Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BSP के चुनाव सुधार प्रस्ताव: मतदाता सूची, क्रिमिनल इतिहास और EVM पर पुनर्विचार
VSVISHAL SINGH
Dec 09, 2025 10:03:25
Noida, Uttar Pradesh
जैसा कि विदित है कि आज से संसद में चूंकि चुनाव सुधार को लेकर चर्चा हो रही है। अतः बी.एस.पी. की ओर से इस सम्बन्ध में यह कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया में अन्य सुधार लाने के साथ-साथ निम्न तीन ख़ास सुधार लाना बहुत ज़रूरी हैं। SIR को लेकर जो पूरे देश में व्यवस्था चल रही है BSP उसके विरोध में नहीं है। परन्तु BSP का यह कहना है कि इस सम्बन्ध में मतदाता सूची में नाम भरने की जो भी प्रक्रिया होनी है, उसके लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है वो बहुत ही कम है, जिसकी वजह से BLO के ऊपर भी काफी दबाव है और कई BLO काम के दबाव के वजह से अपनी जान भी गवां चुके हैं। जहाँ करोड़ों मतदाता हैं वहाँ BLO को उचित समय मिलना ही चाहिये और ख़ासतौर पर उस प्रदेश में जहाँ जल्दी ही कोई भी चुनाव नहीं है। उत्तर प्रदेश में लगभग 15.40 करोड़ से भी ज़्यादा मतदाता हैं और अगर वहाँ SIR का कार्य जल्दबाज़ी में पूरा करने की कोशिश की जायेगी तो इसका नतीजा यह होगा कि अनेकों वैध-मतदाता ख़ासतौर पर जो गरीब हैं और काम करने के सिलसिले में बाहर गये हैं, तो फिर उनका नाम मतदाता सूची से रह जायेगा और वो बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा ऐसे व्यक्तियों को दिया गया वोट डालने का संवैधानिक अधिकार से वंचित कर देगा, जो कि पूर्ण रूप से अनुचित होगा। अतः ऐसे में SIR की प्रक्रिया को पूरी करने में जल्दबाज़ी ना करते हुये उचित समय दिया जाना चाहिये अर्थात् वर्तमान मे दी गई समय सीमा को बढ़ाना चाहिये। इसके साथ ही, मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार चुनाव आयोग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। ऐसे लोग जिनका कोई भी आपराधिक इतिहास है उन्हें अपने हलफनामें में इसका अपने आपराधिक इतिहास का पूरा ब्योरा देना होगा और इसके साथ-साथ स्थानीय अख़बारों में भी इसका पूरा विवरण भी प्रकाशित करना होगा तथा जिस राजनैतिक पार्टी से वे चुनाव लड़ रहे हैं, उस राजनैतिक पार्टी की भी ज़िम्मेदारी होगी कि वह इस सूचना को अपने स्तर से भी राष्ट्रीय अख़बारों में भी प्रकाशित करेगी। इस सम्बन्ध में BSP का कहना है कि अक्सर यह पाया गया है कि जिस व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए टिकट/सिम्बल दिया जाता है उनमें से कुछ लोग अपना आपराधिक इतिहास पार्टी को नहीं बतातें हैं तथा कुछ लोगों के सम्बन्ध में स्क्रूटनी (scrutiny) के समय ही पार्टी को इसका पता लग पाता है, जिसकी वजह से इसकी ज़िम्मेवारी पार्टी के ऊपर आ जाती है और वैसे भी ऐसे प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास को राष्ट्रीय अख़बारों में छपवाने की ज़िम्मेवारी पार्टी के ऊपर डाली गयी है। जबकि इस सम्बन्ध में हमारी पार्टी का यह सुझाव है कि आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों के सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने की ज़िम्मेदारी उन्हें ही पर डालनी चाहिये ना कि पार्टी के ऊपर होनी चाहिये। और अगर आगे चलकर यह मालूम होता है कि किसी प्रत्याशी ने अपना आपराधिक इतिहास छुपाया है तो इससे सम्बद्ध हर प्रकार की कानूनी liability और ज़िम्मेदारी भी उसी पर आनी चाहिये ना कि पार्टी के ऊपर। इसके इलावा हमारी पार्टी का यह भी सुझाव है कि EVM के द्वारा उसमें लगातार उठती गड़बड़ियों की शिकायत जो चुनाव के दौरान और उसके बाद व्यक्त की जाती है उसे दूर करने के लिए और चुनाव प्रक्रिया में सभी का पूर्ण रूप से विश्वास पैदा करने के लिए अब EVM के द्वारा vote डलवाने की जगह पुनः बैलेट पेपर से ही vote डलवाने की प्रक्रिया लागू की जाये और अगर किसी वजह से ऐसा अभी नहीं किया जा सकता है तो कम से कम VVPAT के डब्बे में जो vote डालते समय पर्ची (slip) गिरती है उन सभी पर्चियों की गिनती सभी बूथों में करके EVM के वोटों से मिलान किया जाये। ऐसा ना करने का जो कारण Election Commission द्वारा बताया जाता है, कि इसमें काफी समय लग जायेगा जबकि इनका यह तर्क बिलकुल भी उचित नहीं है। क्योंकि अगर सिर्फ कुछ और घन्टे गिनती में लग जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये, जबकि वोट डालने की चुनाव प्रक्रिया महीनों चलती है। और यह इसलिए भी जरूरी है कि इससे देश की आमजनता का चुनाव प्रक्रिया में विश्वास बढ़ेगा तथा इस प्रकार के जो अनेकों प्रकार के सन्देह उत्पन्न होते हैं उनपर भी पूर्ण विराम लगेगा, जो देश हित में होगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Dec 09, 2025 11:16:31
Delhi, Delhi:207 करोड़ की लागत से तैयार होगा डीटीसी का नया मुख्यालय\nDTC और DSIIDC के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए\nनई दिल्ली में DTC के लिए IT, child care, DT, AO आदि विभागों हेतु नया हेडक्वार्टर भवन बनेगा\nनिर्माण कार्य दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) द्वारा किया जाएगा\nकुल अनुमानित लागत: ₹207 करोड़\nArea- 6,158 वर्ग मीटर (2 एकड़ हेडक्वार्टर)\nक्षेत्र आवंटन: 50% DTC कार्यालय, 50% DSIIDC/अन्य कार्यालय उपयोग\nअवधि: 30 महीने (अनुमोदन के आधार पर)\nभवन में 12 मंज़िलें होंगी — जिसमें DTC का नया मुख्यालय\nनई बिल्डिंग में 20% हरित क्षेत्र (ग्रीन एरिया) सुनिश्चित होगा\n100 से अधिक बसों का परिचालन सम्भव\nबिल्डिंग के बेसमेंट में 200 से अधिक कार पार्किंग की सुविधा\nअन्य सुविधाएं जो मुख्यालय में होंगी- सोलर लाइटिंग, STP-ETP, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, RO प्लांट, PA सिस्टम, हाई-मार्ट लाइटिंग, CCTV सर्विलांस, EPABX, अग्नि–बिजली सुरक्षा एवं अन्य अत्याधुनिक व्यवस्थाएँ
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 09, 2025 11:15:28
Agra, Uttar Pradesh:आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोल बाला 2023 में हुए निर्माणकार्य को पूरा दिखा फर्म का कर दिया भुगतान मामले में मीडिया सुर्खी बनने के बाद मौके पर पहुंची मेयर हेमलता दिवाकर दो साल बाद निर्माणकार्य होता देख चढ़ा मेयर का पारा नगर आयुक्त को कई बार पत्र लिख मांगी गई संबंधित कार्य की फाइल/मेयर लेकिन नगर आयुक्त ने किसी पत्र का जवाब देना भी नहीं समझा जरूरी इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से की है लिखित शिकायत/मेयर मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग पूर्व में भी मेरे द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के मामले पर नगर विकास मंत्री से की थी नगर आयुक्त की लिखित शिकायत पद पर रहूं या न रहुं लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर लड़ाई रहेगी जारी/मेयर आगरा के सिकंदरा बोदला रोड के हेमा पेट्रोल पंप के पास विकास कार्य का मामला
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 09, 2025 11:10:08
Satna, Madhya Pradesh:सतना में गांजा तस्करी मामले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी और बहनोई शैलेंद्र सिंह के आरोपी बनाए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। रामपुर बाघेलान पुलिस ने 46 किलो गांजा (कीमत करीब 9.5 लाख) के साथ पंकज सिंह बघेल को गिरफ्तार किया था, जिसमें मंत्री के परिजनों का नाम सामने आया। बहनोई शैलेंद्र तो एक सप्ताह पहले ही यूपी के बांदा में पकड़े जा चुके हैं और जेल में हैं। इसी मुद्दे पर आज सतना के सिविल लाइन चौराहे पर युवा कांग्रेस ने मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन करने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई। पुतला छीनने के चक्कर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियांश त्रिपाठी नाली में जा गिरे। पुलिस ने लाठी भांजकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, जिसके बाद आधे घंटे चला हंगामा शांत हुआ। पुतला दहन का कार्यक्रम असफल रहा। कार्यकर्ताओं ने मंत्री और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और तत्काल इस्तीफे की मांग की।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 09, 2025 11:09:41
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की छपिया थाने की पुलिस ने 5 दिन के अंदर साबरपुर गांव में हुए 40 वर्षीय मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सचिन बृजेश कुमार और महाजन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल एक बांका बरामद हुआ है जिससे इन लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी सचिन ने बताया कि वह पवन ब्रिक्स फील्ड सबरापुर में ट्रैक्टर चालक है और भट्टे के मुनीम राम सजीवन वर्मा द्वारा बार-बार अपमानित किए जाने और नौकरी से निकलने की धमकी दिए जाने के चलते परेशान चल रहा था। घटना से 8-10 दिन पहले भट्ठा मालिक काशीराम वर्मा द्वारा जमीन बेच करके 11 लाख रुपए मुनीम को दिया गया था जिन्हें उसने ऑफिस में रखा था और इस बात की जानकारी जब हम लोगों को हुई तो सचिन ने पूर्व की जलालत के चलते मैंने अपने साथी बृजेश और गांव के रहने वाले महाजन गुप्ता के साथ मुनीम राम सजीवन वर्मा को रास्ते से हटाने की और 11 लाख रुपए हथियाने की योजना बनाई थी। वीओ- वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 4 नवंबर की रात्रि में सचिन अपने साथी बृजेश कुमार और महाजन गुप्ता के साथ बभनान जाकर के एक लोहे का बांका खरीदा और महाजन की मोटरसाइकिल से भट्टे के पीछे वाले रास्ते से भट्टे के ऑफिस पहुंचे। मोटरसाइकिल झाड़ियां में छिपा करके पैदल ही ऑफिस तक गए इसके साथ ही साथ इन लोगों को पहले से पता था। कि मुनीम राम सजीवन वर्मा किस तख्त पर सोता है और योजना के तहत राम सजीवन के दोनों हाथ दबा लिए बृजेश ने पैर पकड़ लिए और महाजन गुप्ता ने ताबड़तोड़ बाकी से सिर पर चेहरे पर गर्दन पर वार कर दिया। जिससे मुनीम राम सजीवन वर्मा तख्त से नीचे गिर गया मुनीम द्वारा शोर मचाने का प्रयास किया गया तो यह तीनों लोग घबरा गए और बिना कोई रुपए और सामान लिए हड़बड़ी में पीछे के रास्ते से बाउंड्री फांदकर करके आगे निकले और नहर की सूखी झाड़ियां में बाकी को छुपा कर फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने स पहले आरोपी बृजेश को मृतक मुनीम ने नौकरी से निकाल दिया था जो 3 साल से काम करता था। इस बात को लेकर के भी वह लगातार नाराज चल रहा था। इस पूरी घटना का खुलासा करने वाली 5 पुलिस टीमों को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है। आरोपी बृजेश कुमार 2 साल पहले एक लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था और जेल से छूट करके आया है। बाइट- विनीत जायसवाल- पुलिस अधीक्षक गोंडा。 Visual
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 09, 2025 11:08:48
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले की भैंसदेही थाना पुलिस ने विंड मिलों में हो रही लाखों की चोरी का बड़ा खुलासा किया है। चोरी की शिकायत मिलने के बाद तीन अलग-अलग टीमों ने सर्चिंग शुरू की, जिसके दौरान पुलिस ने कुख्यात वांटेड अपराधी लाखन गुर्जर को दबोच लिया। सर्चिंग के दौरान पुलिस की नजर एक काले रंग की एसयूवी पर पड़ी,जिस पर अध्यक्ष, राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान मध्यप्रदेश लिखा हुआ था। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में चोरी की केबल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। दरअसल भैंसदेही क्षेत्र के कुकरू-खामला इलाके में लगी सैकड़ों विंड मिलों से कई दिनों से केबल और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी हो रही थी। प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें बड़ा गिरोह पकड़ा गया। पुलिस ने देवास निवासी शातिर बदमाश लाखन गुर्जर और सीहोर जिले के संजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं। कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपए कीमत की केबल और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा 5 लाख की एसयूवी जब्त की है। लाखन गुर्जर का गिरोह बेहद कुख्यात माना जाता है और लाखन सहित उसके साथियों पर विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 09, 2025 11:08:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में एक और प्रेम कहानी के कारण नाकामयाबी से युवती ने फांसी लगाने की कोशिश की. पिता ने दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचाई. उसे कानपुर के हायर सेंटर में रेफर किया गया है और हालत नाजुक है. पूर्व में प्रेम प्रसंग के बहाने युवक ने युक्ति को बहला कर अपने साथ रखा और फिर उसके साथ मारपीट की. मारपीट से आहत युक्ति ने अपने घर में फांसी लगाने की कोशिश की. 20 वर्षीय पूजा, पुत्री रामनिवास निवासी कुंवरपुरा, थाना कमालगंज बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई. रामनिवास ने बताया कि बेटी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. वही युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा, कुछ दिन बाद लगातार मारपीट कर छोड़ गया. मारपीट से आहत पूजा ने खुदकुशी का प्रयास किया. गंभीर हालत में पिता ने उसे फर्रुखाबाद जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है. डॉक्टर प्रभात वर्मा ने कहा कि उसकी स्थिति नाजुक है, इसलिए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. यह मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज है.
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Dec 09, 2025 11:08:14
Shravasti, Uttar Pradesh:छापेमारी कल हुई थी। आज दुकान सील किया गया है। स्लग — नशीली दवाओं पर एक्शन / सीओ और ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी श्रावस्ती के वीरपुर इलाके में देर शाम अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने एक साथ पाँच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। एसपी के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने वीरपुर इलाके में पाँच मेडिकल स्टोरों पर देर शाम छापेमारी की। इनमें से दो मेडिकल स्टोरों पर नोरकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं, जिसके बाद दोनों दुकानों को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जाँच के दौरान दो मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित और नोरकोटिक्स कैटेगरी की दवाएं पाई गईं। टीम ने मौके पर दवाओं के सैम्पल लिए। वहीं दोनों मेडिकल स्टोरों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र के अन्य अवैध मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। ड्रग विभाग ने साफ किया है कि बिना लाइसेंस, बिना रजिस्टर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और बिना रिकॉर्ड रखे नशीली दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। श्रावस्ती के वीरपुर इलाके में की गई इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट है कि ड्रग विभाग और पुलिस अब नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर पूरी तरह शिकंजा कसने के मूड में है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 09, 2025 11:07:50
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में कछौना थाना क्षेत्र के टिकारी गांव स्थित प्राचीन मां गोवर्धनी देवी मंदिर में देर रात एक शराबी युवक ने तोड़फोड़ की। मंदिर के अंदर स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त कर दी गईं, वहीं हवन कुंड को तोड़कर बिखेर दिया गया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-कैद हो गई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना का पता सुबह उजागर हुआ जब मंदिर की देखरेख करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. सिंह तोमर उर्फ बबलू सिंह और रोशन वर्मा नियमित दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। अंदर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए। मूर्तियाँ टूटी पड़ी थीं और हवन कुंड की ईंटें बिखरी थीं। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी और पुलिस को बुलाने के लिए 112 नंबर पर फोन किया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मंदिर पर इकट्ठा हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में धुत आरोपी युवक मंदिर में घुसकर उत्पात मचा रहा है और लगातार पत्थरों से मूर्तियों पर प्रहार कर रहा है। सूचना मिलने पर कछौना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप, निवासी टिकारी, को हिरासत में ले लिया। सीओ बघौली ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 09, 2025 11:07:12
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top