Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली धमाके के बाद राजस्थान पुलिस हाई अलर्ट; पिकअप में भारी विस्फोटक बरामद
ABAmit Bhardwaj1
Dec 02, 2025 11:37:02
Noida, Uttar Pradesh
Rajasthan :- Following the car bomb blast in Delhi, Rajasthan Police is on high alert. Meanwhile, the Shrinathji district police station has achieved a major success. Police have seized a pickup truck loaded with illegal explosives. It is reported that the pickup was loaded with such a large quantity of explosives that if it had exploded, it could have caused significant damage within a radius of approximately 10 kilometers. According to preliminary information, the pickup was heading from the Amet area to Nathdwara. Upon receiving the information, police arrived at the scene and seized the vehicle. The police team was also shocked to see the explosives packed inside the pickup. Higher officials were immediately informed and dispatched to the scene. According to officials, the amount of explosives in the pickup was so large that its blast could have caused widespread devastation. Currently, the police team is counting the seized material and investigating its nature and capacity. The police are also trying to find out where the explosives were brought from and for what purpose they were being transported. During the interrogation of the pickup driver, some names have emerged, and they are being searched for. The police are seriously investigating all aspects. Considering this entire incident serious, the police are expanding the investigation into several aspects. Currently, the driver and related persons are being interrogated.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSandeep
Dec 02, 2025 11:42:19
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 02, 2025 11:36:51
Delhi, Delhi:भारतीय रेल द्वारा कन्याकुमारी, चेन्नई और कोयंबटूर से बनारस के लिए कुल सात विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि काशी तमिल संगमम 4.0 में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पहली विशेष ट्रेन 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना हुई। इसके बाद आज चेन्नई से एक और ट्रेन चलाई गई। आगामी प्रस्थान: कोयंबटूर: 3 दिसंबर चेन्नई: 6 दिसंबर कन्याकुमारी: 7 दिसंबर कोयंबटूर: 9 दिसंबर चेन्नई: 12 दिसंबर 2025 वापसी यात्राओं के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं: बनारस–कन्याकुमारी: 5 दिसंबर बनारस–चेन्नई: 7 दिसंबर बनारस–कोयंबटूर: 9 दिसंबर अतिरिक्त वापसी सेवाएँ: चेन्नई: 11 दिसंबर कन्याकुमारी: 13 दिसंबर कोयंबटूर: 15 दिसंबर चेन्नई: 17 दिसंबर 2025 काशी तमिल संगमम 4.0 आज से प्रारंभ, थीम: “लेट अस लर्न तमिल – तमिल कर्कलम”। कार्यक्रम में तमिल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु: वाराणसी के विद्यालयों में तमिल सीखने की पहल काशी क्षेत्र के छात्रों के तमिलनाडु अध्ययन भ्रमण तेनकासी से काशी तक ऋषि अगस्त्य वाहन यात्रा यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करता है और तमिलनाडु तथा काशी के बीच सांस्कृतिक-भाषाई संबंधों को और मजबूत बनाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा; IIT मद्रास एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख ज्ञान साझेदार。 10 मंत्रालयों की भागीदारी, जिनमें रेल मंत्रालय भी शामिल। स seven विशेष ट्रेनों के संचालन से भारतीय रेल विविध क्षेत्रों को जोड़ते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत कर रही है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 02, 2025 11:36:36
Jammu, :जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी शेख बशीर ने कहा कि रिजर्वेशन के मामले पर जम्मू कश्मीर सरकार ने एक केबिनेट सब कमेटी का गठन किया था जिसे रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया था। और अब जब कैबिनेट की बैठक होने जा रही है तो सभी को उम्मीद है कि इश्यू पर हल निकलेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक रिजर्वेशन 50% से कम होनी चाहिए जबकि जम्मू कश्मीर में 50% से ज्यादा है और इसके पीछे भाजपा की केंद्र सरकार है ना कि जम्मू कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस सरकार। बाबूजी डिस्को हमारी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और हमारा प्रयास है की एक बीच का रास्ता निकाला जाए जिससे न बकरवाल और ना ही किसी और समुदाय का किसी तरह से नुकसान हो।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Dec 02, 2025 11:36:19
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 02, 2025 11:35:40
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Dec 02, 2025 11:35:20
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा के किस्को प्रखंड के मेरले गांव में भाजपा के द्वारा आत्मनिर्भर भारत चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए। इस मौके पर इन्होंने कहा की झारखंड में एसआईआर आने वाले समय में लागू होगा। जिनका निधन हो गया है या फिर जो बाहर चले गए है उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा। साथ ही इन्होंने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में पुरी तरह से विफल है। कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए है। जेटेट की परीक्षा प्रतिवर्ष होनी चाहिए लेकिन सरकार बहाली करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। वादा के अनुसार हेमंत सोरेन न ही बेरोजगारी भत्ता दे रही है और न ही लोगों को रोजगार दे पा रही है। इन्होंने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 02, 2025 11:34:54
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर आज गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह के परवाटांड स्थित समाहरणालय में आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने आईजी का स्वागत किया. इसके बाद आईजी सुनील भास्कर ने एसपी, एएसपी अभियान, एसडीपीओ, डीएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की और गिरिडीह जिले में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के साथ-साथ महिला उत्पीड़न की शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति में करने और आर्थिक अपराध समेत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सरिया - बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौशर अली समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 02, 2025 11:34:34
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- नेशनल हाइवे 48 के पास आमझरा में युवक का शव मिलने का मामला, खुलासा नहीं होने पर परिजनों व ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर आमझरा के पास युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस 6 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है | इसी के विरोध में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया | वही कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की है | मामले के अनुसार बोखला निवासी 22 वर्षीय संजय डोडा 25 नवम्बर की शाम को घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा था | इधर पुलिस को नेशनल हाईवे 48 पर आमझरा में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे तो सर्विस रोड के पास गड्ढे में युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक की पहचान संजय डोडा के रूप में की थी । परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था | इधर घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है | जिसके विरोध में बोखला सरपंच के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले के खुलासे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | इस मौके पर परिजनों ने बताया कि संजय की हत्या हुई है लेकिन इतने दिन के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है | ऐसे में परिजनों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर मामले का खुलासा करते हुए मृतक संजय को न्याय दिलाने की मांग की है
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 02, 2025 11:34:05
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ साइबर थाना और महुआखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त तीन आरोपियों साहिक, अफज़ाल और धनदेशको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के करीब 63 एक्टिव और नए सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 5 आधार कार्ड, पासबुक, चेकबुक, एक रजिस्टर और दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम लेकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। एसपी ममता कुरील ने साइबर थाना व महुआखेड़ा पुलिस टीम के साथ पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है और किन-किन लोगों को इन्होंने ठगी का शिकार बनाया।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 02, 2025 11:33:34
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--6 दिसंबर से पहले शहर में लगे शौर्य यात्रा के होर्डिंग्स। होर्डिंग्स पर लिखा है ,अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मथुरा महानगर ने लगाए हैं होर्डिंग शाही ईदगाह के पास भी लगाया गया शौर्य यात्रा का होर्डिंग 7 दिसंबर को मथुरा शहर में निकलेगी शौर्य यात्रा 6 दिसंबर को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट 7 दिसंबर को वेद मंदिर मसानी चौराहे से प्रारंभ होकर डीग गेट अंगूरी वाटिका पर शोभायात्रा का होकर समापन पिछली साल हमारे होर्डिंग पर की थी आपत्ति-vhp हमने होर्डिंग में कोई गलत बात नहीं लिखी-वीएचपी अध्यक्ष अयोध्या का काम पूरा होगया अब मथुरा की तैयारी कर रहे हैं-कन्हैया अग्रवाल हम सब तैयारी कानून के दायरे में रहकर कर रहे हैं-"वीएचपी
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 02, 2025 11:33:22
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - दो राइस मिलों से 22 हजार क्विंटल अवैध धान ज़ब्त दो राइस मिलों अशोक राइस मिल धमतरी और फूल मनी राइस मिल सोरम में छापेमारी की..... इस दौरान टीम को लगभग 22 हज़ार क्विंटल धान ज़ब्त हुआ, जिसकी क़ीमत क़रीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है..... जांच टीम में खाद्य विभाग, मंडी अधिकारी और राजस्व विभाग के अफसर शामिल थे..... अधिकारियों के मुताबिक, दोनों राइस मिल संचालकों ने बड़ी मात्रा में धान को ग़ैर-क़ानूनी तरीके से संग्रहित किया हुआ था.... मुख़बिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाक़े में हलचल और हड़कंप मच गया है..... प्रशासन ने बताया मंडी अधिनियम के तहत दोनों मिल संचालकों पर जांच के बाद नियमतः कार्रवाही की जायेगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top