Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में AQI 400 के पार, राजधानी में गंभीर वायु प्रदुषण
RMRAHUL MISHRA
Nov 02, 2025 04:20:23
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली की आबो हवा लगातार ख़राब होती जा रही है रविवार के दिन 377 जो बहुत ख़राब श्रेण में आता है कई एक स्टेशन पर aqi लेवल 400 के पार दिखायी दे रहा है हालाँकि सरकार की तरफ़ से लागू किया गया जिसमें जारी की गई लेकिन उसके बाद दिल्ली की आपको लगातार गिरावट देखने को मिल रही है Overall AQI (Very poor category 377 AQI in different stations Dr. Karni Singh Shooting Range DPCC 389 DTU, Delhi CPCB 292 Dwarka-Sector 8, Delhi DPCC 407 IGI Airport (T3), Delhi IMD 364 IHBAS, Dilshad Garden CPCB 270 ITO, Delhi CPCB 312 Jahangirpuri, Delhi DPCC 402 Jawaharlal Nehru Stadium DPCC 392 Lodhi Road IITM 313 Alipur, Delhi DPCC 381 Anand Vihar, Delhi DPCC 392 Ashok Vihar, Delhi DPCC 404 Aya Nagar, Delhi IMD 374 Bawana, Delhi DPCC 413 Burari Crossing, Delhi IMD 412 Chandni Chowk, Delhi IITM 414 CRRI Mathura Road, Delhi IMD 396 Lodhi Road IMD 364 Major Dhyan Chand National Stadium DPCC 356 Mandir Marg, Delhi DPCC 367 Mundka, Delhi DPCC 404 Najafgarh, Delhi DPCC 373 Narela, Delhi DPCC 388 Nehru Nagar, Delhi DPCC 403 North Campus, DU, Delhi IMD 380 NSIT Dwarka, Delhi CPCB 254 Okhla Phase-2, Delhi DPCC 382 Patparganj, Delhi DPCC 378 Punjabi Bagh, Delhi DPCC 403 Pusa, Delhi DPCC 404 Pusa, Delhi IMD 384 R K Puram, Delhi DPCC 421 Rohini, Delhi DPCC 415 Shadipur, Delhi CPCB 367 Sirifort, Delhi CPCB 403 Sonia Vihar, Delhi DPCC 376 Sri Aurobindo Marg, Delhi DPCC 318 Vivek Vihar, Delhi DPCC 407 Wazirpur, Delhi DPCC 432
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Nov 02, 2025 11:16:59
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - बिना चालक का ट्रक 50 मीटर पीछे लुढ़कने से गैरेज और पोल क्षतिग्रस्त। खूंँटी सिमडेगा मुख्य सड़क पर तोरपा मुख्य पथ में गुप्ता हार्डवेयर के निकट विद्युत ट्रांसफार्मर और खड़े सवारी ऑटो को ट्रेलर लुढ़क कर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से विद्युत खम्भा और ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे संचालित झोपड़ीनुमा मोटरसाइकिल गैरेज में जा टूट कर गिर गया जिससे गैरेज और बाहर खड़े मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है। इस भीड़-भाड़ इलाके में लेकिन किसी को नहीं आघात नहीं पहुँचा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेलर का चालक तोरपा के मेन रोड में वाहन को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा कर फल की खरीदारी करने के लिए उतरा था। इसी दौरान बिना चालक ट्रेलर लुढ़कर लगभग 50 मीटर पीछे चला गया। और ट्रांसफार्मर और ऑटो को टक्कर मार दिया। घटना की जानकारी पर तोरपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जप्त कर थाना ले लायी。
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 02, 2025 11:16:45
Jaspur, Uttarakhand:बाजपुर के गदरपुर से देर रात तराई केंद्रीय वन विभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी गांव के पास लालकुआं से काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर हाथी घायल हो गया था। वन विभाग की टीम ने हाथी को गड्ढे से निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा और उसका उपचार शुरू कर दिया। ट्रेन की टक्कर से हाथी को काफी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें नियंत्रित疼न निवारक दवाओं और एंटीबायोटिक्स के साथ दे रहे हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव विवेक पांडे मौके पर पहुंचे और बताया कि हाथी की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष है। उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है और मथुरा उत्तर प्रदेश से भी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है ताकि घायल हाथी का उपचार समय रहते हो सके।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 02, 2025 11:16:18
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर-देव उठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा यह यात्रा जो लोग मां नर्मदा की तीन साल 13 माह 13 दिन की यात्रा या चार माह की यात्रा नहीं कर सकते तो वह अपने जिले में 72 किमी की पंचकोशी यात्रा को करते है। पांच दिन में लगभग 50 हजार श्रद्धालु मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा को करते है। आज यात्रा के दूसरे पड़ाव पर खरगोन जिले के नर्मदा तट स्थित टोकसर गाँव पहुंची, जहाँ से करीब 12 से 13 हजार यात्रियों को नर्मदा के उस पार मुरल्ला गाँव में स्थानीय पुलिस प्रशासन, राजस्व और जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ छोड़ दिया गया है। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के निर्देशन में सनावद थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़, बेड़ियां थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव और उनकी टीम पूरी सुरक्षा के साथ हजारों यात्रियों को नर्मदा पार करवा कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। नर्मदा के दोनों तट पर पुलिस के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति कोटवारो को भी सुरक्षा में लगाया गया है। इस दौरान 20 से अधिक नावों के जरिए हजारों की संख्या में नर्मदा पंचक्रोशी पैदल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित नर्मदा पार कराया गया। करीब सैकड़ों नाविक वाहन सेवा देने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे हैं। वहीं यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संस्थाओं और ग्रामीणों द्वारा चाय नाश्ते के साथ शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। बड़वाह SDOP अर्चना रावत ने बताया कि आज नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के तहत करीब 12 से 13 हजार यात्री टोकसर पहुंच गए हैं जिन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था और लाइफ जैकेट पहना कर नर्मदा पार कराया जा रहा है। इसमें बड़वाह अनुविभाग के थाने के इंचार्ज और स्टाफ सहित जिला मुख्यालय से आए पुलिस बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 02, 2025 11:16:03
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 02, 2025 11:15:31
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के बरमान में सांसद खेल महोत्सव, खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल का आयोजन किया गया यह आयोजन सभी विधानसभाओं में होना है और उत्कृष्ट स्कूली बच्चों के लिए जिला लेवल पर पहुंचाया जाएगा और फिर प्रदेश स्तर पर चयन किया जाएगा बही आज नरसिंहपुर विधानसभा के बरमान में सांसद खेल महोत्सव में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया लेकिन उठे एक टेंट तक नसीब नहीं हुआ तपती धूप में सिर पर कपड़े डालकर बैठने को मजबूर हुए बच्चे बही मोके पर पहुंचे सांसद दर्शन चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता को बैठने के लिए मंच तो बनाई लेकिन तपती धूप के कारण मंच छोड़कर स्टेडियम के ऊपर छांव में बैठते दिखे सासंद बच्चों को परेशानियों का करना पड़ा सामना
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 02, 2025 11:15:09
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 11:12:22
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 11:08:29
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 11:06:35
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से विवाहिता के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पति के अनुसार 16 अक्तूबर को वह मजदूरी करने गया था। दोपहर बारह बजे उसकी 38 वर्षीय पत्नी बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई। पत्नी को काफी तलाश किया तो पता चला शाहजहांपुर जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनौर निवासी महिपाल पुत्र राम सनेही राजपूत उसकी पत्नी की बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पीड़ित पति की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 02, 2025 11:05:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। पूरे प्रदेश में परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। प्रदेश के 38 जिलों में आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 81% उपस्थिति के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 850 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 5 लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। केवल जयपुर जिले में ही 250 परीक्षा केंद्रों पर करीब 93 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई। इस बार परीक्षा के समय में बदलाव का प्रयोग सफल रहा, जिससे अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुँचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर इजी टू मॉडरेट स्तर का था और व्यवस्थाएँ संतोषजनक रहीं। सबसे बड़ी राहत इस बार यह रही कि पेपर आउट या डमी अभ्यर्थी जैसी घटनाएँ नहीं हुईं। अभ्यर्थियों ने कहा — “जब से भाजपा सरकार आई है, तब से पेपर आउट या नकल जैसी समस्याएँ लगभग खत्म हो गई हैं।” कुल मिलाकर ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा बिना किसी विवाद और गड़बड़ी के संपन्न हो गई, जिससे चयन बोर्ड और अभ्यर्थी — दोनों ने राहत की सांस ली है, ऐसे में सरकार द्वारा परीक्षा में होने वाली नकल पेपर आउट जैसी गड़बड़ियों के लिए की गई सख्ती भी अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है अभ्यर्थी पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे रहे हैं, और परीक्षा के दौरान जो पेपर आउट होने का डर जो हुआ करता था वह भी अब खत्म नजर आ रहा है, जयपुर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top