Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Padma पुरस्कार प्राप्त डॉक्टरों ने खतरनाक AQI के बीच देशव्यापी स्वास्थ्य एडवायज़ जारी किया
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 02:30:55
Noida, Uttar Pradesh
Public health emergency affecting all age groups: Padma awardee doctors issue urgent health advisory over air pollution India's worsening air pollution has prompted a group of Padma awardee doctors to issue an urgent national health advisory, warning that the country is facing a "significant public health emergency" as air quality dips to alarming levels across Delhi-NCR, Mumbai and several other regions. The advisory highlights mounting health risks for all age groups, especially children, pregnant women, senior citizens and people with heart or lung diseases. Signed by more than 80 eminent medical experts, the advisory stresses that clean air is a basic human necessity and urgent collective action is vital to protect public health. The doctors caution that toxic air is triggering severe respiratory problems, increasing asthma attacks, heightening the risk of heart attacks and strokes, and even affecting diabetes and hypertension control. Long-term exposure, they warn, may cause lasting lung damage in children. The advisory recommended practical measures, urging citizens to use air purifiers where possible and to wear N95 masks outdoors. It also advises avoiding outdoor exercise during peak pollution hours and keeping doors and windows closed when air quality is at its worst. For households without access to purifiers, the experts recommend low-cost alternatives such as wet-mopping floors, avoiding incense, candles and indoor smoke, and ensuring proper ventilation during cooking. Special precautions for vulnerable groups include suspending outdoor school activities, limiting exposure for pregnant women and the elderly, and ensuring timely medical care for those with asthma, COPD or heart disease. The doctors also outline community-level actions—avoiding waste burning, reducing vehicle emissions, and reporting construction dust—along with a call for stronger government intervention, including stricter pollution controls and AQI-based public advisories. Earlier today, Opposition MPs held a protest in front of Makar Dwar on the Parliament premises against the Centre over air pollution in Delhi-NCR and parts of North India. The MPs were seen wearing an oxygen mask and holding a banner to take a jibe at Prime Minister Narendra Modi, which read "Mausam ka maza lijiye" (enjoy the weather). The remark on the banner followed PM Modi's address at the start of the Winter Session of Parliament, in which he said so. However, Delhi's air quality improved significantly on Thursday morning, with the overall Air Quality Index (AQI) at around 300, according to data from the Central Pollution Control Board (CPCB).
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSantosh Bhagat
Dec 07, 2025 04:07:30
Godda, Jharkhand:गोड्डा पुलिस ने आईआरसीटीसी ( रेलवे ) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश रौशन को रूपियामा गांव से पकड़ा गया। वह एक फर्जी प्रशिक्षण केंद्र भी चला रहा था, जिसके माध्यम से उसने 150 से 200 लोगों से धोखाधड़ी की। यह कार्रवाई गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित एक विशेष छापामारी दल ने की। गुप्त सूचना के आधार पर दल ने जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार अभियान चलाया। छापामारी और अनुसंधान के दौरान, जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी राकेश रौशन (पिता-बालमुकुन्द झा) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक छोटा की-पैड मोबाइल फोन, आईआरसीटीसी के नाम से फर्जी चेक लिस्ट, फर्जी एग्रीमेंट और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। गोड्डा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी ने गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र में आईआरसीटीसी कंपनी के नाम से एक फर्जी कार्यालय खोला था। यहां प्रशिक्षण और नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की जा रही थी। प्रियदर्शी के अनुसार, आरोपी ने लगभग 150 से 200 लोगों को प्रशिक्षण देने और आईआरसीटीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। इनमें गोड्डा के साथ साथ दुमका के भी कुछ लोग ठगी का शिकार हुए हैं। आरोपी की बिहार में भी धोखाधड़ी करने की योजना थी, लेकिन उसे इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।
61
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 07, 2025 04:07:09
84
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 07, 2025 04:06:27
Patna, Bihar:पटना फतुहा थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड का पटना पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। घटनाक्रम के अनुसार, सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी नरेश राय का 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार फतुहा के गौरीपुनदहा स्थित ननिहाल में अपनी माँ के साथ रहता है। अजीत बीएससी का छात्र है. सुबह रोज़ाना की तरह फतुहा स्टेशन Road स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे जबरन लाइब्रेरी से उठाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और सोनारू की ओर ले गए। रास्ते में अपराधियों ने अजीत के साथ मारपीट भी की। अपराधियों ने अजीत के घर फोन कर 5 लाख की फिरौती की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। फोन कॉल मिलते ही परिजन घबराए और तुरंत फतुहा थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए सोनारू गाँव में छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने अपहृत अजीत को सुरक्षित मुक्त करा लिया और तीनों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
58
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 04:06:04
Sikar, Rajasthan:पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावात ने ली नीमकाथाना में पुलिस अधिकारियों की बैठक। पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दिए निर्देश。 सीकर जिले के नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान थानाधिकारियों को पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। एएसपी कार्यालय में हुई बैठक में नीमकाथाना, पाटन, थोई, अजीतगढ़, डाबला सहित कई पुलिस थानाधिकारी एवं सभी अनुसंधान अधिकारी शामिल हुए। एसपी ने अपराध एवं अनुसंधान की समीक्षा की। क्राइम कंट्रोल पर विशेष फोकस करते हुए लंबित पड़े मामलों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को नसीहत दी गई कि वे वांछित एवं इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर फोकस करें। अपराधियों के खिलाफ प्रिवेंशन एक्शन के निर्देश दिए। जिससे शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अपराध की आशंका पर तुरंत कार्रवाई करें। माइनर एक्ट में कार्रवाई में तेजी लाए। दिसंबर तक लंबित मामलों का निस्तारण व बदमाशों की धरपकड़ पर विशेष जोर दें। इस दौरान थाना वाइज लंबित प्रकरणों एवं अनुसंधान के बारे में जानकारी ली गई। कानून व्यवस्था की स्थिति एवं प्रशासनिक मुद्दों पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर एएसपी लोकेश मीणा, पुलिस उपअधीक्षक सुशील मान, नीमकाथाना कोतवाली सीआई विजेंद्र सिंह, नीमकाथाना सदर सीआई राजेश कुमार डूडी, पाटन थानाधिकारी रमेशचंद्र, डाबला थानाधिकारी मनोज कुमार, अजीतगढ़ एसएचओ विजय सिंह व थोई थानाधिकारी नेकीराम सहित सभी अनुसंधान अधिकारी शामिल हुए।
37
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 07, 2025 04:05:37
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों विशेषकर सोयाबीन की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन हालात यह हैं कि अधिकांश क्रय केन्द्र खाली पड़े हैं। देर से खरीदी शुरू होने, अतिवृष्टि से उपज पर पड़े प्रभाव और एफएक्यू मानकों की कड़ाई से किसानों में उत्साह नहीं दिख रहा है। इस बार अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल भारी नुकसान हुआ, लगभग 50 प्रतिशत खराबी के कारण किसानों के पास उपज घट गई। दागदार दानों के कारण भी खरीदी मानक पूरा करना मुश्किल हो रहा है। खरीदी देर से शुरू होने के कारण किसान पहले ही बाजार में बेच चुके थे। छांटकर लाने के नियम से भी उपज घटती है; छोटे दाने मंडियों में कम दाम पर बिक रहे हैं। किसान चाहते हैं कि एफएक्यू मानक हटे, ताकि नुकसान न हो सके। अन्य राज्यों की तर्ज पर सीधे खेत से उपज मंडी में बेचने और भावांतर योजना के माध्यम से लाभ लेने की उम्मीद जताई जा रही है। 2025–26 के लिए जिले में सोयाबीन, मूंगफली और उड़द की खरीद नौ केन्द्रों पर हो रही है, जिनमें प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद, राठांजना, मानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, बड़ीसाखथली, सालमगढ़, दलोट और मोहेड़ा लेम्पस शामिल हैं। सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार ने पंजीकृत किसानों से आवश्यक दस्तावेज—जनआधार, गिरदावरी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पंजीयन फॉर्म—के साथ नियत तिथि पर तुलाई कराने की अपील की है। अगर कोई किसान नियत तिथि पर नहीं आ पाए, तो वह 10 दिन के भीतर अपनी उपज तुलवा सकता है। अरनोद उपखण्ड में पंजीयन कम रहा; 24 नवंबर से तुलाई शुरू हुई, पर पहले तीन दिनों पर एक भी किसान नहीं पहुंचा। 27 और 28 नवंबर को क्रमशः 3 और 2 किसानों ने तुलाई कराई। किसानों का कहना है कि एफएएक्यू में पास न होने पर उनकी मेहनत और खर्च व्यर्थ जाएगा, इसलिए वे मंडियों में भुगतान लेकर छोटी-बड़ी सोयाबीन बेचना पसंद कर रहे हैं। किसानों ने कहा है कि एफएक्यू के तौर पर ‘चकरे से निकालकर लाने’ की अनिवार्यता हटनी चाहिए। खरीदी समय पर शुरू हो, ताकि वे पहले से ही बेच दें और योग्य दाने खरीदे जाएं या भावांतर योजना का मार्ग अपनाया जाए। प्रतापगढ़ के कृषि क्षेत्र में इस बार सोयाबीन खरीदी व्यवस्था ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है; अब किसान खोज रहे हैं कि मापदंडों में क्या राहत मिलेगी।
22
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 07, 2025 04:05:05
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन\n\nबिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री ने महाकाल की भस्म आरती में लिया भाग; NDA के वादे पूरे करने का मांगा आशीर्वाद।\n\n\nबिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल का अभ्यंग स्नान, श्रृंगार और भस्म रमाने की पूरी प्रक्रिया को देखा और आरती के दौरान वे पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए।\nआरती के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह हाल ही में बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने पर बाबा महाकाल का धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने आए थे।\n\nअशोक चौधरी ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने की ताकत मिले, जिससे बिहार की जनता का कल्याण हो और राज्य प्रगति करे।\n\nउन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों को डबल लेन (टू लेन) बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे सड़क संपर्क में और सुधार किया जा सके।\n\n\nबाइट - मंत्री अशोक चौधरी
25
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 07, 2025 04:04:41
Jamui, Bihar:जमुई:चकाई–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुम्मा मोड़ के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें टेंपू चालक एवं पुराना टायर के धंधे से जुड़े तैयब अंसारी की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र मुदस्सीर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों झारखंड के डोमचांच के रहने वाले थे और रोज की तरह चकाई की ओर पुराना टायर लेने आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुम्मा मोड़ के पास अचानक एक अज्ञात ट्रक ने उनके टेंपू में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपू पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत चिहरा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तैयब अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनका पुत्र मुदस्सीर अंसारी गंभीर हालत में इलाजरत है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे अज्ञात ट्रक चालक ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया और टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक और चालक की पहचान के लिए जांच में जुटी है। घटना से मृतक के परिवार और गांव में मातम छा गया है। रोजमर्रा का टायर कारोबार करने निकले पिता-पुत्र पर अचानक आए इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
6
comment0
Report
Dec 07, 2025 04:04:13
168
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 04:04:12
Noida, Uttar Pradesh:टिकटैक शिकायतकर्ता जबीउल्लाह घुसपैथियों और SIR से जुड़ी खबर चुनाव आयोग से की गई सपा नेताओं की शिकायत बलरामपुर में सपा नेताओं पर लगा घुसपैठियों को वोटर बनाने का आरोप जेल में बंद पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर और उसके गुर्गों पर लगे गंभीर आरोप SIR के दौरान सपा नेताओं हुई शिकायत पूर्व सांसद के गांव के ही व्यक्ति ने चुनाव आयोग से की शिकायत पूर्व सपा सांसद और उसके गुर्गों ने नेपाल से घुसपैठियों को लाकर गांव में बसाया: शिकायतकर्ता जबीउल्लाह एक ही घर में 100 से अधिक वोटर: शिकायतकर्ता जबीउल्लाह चुनाव के पहले सभी घुसपैठी जिले में वोट डालने के लिए लाए जाते है: शिकायतकर्ता जबीउल्लाह फर्जी वोटर की पूरी सूची फ़ोटो सहित चुनाव आयोग को सौंपी शिकायत कर्ता ने
9
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 04:03:56
Sikar, Rajasthan:रींगस में फिर बेखौफ चोर, दिनदहाड़े दिया चोरी की वारदात को अंजाम. सीकर जिले के रींगस में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। सिटी बस स्टैंड इलाके में बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि वार्डवासी लालचंद टेलर के मकान में दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच चोरी हुई। घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय घर के सदस्य मकान में ही दूसरे कमरों में थे, लेकिन चोर इतने बेखौफ थे कि घर के सदस्यों की मौजूदगी में घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास कई बार अनजान लोगों की आवाजाही देखी गई थी, लेकिन पुलिस गश्त की कमी से चोरों के हौसले बुलंद हैं। पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने के एक घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लगातार बढ़ती चोरियों से लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। बाइट - विष्णु गंगावत, पूर्व पार्षद
6
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 04:03:27
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के नीमकाथाना के पाटन थाने में हनी ट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर भारी रकम वसूलने वाली गैंग की एक और महिला गिरफ्तार की गई। आरोपी महिला लंबे समय से दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवाने और धमकी देकर रुपए वसूलने के मामले में वांछित थी। थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार ममता उर्फ नाथी पत्नी मदनलाल निवासी नेहरा की ढाणी खंडेला है। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से हिरासत में लिया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला सुनियोजित तरीके से लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। वह पहले फोन पर लगातार संपर्क कर भरोसा जीतती, फिर अचानक दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग करती थी। इस गैंग के छह अन्य सदस्य इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब 21 नवंबर को ग्राम धांधेला निवासी ई-मित्र संचालक अनुज कुमार सैनी ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे बार-बार फोन कर प्रेमजाल में फंसाया और बाद में दुष्कर्म मामले की धमकी देकर दो लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की पता लगाने के लिए विशेष जांच कर रही है।
6
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 07, 2025 04:02:36
Chandigarh, Chandigarh:महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की थी‌ । जिससे गरीब महिलाओं तो लाभ पहुंचाया जा सके। लेकिन हैरानी की बात है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पुरूषों ने भी एप्लाई कर दिया ताकी सरकार की ओर से महिलाओं के लिए जारी धनराशि को प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्होंने अपने फॉर्म पर महिला की फोटो भी लगाई। मुख्यमंत्री नайब सैनी ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए। लेकिन सरकार की ओर से हर आवेदन की गहनता से जांच की जाती है। ताकी कोई गलत व्यक्ति इस योजना का लाभ न से सके। इसके अलावा कई दुसरे राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि की महिलाओं ने भी इस योजना में एप्लाई किया है जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कई ऐसी भी महिलाएं जो हरियाणा में रहती हैं लेकिन उनके पास यहां का डोमिसाइल नहीं है। या उन्हें यहां रहते 15 साल नहीं हुए हैं। ऐसी महिलाओं को भी फिलहाल इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।‌ कुल मिलाकर अभी तक ऐसे करीब 25000 हजार मामले मिले हैं बाइट - नायब सैनी, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 07, 2025 04:02:16
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी पुलिस और लुटेरे में मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान एक घायल। अमेठी पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना से संबन्धित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ के आधार पर घटना की मुखबिरी करने वाला अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 चाभी का एक गुच्छा, 01 मोबाइल, 02 पायल सफेद धातु (लूटे हुए सामान की शत प्रतिशत रिकवरी), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद। भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.12.2025 को सोनार के साथ हुई लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्तगण चिनगाही मोड़, नई इण्टर लॉकिंग पुल के पास मौजूद हैं एवं लूटे हुए सामान का बंटवारा कर रहे हैं। मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस द्वारा पहुंचकर देखा गया तो मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा सोनार के साथ लूटे गये सामान के बंटवारे के बारे में बात की जा रही थी। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों की घेराबन्दी की गई तो विपक्षियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करने पर मौके पर 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 बदमाश भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के नाम पता पूछने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम आकाश विश्वकर्मा पुत्र भारत विश्वकर्मा निवासी रामपुर गोसाई थाना जगदीशपुर जनपद Amethi उम्र करीब 23 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 07 चाभी का एक गुच्छा, 01 तमंचा, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, दूसरे ने अपना नाम अंकित विश्वकर्मा पुत्र प्रवेश विश्वकर्मा निवासी बिराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 पायल सफेद धातु बरामद हुई तथा तीसरे ने अपना नाम शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बिराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जिसके कब्जे से लूटा हुआ 01 ओपो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। मौके पर खड़ी हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 पी 9983 के कागज मांगने पर दिखा न सके। गिरफ्तार अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा ने बताया कि वह पहले जेल गया था जहां उसका परिचय 01 व्यक्ति से हुआ जिसके साथ वह दिनांक 01.12.2025 को अपने रिश्तेदार साहबदीन विश्वकर्मा के पास आया था जहां पैसे कमाने की बात करने लगा। साहबदीन विश्वकर्मा ने उन्हे बताया कि यहीं बगल में एक सुनार ने दुकान खोल रखी है जो उम्र में ज्यादा एवं दिव्यांग है। उपरोक्त दोनों व्यक्ति साहबदीन के साथ मिलकर सोनार के आने जाने के रास्ते की रेकी किए जिसके उपरान्त अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा ने अपने रिश्तेदार अंकित विश्वकर्मा व मित्र शिवेन्द्र प्रताप सिंह को उक्त घटना कारित किये जाने की योजना बतायी। पूर्व से तय की गई योजना के अनुसार आकाश विश्वकर्मा व उसका साथी, सोनार को असलहा दिखाकर बैग छीनकर मौके से भाग गये तथा रास्ते में मदद के लिए अंकित विश्वकर्मा व शिवेन्द्र प्रताप सिंह मिले जो वहां से बैग लेकर आगे चले गए। तदोपरान्त चारों व्यक्ति निर्धारित स्थल पर पहुंचे और बैग चेक किया। बैग में 01 मोबाइल, 02 जोड़ी पायल, 05 बिछिया तथा 07 चाभी का एक गुच्छा मिला। उसी समय अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा का साथी 01 जोड़ी पायल व 05 बिछिया लेकर वहां से चला गया तथा उन सभी ने बैग को खाली करके रास्ते में ही कहीं फेंक दिया। लूट करने के बाद साहबदीन ने अपनी मुखबिरी का हिस्सा मांगा तो उसे 01 पायल दी गई। जिसके उपरान्त आज बचे हुए माल का शेष तीनों लोग बंटवारा करने के लिए आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित विश्वकर्मा व शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम को बताया कि वह घटना की मुखबिरी करने वाले अभियुक्त साहबदीन को पकड़वा सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के साथ मोहनगंज स्थित साहबदीन के घर की तरफ जाते समय नहर मार्ग के पास से साहबदीन पुत्र स्व0 जगजीवन विश्वकर्मा निवासी मोहनगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साहबदीन के कब्जे से 01 पायल सफेद धातु बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ अस्पताल भेज गया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट ज्ञानेंद्र कुमार सिंह asp अमेठी
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 07, 2025 04:01:46
Jaspur, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़: रामनगर स्लग रामनगर में ग्राम पूछड़ी में पुलिस व वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुरू किया अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान शुरू अतिक्रमण हटाने की कवरेज पर मीडिया को रोक दिया गया, जिससे नाराज़गी दिखी। रामनगर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू, 90 से अधिक परिवारों को हटाया जा रहा है, भारी पुलिस बल तैनात। पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिज़र्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई आज सुबह 5:30 बजे से शुरू हो चुकी है। इस कार्रवाई के तहत 90 से अधिक परिवारों को हटाया जा रहा है। अपर कोसी ब्लॉक क्षेत्र में कुल 170 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया गया था। इनमें से कुछ परिवार पहले ही स्वेच्छा से घर खाली कर चुके थे। वर्तमान में करीब 130 परिवार बचे थे, जिनमें से लगभग 40 परिवार न्यायालय चले गए हैं, जबकि शेष 90 परिवारों पर आज कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई के दौरान लोग अपने मवेशियों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आएं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है। पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top