जिले के जसराना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला राम में खेत में खुदाई के दौरान मिले सिक्के के मामले में खेत मालिक बना अंजान। फिरोजाबाद -- रेल्वे स्टेशन पर फिर ठहरेगी टाटानगर - जम्मूतवी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दिए ठहराव के आदेश। फिरोजाबाद -- जिले के मक्खनपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ की हुई लूट का मास्टर माइंड, पुलिस ने दबोचा, बाबा बनकर छिपा था आरोपी। फिरोजाबाद -- जिले के जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील में शव रखा कर किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद नगर में बन रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण धीमा, डीएम ने जताई नाराजगी। फिरोजाबाद-- जिले के शिकोहाबाद नगर में लखनऊ से आई 112 पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटक करा कर लोगों को किया जागरूक। फिरोजाबाद- जिले में यूपी बोर्ड के 139 विद्यालयों ने नामावली और 294 ने नहीं जमा किया परीक्षा विवरण। फिरोजाबाद - जिले के नगर निगम में अवैध वसूली में कर संग्रहकर्ता पर नगर आयुक्त ने बिठाई जांच。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 14, 2025 04:26:52
15
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 14, 2025 04:26:26
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top