Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
फरीदाबाद मॉड्यूल केस: विश्वविद्यालय ने detained डॉक्टरों से लिंक इनकार; गलत रिपोर्टिंग पर चेतावनी
AKAshok Kumar1
Nov 12, 2025 08:03:17
Noida, Uttar Pradesh
UNIVERSITY DENIES ANY LINK TO DETAINED DOCTORS IN FARIDABAD MODULE CASE. UNIVERSITY CONDEMNS MISLEADING REPORTS, CALLS ALLEGATIONS BASELESS AND DEFAMATORY. NO CHEMICALS OR UNAUTHORIZED MATERIAL USED IN CAMPUS LABS, SAYS AL-FALAH VC. VC BHUPINDER KAUR ANAND: UNIVERSITY LABS USED SOLELY FOR MBBS TRAINING PURPOSES. AL-FALAH GROUP EXPRESSES SHOCK OVER INCIDENT, URGES RESPONSIBLE REPORTING. Vice Chancellor Prof. Bhupinder Kaur Anand issued an official statement clarifying the University’s position. Al-Falah University has been functioning as a recognized private university since 2014, and its medical college has been training MBBS students since 2019. The University expressed shock and sadness over the recent incidents and extended sympathies to those affected. It confirmed that two doctors associated with the university have been detained by investigating agencies but clarified that 'The University has no connection with the said persons apart from their official duties.' The statement denied reports circulating on online platforms alleging any misuse of university facilities. 'No such chemical or material,' as being claimed by some platforms, 'is used, stored, or handled within university premises.' All laboratory activities are conducted strictly under regulatory safety and ethical standards for MBBS and other authorized courses. The University accused some media outlets of spreading false and defamatory claims to malign its reputation. Appeal issued: The statement urged media organizations and individuals to verify information through official channels before publishing or sharing unverified content about the University.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Nov 12, 2025 09:46:02
Chapra, Bihar: mashrak में ट्रक और ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल. मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रक ने पैसेंजर से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए. वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भेजवाया. घायलों में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोतम गांव निवासी स्व जलेश्वर ठाकुर का 65 वर्षीय पुत्र रामदयाल ठाकुर, बिनोद ठाकुर की पत्नी पुनम देवी और 5 वर्षीय पुत्र अंश कुमार और गोपालगंज जिले के सिधवलिया निवासी/verendra प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी उषा देवी वं ऑटो चालक हरदिया मोड़ निवासी वकील राय का पुत्र राधेश्याम राय शामिल हैं. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो पैसेंजर लेकर मशरक से डुमरसन की तरफ जा रहा था वहीं ट्रक भी पीछे-पीछे मशरक की तरफ ही जा रहा था कि अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 12, 2025 09:45:43
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव के द्वारा आरोप लगाए गए कि जिस प्रकार से एग्जिट पोल दिखाया गया है कहीं ना कहीं एजेंसी पर दबाव बनाया जाएगा की रिजल्ट भी वैसे ही हो इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव हार गए है तो अपने हार को स्वीकार नहीं रहा है और उसको कर अप करने के लिए कभी चुनाव आयोग पर कभी मीडिया पर कभी कुछ पर कभी एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जनता का में मैनडेट स्वीकारना चाहिए और एग्जिट पोल कभी झूठ नहीं होता है. पप्पू यादव वोटिंग परसेंटेज बढ़ने पर सवाल खड़े कर रहे हैं कह रहे हैं कि जो वोटिंग परसेंटेज बढ़ा है वह गया कहां है इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि पप्पू यादव का हम जवाब नहीं देना चाहते वह 5 मिनट के अंदर अपने स्टेटमेंट को बदलते रहते हैं. एग्जिट पोल में NDA बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है इस प्रकार की पिछले सालों में जो एनडीए की सरकार नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काम किया है उसी का असर है. एक एक आदमी काम से प्रभावित है. एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं यह नीतीश कुमार के काम का असर है. चुनावी नतीजे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुद्वारा हनुमान मंदिर और मजार में गये इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि अच्छी बात है सभी धर्मों का आदर करते हैं मुख्यमंत्री और यह हमारे और भारतीयों के संस्कार में है. प्रार्थना करने के लिए गये है. पुण: उनको जिम्मेदारी मिल गई है बिहार की जनता ने दे दिया उनकी जिम्मेवारियों का सही तरीके से निर्वहन किए हैं. आगे भी जो नई जिम्मेदारी मिली है 5 साल तक उसका निर्वहन करेंगे और जनता के प्रति उनका भाव है उस भाव के अनुसार ईश्वर ताकत दे उस भाव से आगे भी बिहार के जनता का सेवा करेंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा क्या नीतीश कुमार ही रहेंगे इस प्रकार कि इसमें कोई दोमत नहीं है वही चेहरा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया की जो अमित शाह कहेंगे वही चुनाव आयोग करेगी इस प्रकार कि तेजस्वी जी हार गए हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं. थूथुरलॉजी कर रहे है. बाइट : रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 12, 2025 09:45:19
Obra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र Zिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां मामूली Zमीन विवाद ने खून की कहानी लिख दी। बेटे और बहू ने मिलकर अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। तीन दिन पहले इसी विवाद को लेकर पुलिस ने समझौता कराया था, लेकिन वो समझौता अब खून में बदल गया। सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव में एक बुजुर्ग की उनके ही बेटे और बहू ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का नाम लालधारी यादव, उम्र करीब 70 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक के बड़े बेटे द्वारा बताया गया कि घर में मामूली ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात पर छोटे बेटे और बहू ने मिलकर कुल्हाड़ी से लालधारी यादव पर हमला कर दिया। वार सीधे सर पर किया गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए ।परिजनों ने आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले इसी ज़मीन विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था, लेकिन विवाद फिर से भड़क गया और उसने एक पिता की जान ले ली। घटना के बाद आरोपी बेटा और बहू घर छोड़कर फरार हैं, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है। सवाल ये है कि जब तीन दिन पहले ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था तो आखिर विवाद दोबारा कैसे भड़क गया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 12, 2025 09:45:03
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से बड़ी खबर — थाना कमालगंज पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक मोहित और एक बाल अपचारी शामिल है। 29 अक्टूबर को नगला दाऊद गांव में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया। गैंग का मास्टरमाइंड अपने एक अन्य साथी के साथ अब भी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तारारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह बैटरियां, एक इनवर्टर और सोलर पैनल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित सोलर पैनल लगाने का काम करता है। इसी बहाने यह गैंग दुकानों और बंद मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गैंग फर्रुखाबाद क्षेत्र के साथ-साथ नबाबगंज और शमसाबाद कस्बों में भी कई चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस की कार्रवाही से इलाके में राहत का माहौल है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 12, 2025 09:43:52
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा कर दिया है, हत्या कांड मे शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हत्या मे उपयुक्त एक देशी कट्टा, एक लिडेड पिस्टल, और पांच जिन्दा गोली बरामद किया गया है, दीपक विभार को गोली मार कर घायल कर दिया गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गईं, जिसके बाद से ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने जाँच कर प्रेम यादव, रोशन कुमार और अंगद मुखी को गिरफ्तार किया, कड़ाई से पूछताछ मे इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल लिया है, इस मामले का दो आरोपी पूर्व मे भी जेल जा चुके है, फिलहाल तीनों गिरफ्तार हत्या के आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 12, 2025 09:41:38
Baghpat, Uttar Pradesh:लोकेशन :: बागपत बागपत के सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में आयोजित भव्य रोज़गार मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने किया। इस मेले में लगभग 50 प्राइवेट कंपनियां शामिल हुईं, जो युवाओं को नौकरी देने के लिए इंटरव्यू कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब तक 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी जा चुकी है, वहीं प्राइवेट सेक्टर में भी बड़ी संख्या में युवाओं को मौका मिल रहा है। मेले में करीब 1150 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से लगभग 450 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। प्रभारी मंत्री ने खुद 50 चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपे, जिनका वेतन पैकेज 15 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। इस दौरान मंत्री ने दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों का नाम सामने आने पर बयान देते हुए कहा कि — देश में सबको समान अवसर मिल रहा है, लेकिन जो लोग गलत रास्ता अपनाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है, और केंद्र व राज्य सरकारें देश के विकास में निरंतर जुटी हैं।रोज़गार मेले में डीएम अस्मिता लाल सहित जिले के कई अधिकारी और कॉलेज प्रशासन मौजूद रहा।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 12, 2025 09:41:11
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा चेचट पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कवंर पूरा रोड़ से 200 ग्राम गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार मोटरसाइकिल जब्त एंकर..रामगंजमंडी के चेचट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कवंर पूरा रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर करते हुए आरोपी हरीश कुमार माली तथा गौरव सुमन को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा तथा घटना में शामिल मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। फिलहाल पुलिस मामले में दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 12, 2025 09:40:57
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 12, 2025 09:40:46
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी घटना: अजमेर सेंट्रल जेल में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाय नहीं देने पर एक बंदी ने दूसरे पर गरम चाय फेंक दी और स्टील के मग से हमला कर दिया। घटना 6 नवंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बंदी राजकुमार (47) निवासी ब्यावर रोड और बंदी रामदेव के बीच चाय को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में रामदेव ने राजकुमार की बायीं आंख पर गरम चाय फेंक दी और मग से तीन बार प्रहार किया। हमले में राजकुमार की आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले जेल डिस्पेंसरी और बाद में जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी आंख का ऑपरेशन किया और लैंस निकालना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी आंख की रोशनी वापस आने की संभावना केवल 50 प्रतिशत है। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और घायल बंदी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया। बताया गया है कि दोनों बंदी पोक्सो मामलों में सजा काट रहे हैं। जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top