Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
मनोज तिवारी के काफिले पर रात हमला, राजद पर माहौल बिगाड़ने का आरोप
RKRampravesh Kumar
Nov 02, 2025 07:20:20
Noida, Uttar Pradesh
मनोज तिवारी, भाजपा सांसद भाजपा सांसद मनोज तिवारी के काफिले पर कल रात हुआ हमला। मनोज तिवारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। मनोज तिवारी का आरोप: राजद के लोग जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी सभा में नारेबाजी की गई। उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उन्हें भागना पड़ा। मैंने पुलिस में घटना की शिकायत की है। मोकामा की घटना पर बोले मनोज तिवारी: कानून अपना काम कर रहा है। जैसे ही आरोप लगे पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है। यही अंतर है हमारे और उनके बीच में: हम कानून का सम्मान करते हैं और वो अराजकता करते हैं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Nov 02, 2025 13:23:03
Delhi, Delhi:दिल्ली में नया “कूड़ा पहाड़” तैयार! सरकार प्रदूषण घटाने में जुटी, लेकिन मेट्रो वेस्ट कंपनी बढ़ा रही जहर का ढेर राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी मेट्रो वेस्ट खुद राजधानी की हवा में जहर घोलने में लगी है! सूत्रों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में मेट्रो वेस्ट कंपनी ने अपना यार्ड बना रखा है — लेकिन अब यह यार्ड कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो चुका है। कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ जब लैंडफिल साइट पर कचरा खाली करने के बाद कुछ बचा हुआ मलबा लेकर लौटती हैं, तो उसे यहीं सीबीडी ग्राउंड में खुलेआम फेंक दिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना ट्रकों के हिसाब से कूड़ा डंप किया जाता है। दिन में यह जगह धूल उड़ाती है और रात में बदबू व जहरीली गैसों का अड्डा बन जाती है। इलाके में सांस लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि जब दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए हर रोज नए आदेश जारी कर रही है — स्कूलों की छुट्टियाँ, निर्माण कार्य पर रोक, और वाहनों पर नियंत्रण जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं — उसी वक्त सरकार के ठेके पर काम करने वाली कंपनी खुले में कूड़ा जलाकर और डंप करके प्रदूषण फैलाने में जुटी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह है कि क्या दिल्ली में “कूड़ा माफिया” सिस्टम से भी ज्यादा ताकतवर हो गया है? क्या सरकार अब इस नए “सीबीडी कूड़ा पहाड़” की ओर देखेगी या फिर दिल्ली को गैस चैंबर बनने से रोकना सिर्फ एक नारा बनकर रह जाएगा? इस विषय में जब जी मीडिया की टीम में दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता कमेटी के अध्यक्ष संदीप कपूर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह 48 घंटे में इस कूड़े के नए पाने वाले पहाड़ को खत्म करवा देंगे
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 02, 2025 13:22:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई चोरी की वारदात का जीआरपी बिलासपुर ने महज़ 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया एप्पल लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट और दस्तावेज सहित कीमती मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।30 अक्टूबर को प्रज्वल शरद घाडगे ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में अपना पिट्ठू बैग चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी बिलासपुर में दर्ज कराई थी। बैग में एप्पल कंपनी का लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख सत्तर हजार रुपए बताई गई। शिकायत मिलते ही जीआरपी बिलासपुर की टीम ने थाना प्रभारी विश्वनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में त्वरित जांच शुरू की और संभावित संदिग्धों की तलाश में टीम को रवाना किया गया।सघन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में जांजगीर-चांपा जिले से तीन आरोपियों संजय दास महंत, संदीप दास और आलोक कुमार प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गया लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट, दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख तीस हजार रुपये है। पुलिस अब बरामद अन्य संपत्ति के मालिकों की तलाश कर रही है。
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Nov 02, 2025 13:22:44
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:प्रदर्शनी के दूसरे दिन तक 187 घोड़ों का पंजीकरण हो चुका है।इसी बीच लाहौल-स्पीति के छेरिंग डंदुप का चौमुर्थी घोड़ा 84 हज़ार रुपये में बिका, जो अब तक का सबसे महंगा घोड़ा रहा।इसे उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से आए देवेंद्र सिंह ने खरीदा। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में पिन वैली, भावा वैली और किन्नौर से भी दर्जनों अश्व पहुंचे हैं।इनकी शानदार कद-काठी, मजबूती और तेज़ चाल खरीदारों को अपनी ओर खींच रही है। चौमुर्थी नस्ल की पहचान इसके 14 हाथ ऊंचे, मजबूत शरीर, मोटी खाल और सहनशील स्वभाव से होती है।यह नस्ल मुख्यतः तिब्बत सीमांत क्षेत्र के ठंडे इलाकों में पाई जाती है।बर्फीले, पथरीले और खतरनाक रास्तों पर यह आसानी से चल सकती है—यही कारण है कि इसे “पहाड़ों का जहाज” कहा जाता है। इस की ऊंचाई: 14 हाथ नस्ल: पोनी कैटेगरी बीमारियां: कम लगती हैं क्षेत्र: तिब्बत सीमा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर. रामपुर की इस अश्व प्रदर्शनी में चौमुर्थी घोड़े सिर्फ सौदे नहीं, बल्कि पर्वतीय परंपरा और पहचान के प्रतीक बन चुके हैं।पहाड़ों की मेहनत, मजबूती और शान—सब कुछ समेटे हुए, ये घोड़े हिमालय की विरासत को आज भी जीवंत बनाए हुए हैं। डॉ. नीरज मोहन, उपनिदेशक पशुपालन विभाग “इस बार अब तक 187 अश्वों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले साल सबसे महंगा घोड़ा 70 हज़ार में बिका था, जबकि इस बार रेट बढ़कर 84 हज़ार तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.” – छेरिंग डंदुप, विक्रेता “ये चौमुर्थी नस्ल के घोड़े पालने में बहुत मेहनत लगती है। चार साल की उम्र में मेरा घोड़ा सबसे महंगा बिका, इससे बहुत खुशी है।” उत्तराखंड से आए देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने यह घोड़ा शौक और घरेलू कामों के लिए खरीदा है। देवेंद्र सिंह, खरीदार (उत्तराखंड)“मुझे चौमुर्थी नस्ल का घोड़ा बहुत पसंद है। मजबूत, सुंदर और भरोसेमंद होता है। इसलिए शौक से इसे खरीदा है。” डॉ. अनिल शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी “चौमुर्थी नस्ल बहुत मजबूत और भरोसेमंद होती है। यह ऊंचे पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चल सकती है और देखभाल में भी आसान होती है। इसलिए उत्तराखंड और हिमाचल के खरीदार इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं。”
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 02, 2025 13:22:29
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आज रविवार को श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर , न्यू रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। यहाँ अरदास के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत “सतनाम वाहेगुरु” के जयकारों के साथ शामिल हुए। नगर कीर्तन न्यू रोड से होकर शहर के मुख्य मार्गों लोकेन्द्र टॉकीज, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, कोर्ट तिराहा, दो बत्ती होते हुए पुनः गुरुद्वारे पहुँचा। पूरे मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। सफेद वस्त्र और बंसती दस्तार में सुसज्जित संगत ने भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “गटका कला प्रदर्शन” विशेष आकर्षण रहा। समापन पर गुरुद्वारे में अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 02, 2025 13:22:07
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कैंटर वाहन में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। शनिवार की शाम पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक द्वारा चेकिंग के दौरान मालधन चौड को जाने वाली सड़क पर मुखबिर की सूचना पर एक सेंटर वाहन को रोकते हुए तलाशी लेने पर इस वाहन के अंदर तीन कटों में 44 किलो से अधिक अवैध गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशनचंद जोशी निवासी छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी बताया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासे करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। बरामद गांजे की कीमत 2,25,000 रुपए है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 02, 2025 13:20:35
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में बेमौसम बारिश और तेज़ आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान से लेकर आलू, सरसों और मटर तक की फसलें खेतों में बर्बाद हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश और आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान की बालियाँ झुक गईं, खेतों में पानी भर गया और मेहनत की महीनों की फसल देखते ही देखते मिट्टी में मिल गई। इसी सदर विधायक भूपेश चौबे खुद खेतों में पहुँचे राजस्व विभाग के अफसरों, कृषि विभाग की टीम और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने आमडीह, चकया, वैनी, दूबेपुर और पवनी समेत कई गाँवों में जाकर नुकसान का जायज़ा लिया। विधायक ने किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फसल क्षति का आकलन पूरी ईमानदारी से किया जाए, और मुआवजे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार के पास न पैसे की कमी है न ही मंशा की। यदि किसी किसान को मुआवजे के लिए दौड़ाया गया या नुकसान का रिपोर्ट कम बनाई गई, तो संबंधित अधिकारी खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विधायक ने आगे कहा कि यह किसानों का देश है और सरकार किसी भी कीमत पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी। बताया गया कि केवल धान ही नहीं, बल्कि कई गाँवों में आलू, सरसों, मटर और मिर्च की फसलें भी बर्बाद हुई हैं। विधायक ने सभी प्रभावित फसलों का भी सर्वे कराने और मुआवज़े की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेन्द्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, देवी सिंह, महेश पटेल, अवधेश पटेल, सूर्यकुमार कनौजिया, विकास मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। तो सोनभद्र के खेतों में बर्बाद फसलों के बीच उम्मीद की किरण बनी है प्रशासन की यह पहल। अब देखना होगा कि ज़मीनी स्तर पर राहत कितनी तेज़ी से पहुँचती है और किसानों को उनकी मेहनत का मुआवज़ा कब तक मिलता है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 02, 2025 13:20:10
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार की लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज पर करने पहुंची तो वहां महिला का पति भी पहुंच गया। जिसके बाद पति ने पुलिस के सामने ही पत्नी के प्रेमी और पत्नी की पिटाई कर दी। इस दौरान पब्लिक ने पति की भी पिटाई कर दी बीच रोड पर हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस तीनों को पड़कर थाने ले गई। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी रोड की है। बताया जा रहा है एक महिला अपने प्रेमी के साथ यहां कोर्ट मैरिज करने पहुंची थीन जिसके साथ उसका वकील भी मौजूद थान दोनों अपना चेहरा छुपा कर कोर्ट मैरिज करने आए थे। इसी दौरान महिला के पति को उसके आने की खबर लग गई। पति भी अपने साथियों के साथ कचहरी के बाद पहुंचा और उसकी पत्नी और उसकी प्रेमी को जमकर पीटना शुरू कर दिया। खास बात यह रही की पति और उसके साथी ने पुलिस के सामने ही पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर जमकर मुकाबला करती रही। फिलहाल पुलिस में पति-पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ कर थाने पहुंचा दिया है। इस मामले में पुलिस शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कर रही है। फिलहाल मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 02, 2025 13:20:01
Bhilwara, Rajasthan:शम्भूगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹27 लाख की ATM लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार भीलवाड़ा जिलेा पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के आदेशानुसार, लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अभियुक्त शम्भूगढ़ थाना वर्ष 2022 से एटीएम लूट के एक गंभीर मुकदमे में वांछित था。 घटना का विवरण : यह मामला दिनांक 15.11.2022 का है। बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा शम्भूगढ़ के शाखा प्रबंधक कौशलेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 00:46 बजे उन्हें हैदराबाद कार्यालय से सूचना मिली कि कुछ लोग शाखा के एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे हैं。 पुलिस और बैंक स्टाफ के मौके पर पहुँचने से पहले ही चोर एटीएम का शटर तोड़कर, लोहे की चेन से बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ ले गए थे और फरार हो गए। बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार, घटना के समय एटीएम में लगभग ₹27,41,500/- (सत्ताईस लाख इकतालीस हजार पांच सौ रुपये) मौजूद थे。 पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी : इस मामले में पूर्व में 4 अभियुक्तों (अजय का वर्षा रानू, विजेंद्रसिंह, तेजपाल सिंह, और पवन) को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। अन्य तीन वांछित आरोपियों - अमर सिंह उर्फ पाणिया, रामस्वरूप सिंह राजपूत, और गणेश मीणा के खिलाफ धारा 173(8) सीआरपीसी में अनुसंधान जारी रखा गया था। इनमें से अमर सिंह और रामस्वरूप सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वांछित आरोपी गणेश मीणा की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा राजेश आर्य और पुलिस उप अधीक्षक, गुलाबपुरा जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी शम्भूगढ़, मोतीलाल (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को पता चला कि वांछित आरोपी गणेश मीणा पुत्र हमीराराम मीणा, निवासी खेतड़ी मोड़, नीम का थाना शहर, सीकर, वर्तमान में एक अन्य प्रकरण (15/2023, पुलिस थाना किशनगढ़) में केंद्रीय कारागृह अजमेर में निरुद्ध है। पुलिस टीम ने रिकॉर्ड तस्दीक कर दिनांक 01.11.2025 को प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे केंद्रीय कारागृह अजमेर से प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है。 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता: गणेश पुत्र हमीराराम जाति मीणा, उम्र 25 वर्ष, निवासी खेतड़ी मोड़, पुलिस थाना नीम का थाना शहर, जिला सीकर。 गिरफ्तारी करने वाली टीम: मोतीलाल रायका, थानाधिकारी, शम्भूगढ़ के साथ अमरचंद भंवर लाल आदि का सहयोग रहा
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 13:19:47
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली की स्वास्थ व्यवस्था को सच्ची मजबूती देने के लिए रेखा गुप्ता सरकार खोल रही है अधुनिक जांच व्यवस्थाओं एवं उपकरणों से सुसज्जित आयुष्मान अरयोग्य मंदिर --वीरेन्द्र सचदेवा केजरीवाल सरकार के बड़े भ्रष्टाचार एवं पार्टी वोलेंटियरस के लूट केन्द्र रहे मोहल्ला क्लीनिकों के बंद होने पर सौरभ भारद्वाज की बौखलाहट को दिल्ली वाले समझ रहे हैं --वीरेन्द्र सचदेवा नई दिल्ली 2 नवम्बर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली वालों ने अरविंद केजरीवाल सरकार को दस साल आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की आड़ में बड़े घोटाले करते देखा। सरकार द्वारा सड़कों पर पोर्टा केबीन बना कर या "आप" वोलेनटियरस से अनाप शनाप किराये पर कमरे लेकर खोले गये मोहल्ला क्लीनीक मात्र आधे दिन खुलने वाले ओ.पी.डी. केन्द्र थे जिन्हे केजरीवाल सरकार ने घोटालों का माध्यम बनाया। इन मोहल्ला क्लीनिको में से अधिकांश में डाक्टर तक नही होते थे कंपाउंडर चलाते थे और इनमे कहीं भी किसी भी रोग जांच की सुविधा तक नही थी। श्री सचदेवा ने कहा है की दिल्ली वालों ने समय समय पर देखा की कैसे यह मोहल्ला क्लीनिकल केवल एक ही फोन नम्बर से पंजीकृत मरीज देखने एवं उनकी नकली जांच की फीस का घोटाला करने का केन्द्र बन कर रह गये थे। इन मोहल्ला क्लीनिक में नियुक्त अधिकांश कर्मी हेल्थ सेवा के लिए प्रशिक्षित भी नही थे, इनकी नियुक्ति किसी प्रशासनिक व्यवस्था अनुसार नही हुई थी और लगभग सभी आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। कोविड काल में जब दिल्ली वालों को मोहल्ला स्तर पर डाक्टर इलाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त अरविंद केजरीवाल ने इन मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करके डाल दिया था। ऐसे में अरविंद केजरीवाल एवं सौरभ भारद्वाज की बौखलाहट एवं ब्यानबाज़ी के नकलीपन को दिल्ली वाले भलीभांति समझ सकते हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की केजरीवाल के इन भ्रष्टाचार केन्द्रों की जगह दिल्ली की श्रीमती रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार दिल्ली की स्वास्थ सेवा को सच्ची मजबूती देने के लिए अब पूरी बेसिक मेडिकल जांच सुविधाओं, डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सरकारी परिसरों में आयुष्मान अरयोग्य मंदिर खोल रही है जो जनता को सच्ची सुविधाएं दे रहे हैं। दिल्ली सरकार अनेक आयुष्मान अरयोग्य मंदिर खोल चुकी है और आगामी अप्रैल 2026 तक कुल 1100 आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य है。
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 02, 2025 13:19:35
Bihar:एनडीए के प्रत्याशीयों के लिए चिराग पासवान और देवेंद्र फडणवीस ने मांगी वोट ,कहा बिहार विकास और रोजगार के मुद्दे पर बोले नेता, कहा ‘बदल रहा है बिहार’बिहार विधानसभा 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है 、इसको लेकर नेताओं का दौड़ा तेज हो गई है 。वहीं आज समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय के बाजार समिति मैदान में आयोजित एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में है उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार को विकास की ऊंचाइयां प्रदान की है。 एनडीए गठबंधन में महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं के लिए योजनाएं लाई गई है जिसका सीधा लाभ इन सभी को मिल रहा है।इस जनसभा में चिराग के साथ पहुँचे बिहार में स्वयंसेवक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये चुनाव आपके भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है। उजियारपुर से जितने वाला एनडीए का प्रत्याशी यहां के विकास का रास्ता खोलेगा। उन्होंने कहा कि वे मुम्बई के चौपाटी में बिहारियों के साथ छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने का काम चल रहा है। बिहार अब बदल रहा है। बफलता हुआ बिहार देश का सिरमौर बनेगा। उन्होंने उजियारपुर को बदलने के लिए एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज को जिताने की अपील की。
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 02, 2025 13:18:12
Delhi, Delhi:दिल्ली में नया “कूड़ा पहाड़” तैयार! सरकार प्रदूषण घटाने में जुटी, लेकिन मेट्रो वेस्ट कंपनी बढ़ा रही जहर का ढेर दिल्‍ली राजधानी में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी मेट्रो वेस्ट खुद राजधानी की हवा में जहर घोलने में लगी है। सूत्रों के अनुसार पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में मेट्रो वेस्ट कंपनी ने अपना यार्ड बना रखा है — जो अब कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो चुका है। कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ लैंडफिल साइट पर कचरा खाली करने के बाद बचा हुआ मलबा लेकर लौटती हैं, जिसे यहीं सीबीडी ग्राउंड में खुलेआम फेंक दिया जाता है। स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां रोजाना ट्रकों के हिसाब से कूड़ा डंप किया जाता है। दिन में यह जगह धूल उड़ाती है और रात में बदबू व जहरीली गैसों का अड्डा बन जाती है। इलाके में सांस लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए हर रोज नए आदेश जारी कर रही है — स्कूलों की छुट्टियाँ, निर्माण कार्य पर रोक, और वाहनों पर नियंत्रण जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं — उसी वक्त सरकार के ठेके पर काम करने वाली कंपनी खुले में कूड़ा जलाकर और डंप करके प्रदूषण फैलाने में जुटी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह है कि क्या दिल्ली में “कूड़ा माफिया” सिस्टम से भी ज्यादा ताकतवर हो गया है? क्या सरकार अब इस नए “सीबीडी कूड़ा पहाड़” जैसी समस्या पर गम्भीर ध्यान देंगी या दिल्ली को गैस चैंबर बनने से रोकना सिर्फ एक नारा बनकर रह जाएगा? दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता कमेटी के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि वह 48 घंटे के भीतर कूड़े के इस नए पहाड़ को खत्म करवा देंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 02, 2025 13:17:53
Patna, Bihar:राहुल गांधी का मछली पकड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी मछली पकड़े तालाब में कूदे कुआँ में कूदे, मैकेनिक बनने का नाटक करें कुली बनने का नाटक करें खेत में जाने का नाटक करें खलिहान में जाने का नाटक करें लेकिन जो असलियत है वह सभी लोग जानते हैं कि चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए. उन्हें पता होना चाहिए कि जनता का सेवक बनकर काम करें लेकिन यह राजा महाराजा बनकर काम करते हैं. उन्हें लगता है कि भारत की सत्ता पर उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. देश उनका जानकारी रहा है प्रदेश उनको जानकारी रहा और इस जन्म में ना वह प्रधानमंत्री बनने वाले हैं ना उनके दोस्त तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने कहा 18 नवंबर को लूंगा शपथ ग्रहण इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने तो सभी देख सकते हैं. लेकिन 14 तारीख को परिणाम आएगा और महा गठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और रहेंगे.
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 02, 2025 13:17:39
Sidhi, Madhya Pradesh:स्लगन बीच सड़क पर हैंडपंप बना बना ‘जोखिम’, अधिकारियों की नींद अब तक गायब — मामला पहुँचा राज्यमंत्री तक एंकर जिला सीधी के डोल कोठार गांव में एक अजीबोगरीब लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क के बीचोंबीच ही हैंडपंप लगा दिया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद भी विभाग के अधिकारी अब तक सक्रिय नहीं हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अब यह मामला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की राज्यमंत्री राधा सिंह तक पहुँच चुका है। मंत्री ने जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। डोल कोठार गांव, जो जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है, में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और इंजीनियरों ने सड़क के बीच में ही नीचे हैंडपंप बना दिया। न केवल हैंडपंप, बल्कि उसके चारों ओर छोटे-छोटे आरसीसी खंभे भी लगाए गए हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है और आए दिन राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्माण के चलते कई लोग गिर चुके हैं और घायल भी हुए हैं। जब हैंडपंप को सड़क के बीच बनाया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी और इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर ने ग्रामीणों की बात को नजरअंदाज कर दिया।यह इलाका बैगा बस्ती के नाम से जाना जाता है, जहां लगभग 40 से अधिक घर हैं और लोगों की पेयजल आपूर्ति इसी हैंडपंप से होती है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे सड़क या पानी किसी एक को ही चुन सकते हैं, क्योंकि हैंडपंप की स्थिति चलने-फिरने में खतरा पैदा कर रही है।मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मंत्री राधा सिंह ने कहा, “आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है। मैं अधिकारियों से बात करूंगी और अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है। जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।” बाइट1 ग्रामीण बाइट2 ग्रामीण बाइट3 ग्रामीण बाइट4 राज्य मंत्री राधा सिंह पंचायत ग्रामीण विकास विभाग फिलहाल, ग्रामीणों को उम्मीद है कि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आएंगे और सड़क से हैंडपंप को हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top