Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली की हवा ज़हरीली, सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 11:20:44
Noida, Uttar Pradesh
Priyanka Gandhi Vadra priyankagandhi Returning to the Delhi air from Wayanad first, then Bachwara in Bihar is truly shocking. The pollution enveloping this city is like a grey shroud thrown over it. It’s really about time all of us get together regardless of our political compulsions and do something about it. The central and state government need to act immediately, we will all support and cooperate with whatever actions they choose to take to mitigate this awful situation. Year after year the citizens of Delhi are subjected to this toxicity with no recourse. Those who suffer from respiratory issues, children who commute to school every day and senior citizens especially, need urgent intervention to clear the filthy smog we are all breathing. please take immediate steps.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 17:16:08
Noida, Uttar Pradesh:प्रियंका जी, मैं सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूँ कि प्रदूषण से दिल्ली को राहत देने का काम जो आपकी और आपके ठगबंधन के साथी केजरीवाल जी की निकम्मी सरकारें 25 सालों में नहीं कर पाई, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सरकार ने कर दिखाया है। इसलिए आपके पेट में दर्द हो रहा है! यह 15 साल कांग्रेस और 10 साल आम आदमी पार्टी के घोर निकम्मेपन का नतीजा है कि दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हुई। यह ज्ञान तब कहाँ था जब आपकी खुद की सरकारें केंद्र और दिल्ली में थीं? तब आपके मुँह में दही क्यों जम गई थी? अपनी पार्टी को पहले यह सलाह देतीं तो आज दिल्लीवासी यह जहर नहीं झेल रहे होते! हमारी सरकार ने सिर्फ 7 महीनों में दिल्ली को सर्वाधिक 'क्लीन डेज़' दिए हैं। यह डेटा बोल रहा है, आपकी तरह कोरी बयानबाजी नहीं!
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 02, 2025 17:16:00
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस विज्ञप्ति – 3 यह नैतिक और राजनीतिक रूप से उचित होता यदि श्रीमती प्रियंका वाड्रा यह देख लेतीं कि वर्ष 2025 में लगभग एक दशक बाद सर्दियों के प्रदूषण पर सबसे बेहतर नियंत्रण नई भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है — वीरेन्द्र सचदेवा नई दिल्ली, 2 नवम्बर: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि लगभग दो दशकों तक दिल्लीवासी गंभीर प्रदूषण की मार झेलते रहे और अब कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका वाड्रा को आज अचानक दिल्ली के प्रदूषण की चिंता सताने लगी है। दिल्लीवासी भलीभांति जानते हैं कि वर्ष 2009 के आसपास कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ही दिल्ली पहली बार एक भयानक गैस चैंबर में बदल गई थी, और वर्ष 2022 तक पंजाब में रही कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनाएं हुईं, जिससे दिल्लीवासियों की परेशानी और बढ़ गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है कि श्रीमती वाड्रा ने न तो अपनी पार्टी के शासनकाल में और न ही आम आदमी पार्टी के कुप्रशासन के दौरान दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कभी कोई आवाज उठाई, परंतु अब जब भाजपा सरकार दिन-रात मेहनत कर वायु एवं जल प्रदूषण दोनों से लड़ रही है, तब वे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से टिप्पणी कर रही हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह नैतिक और राजनीतिक रूप से उचित होता यदि श्रीमती प्रियंका वाड्रा यह देख लेतीं कि वर्ष 2025 में लगभग एक दशक बाद सर्दियों के प्रदूषण पर सबसे बेहतर नियंत्रण नई भाजपा सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 17:15:52
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 'विकसित भारत' की संकल्पना और 'खेलो इंडिया' की मंशा को साकार करते हुए, हमारी जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री व सांसद माननीय गजेन्द्रसिंह शेखावत व पाली लोकसभा क्षेत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद माननीय पीपी चौधरी के नेतृत्व में 'सांसद खेल महोत्सव 2025' का भव्य आयोजन होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी और सांसद खेल महोत्सव के जिला प्रभारी जय किशन पंचारिया ने आज एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। त्रिभुवन सिंह भाटी ने कहा कि "यह महोत्सव हमारे गाँवों की माटी से जुड़े पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का एक अवसर है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण खेल प्रतिभाएँ (व्यक्तिगत और टीम गेम्स) बड़े उत्साह के साथ भाग लेंगी। यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्र प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा भरने का माध्यम बनेगा." उन्होंने कहा कि ये खेल आयोजन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं लेकिन हमारे पार्टी कार्यकर्त्ता और भामाशाह इसमें प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम के जिला संयोजक जय किशन पंचारिया ने आयोजन की चरणबद्ध जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव चार चरणों में संपन्न होगा: 1. ग्राम पंचायत / PEEO स्तर के खेल प्रतियोगिताएं (3 नवंबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक) नोट: यह प्रतियोगिताएँ सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगी 2. निर्धारित ब्लॉक स्तर के प्रतियोगिता (7 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक) 3. विधानसभा स्तर प्रतियोगिता (13 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक) 4. लोकसभा स्तर के खेल प्रतियोगिताएं (23-12-2025 से 25-12-2025 तक) इस दौरान सांसदखेलकुद महोत्सव के बैनर का विमोचन जिलाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी एवं जिला संयोजक जयकिशन पंचारिया सहसयोंजक शिवराम ग्वाला, जिला महामंत्री यशपाल गोदा, सुमित्रा विश्नोई, प्रवक्ता कमलेश चौधरी, जिला मंत्री मानक सिंह राजपुरोहित, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री देवी सिंह दईकड़ा, जिला मंत्री वीरेंद्र गोदारा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। बाइट त्रिभुवन सिंह भाटी जिला अध्यक्ष भाजपा देहात दक्षिण
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 02, 2025 17:15:39
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 02, 2025 17:15:30
Raebareli, Uttar Pradesh:मिशन 2026 की डेडलाइन को मात्र पांच माह शेष हैं। जैसे-जैसे घड़ी करीब आ रही है, वैसे-वैसे माओवादी और अधिक सावधानी बरत रहे हैं। सरकार और पुलिस के मिशन को देखते हुए माओवादी अपना जीवन बचाने में जुटे हैं और अब सरेन्डर की ओर कदम बढ़ा रहे है। यह सशस्त्र हार्डकोर महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के गोमवेटा भैरमगढ, जिला बीजापुर की रहने वाली है, जिसका नाम सुनीता पिता बिसरु सियाम उम्र 22 है। जिसने चौरिया कैंप में इंसास रायफल एंव 03 मैगजीन के साथ आत्म-सर्मपण किया है। यह महिला नक्सली एसीएम के पद पर रहते हुए सेंट्रल कमेटी के प्रमुख सदस्य सीसीएम रामदेर नक्सली की सुरक्षा गार्ड रह चुकी है। जो वर्ष 2022 में माओवादी संघठनो से जुड़ी थी। बालाघाट मंडला नक्सली जोन के आईजी संजय कुमार ने जी मीडिया से की खास चर्चा में बताया कि सुनीता ने मध्यप्रदेश की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लांजी थाना अंतर्गत चोरिया पुलिस चौकी में आकर आत्मसमर्पण किया । उसके इस कदम से अन्य नक्सलियों तक संदेश पहुंचेगा तो वे भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं । हमारे तरफ से भी नक्सलियों से अपील है कि वे सिर्फ पुलिस के सामने ही नहीं सरकारी विभाग के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि के माध्यम से आत्मसमर्पण कर सकते है ।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 02, 2025 17:01:39
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 02, 2025 17:01:29
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में जमीन नापते वक्त अधिकारियों पर दबंगों ने हमला, वीडियो में मजिस्ट्रेट की गाड़ी के सामने लाठी-डंडों की बौछार की गई; रोकने के बजाय अधिकारी तेजी से गाड़ी चलाकर मौके से भाग निकले। सदर कोतवाली के रहने वाले अफसर खान ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर शकील खान उर्फ विक्की उनकी जमीन हड़पना चाहता था। पहले खरीदने की कोशिश की, मना करने पर झूठी शिकायतें की गईं। छुट्टी के दिन होने के बावजूद नायब तहसीलदार, नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र के अधिकारी पैमाइश के लिए पहुंचे; आरोप है कि शकील साथ में था और उसके गुंडे लाठी-डंडे लेकर तैनात थे। निर्देशकों की मौजूदगी में हमला शुरू हो गया; घायल अफसर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मजिस्ट्रेट ने ಲٹھियाँ चलती देखी तो गाड़ी स्टार्ट कर मौके से भाग गए। एसडीएम श्रद्धा सिंह का कहना है कि अधिकारी चले गए थे, उसके बाद झगड़ा हुआ; वीडियो स्पष्ट दिखा रहा है कि हमला अधिकारियों के सामने ही हुआ। पुलिस जांच कर रही है; सवाल है कि कानून के रखवाले भाग गए, तो आम आदमी कहां जाए?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top