Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के सभी शहरों में HSPCB प्रदूषण निगरानी सूची जारी—नयी रेटिंग्स
AKAshok Kumar1
Nov 14, 2025 14:10:33
Noida, Uttar Pradesh
Haryana over all - 299.00 Haryana Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 260.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 396.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 209.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 347.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 324.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 299.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 296.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 258.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 221.00 Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 338.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 367.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 298.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 252.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 187.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 180.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 327.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 195.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 237.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 245.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera - HSPCB 107.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 229.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 277.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 93.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 136.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 105.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 208.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 285.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 354.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 227.00
169
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 16:02:46
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर की सातों विधानसभा सीट पर एनडीए ने क्लीन स्वीप की है। कहलगांव विधानसभा से सबसे अधिक 50 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते शुभानन्द मुकेश ने जबरदस्त जीत हासिल की है। समर्थक जोड़दार जश्न मना रहे है। कहलगांव में जहाँ एक तरफ कॉंग्रेस और राजद के उम्मीदवार थे वहीं दूसरी ओर जदयू के शुभानन्द मुकेश थे। कहलगांव जो सीट भाजपा की थी वहाँ से नितीश कुमार ने उस सीट को अपने पाले में लिया और शुभानन्द मुकेश को टिकट दिया था। शुभानन्द मुकेश कॉंग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे है। 2020 विधानसभा में शुभानन्द मुकेश कहलगांव से कॉंग्रेस की टिकट पर लड़े थे तब बीजेपी प्रत्याशी से 41 हजार मतो से हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शुभानन्द मुकेश ने जदयू की सदस्यता ली नितीश कुमार ने काफी सम्मान दिया था आज चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ बड़ी जीत हासिल कर शुभानन्द मुकेश ने मुख्यमंत्री को दिया वादा पूरा किया। शुभानन्द मुकेश के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है समर्थक पटाखे फोड़ रहे है समर्थको से बातचीत की है संवाददाताAshwini ने....
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 14, 2025 16:02:16
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का हृदय कहे जाने वाले किशनगंज जिले ने फिर सियासी तूफान खड़ा किया है। अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके की चार विधानसभा सीटें – बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधमन – इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की गवाह बनीं। लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी AIMIM ने, जिसने सभी चारों सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की और दो पर कब्जा जमाया। किशनगंज की चार सीटों में AIMIM ने दो पर कब्जा जमाया, एक पर कांग्रेस और एक सीट जदयू को मिली। (1) किशनगंज विधानसभा की बात करें तो .. यहाँ कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना कब्जा बरकरार रखा। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कमरूल होदा ने 12,794 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। कमरूल होदा को 89,669 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट प्राप्त हुये। (2) कोचाधमन विधानसभा की बात करें तो... यहाँ AIMIM ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सरवर आलम ने 23,021 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को पराजित किया है।। AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम को 81,860 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी RJD के मुजाहिद आलम को : 58,839 वोट प्राप्त हुये। (3) ठाकूरगंज विधानसभा की बात करे तो जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85,243 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के गुलाम हसनैन को 76,421 वोट मिले। NDA ने यहाँ AIMIM की चुनौती को नाकाम किया है। (4) बहादुरगंज विधानसभा की बात करे तो AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मुसब्बिर आलम को 28,726 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। जबकि AIMIM को 87,315 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुहम्मद मुसब्बिर आलम को 58,589 वोट प्राप्त हुए। AIMIM ने यहाँ अपनी सीट को बरक़रार रखते हुए कांग्रेस के किला को ढहा दिया। विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय जनता को दिया और इलाके के विकास का वादा किया। लेकिन सवाल ये है – क्या AIMIM अब सीमांचल की नई सियासी ताकत बनकर उभरेगी? बाइट 1 : मोहम्मद कमरूल होदा ,विजयी MLA कांग्रेस,(सफेद टोपी पहने)(कपाल पर टिका लगाये) बाइट 2 : मोहम्मद सरवर आलम ,विजयी MLA, AIMIM(सफेद शर्ट मुछ नही है) बाइट 3 : गोपाल कुमार अग्रवाल,विजयी MLA जदयू बाइट 4 : तौसीफ आलम,एआईएमआईएम विजयी MLA
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Nov 14, 2025 16:01:06
Gumla, Jharkhand:बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भरनो में जश्न का माहौल, भाजपाइयों ने मिठाई और आतिशबाज़ी के साथ मनाई खुशी गुमला - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद गुमला जिले के भरनो में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे-जैसे मतगणना में एनडीए की बढ़त मजबूत होती गई, भरनो के ब्लॉक चौक पर भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए। कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर, एक-दूसरे को बधाई देकर, और आतिशबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया। हाथों में पार्टी का झंडा उठाए भाजपाई “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” और “एनडीए विजय हो” के नारे लगाते हुए उत्साह में झूमते नज़र आए। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने इस जीत को “ऐतिहासिक और जनता की सकारात्मक सोच की जीत” बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की यह विजय दर्शाती है कि जनता अब विकास और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देती है और नेगेटिव राजनीति को नकार चुकी है। वहीं भाजपा नेता सुदामा केशरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी और बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जीत “भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और जोश से भरा अविस्मरणीय क्षण है। कार्यक्रम में पारस नाथ उरांव, अशोक कुमार केशरी, श्रीकांत केशरी, मुकेश सिंह, मुरारी केशरी, बिट्टू गुप्ता, पी.के. सिंह, नेशार खान, विवेक केशरी, जशवंत भगत, नकुल गोप, शंभू केशरी, बजरंग गुप्ता, विकास केशरी, संजय महली, कुलदीप बैठा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 16:00:50
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर मार्ग पर बबुराई मोड़ के निकट शुक्रवार को शाम 7:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार देवर और भाभी घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजाबलपुर निवासी शोभित अपनी भाभी शुचि पत्नी पंकज को शाहाबाद के नगरिया गांव से रिश्तेदारी से लेकर अपने गांव जा रहा था। वह जैसे ही बबुराई मोड के निकट पहुंचा सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से शुची को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 14, 2025 16:00:38
Munger, Bihar:तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट चौधरी की जीत की घोषणा होते ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया। परिणाम सामने आते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। असरगंज बस स्टैंड के समीप समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइ दी। जगह-जगह लोगों ने सम्राट चौधरी के समर्थन में फूल-मालाएँ पहनाकर जयघोष किया। विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-झूमते दिखाई दिए। कई स्थानों पर पटाखों की आतिशबाज़ी ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को क्षेत्र के विकास, विश्वास और मजबूत नेतृत्व की जीत बताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में तारापुर विधानसभा क्षेत्र नई ऊँचाइयों को छुएगा। देर रात तक पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर नमो ऐप के भाजपा प्रदेश सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा नेता बिट्टू, धर्मेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह मोदी, कुणाल चौधरी, बंटी सिंह और विजय Shankar उपाध्याय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बाइट रोहित चौधरी सम्राट चौधरी का बड़ा भाई
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 14, 2025 16:00:19
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 15:51:02
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 15:50:38
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर की सातों विधानसभा सीट पर एनडीए ने क्लीन स्वीप की है। कहलगांव विधानसभा से सबसे अधिक 50 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते शुभानन्द मुकेश ने जबरदस्त जीत हासिल की है। समर्थक जोड़दार जश्न मना रहे हैं। कहलगांव में जहाँ एक तरफ कॉंग्रेस और राजद के उम्मीदवार थे वहीं दूसरी ओर जदयू के शुभानन्द मुकेश थे। कहलगांव जो सीट भाजपा की थी वहाँ से नितीश कुमार ने उस सीट को अपने पाले में लिया और शुभानन्द मुकेश को टिकट दिया था। शुभानन्द मुकेश कॉंग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे हैं। 2020 विधानसभा में शुभानन्द मुकेश कहलगांव से कॉंग्रेस की टिकट पर लड़े थे तब बीजेपी प्रत्याशी से 41 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शुभानन्द मुकेश ने जदयू की सदस्यता ली। नितीश कुमार ने काफी सम्मान दिया था आज चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ बड़ी जीत हासिल कर शुभानन्द मुकेश ने मुख्यमंत्री को दिया वादा पूरा किया। शुभानन्द मुकेश के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है; समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 14, 2025 15:50:15
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का हृदय कहे जाने वाले किशनगंज जिले ने फिर सियासी तूफान खड़ा किया है। अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके की चार विधानसभा सीटें – बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधमन – इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की गवाह बनीं। लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी AIMIM ने, जिसने सभी चारों सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की और दो पर कब्जा जमाया। किशनगंज की चार सीटों में AIMIM ने दो पर कब्जा जमाया, एक पर कांग्रेस और एक सीट जदयू को मिली। (1) किशनगंज विधानसभा की बात करें तो .. यहाँ कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना कब्जा बरकरार रखा। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कमरूल होदा ने 12,794 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। कमरूल होदा को 89,669 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट प्राप्त हुये। (2)कोचाधमन विधानसभा की बात करें तो... यहाँ AIMIM ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सरवर आलम ने 23,021 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को पराजित किया है।। AIMIM के मुहम्मद सरवर आलम को 81,860 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी RJD के मुजाहिद आलम को : 58,839 वोट प्राप्त हुये। (3) ठाकूरगंज विधानसभा की बात करे तो जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85,243 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के गुलाम हसनैन को 76,421 वोट मिले। NDA ने यहाँ AIMIM की चुनौती को नाकाम किया है। (4) बहादुरगंज विधानसभा की बात करे तो AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मुसब्बिर आलम को 28,726 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। जबकि AIMIM को 87,315 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुहम्मद मुसब्बिर आलम को 58,589 वोट प्राप्त हुए। AIMIM ने यहाँ अपनी सीट को बरक़रार रखते हुए कांग्रेस के किला को ढहा दिया। विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय जनता को दिया और इलाके के विकास का वादा किया। लेकिन सवाल ये है – क्या AIMIM अब सीमांचल की नई सियासी ताकत बनकर उभरेगी? बाइट 1 : मोहम्मद कमरूल होदा ,विजयी MLA कांग्रेस,(सफेद टोपी पहने)(कपाल पर टिका लगाये) बाइट 2 : मोहम्मद सरवर आलम ,विजयी MLA, AIMIM(सफेद शर्ट मुछ नही है) बाइट 3 : गोपाल कुमार अग्रवाल,विजयी MLA जदयू बाइट 4 : तौसीफ आलम,एआईएमआईएम विजयी MLA
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top