Back
BRAP 2024 में उत्तराखंड को पांच क्षेत्रों में टॉप अचीवर पुरस्कार मिला
SKSantosh Kumar
Nov 12, 2025 02:16:56
Noida, Uttar Pradesh
Ease of Doing Business के क्षेत्र में उत्तराखण्ड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम में व्यापार सुधार कार्य योजना (BRAP) 2024 के अंतर्गत प्रदेश को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता और श्रम विनियमन सक्षमकर्ता में ‘टॉप अचीवर’ के रूप में सम्मानित किया गया है जबकि वर्ष 2015 में उत्तराखंड का 23वाँ स्थान था। उत्तराखण्ड को व्यापार सुधार कार्य योजना BRAP 2024 के अंतर्गत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘Top Achievers’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो देश में किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा प्राप्त सर्वोच्च संख्या है।
आज नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 में BRAP 2024 के अंतर्गत उत्तराखण्ड के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए इस पुरस्कार की घोषणा की गई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग सचिव श्री विनय शंकर पांडेय और महानिदेशक एवं आयुक्त (उद्योग) डॉ. सौरभ गहरवार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद भी उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड को देश में व्यवसाय प्रवेश (Access to Business), निर्माण परमिट सक्षमकर्ता (Construction Permit Enablers), पर्यावरण पंजीकरण (Environmental Registration), निवेश सक्षमकर्ता (Investment Enablers), श्रम विनियमन सक्षमकर्ता (Labour Regulation Enablers) जैसे पाँच सुधार क्षेत्रों में सर्वाेच्च उपलब्धि प्राप्त करने वाला राज्य माना गया है। जो उत्तराखण्ड की व्यवसाय सुगमता (EoDB) यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यात्रा में 2015 में 23वें स्थान से लेकर BRAP 2024 के तहत सुधारों में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनने की यह महत्वपूर्ण यात्रा हैं।
पुरस्कार प्राप्त करते हुए उद्योग सचिव श्री विनय शंकर पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत पर्यवेक्षण में पांच सुधार क्षेत्रों में शीर्ष उपलब्धि प्राप्त करने वालों के रूप में मान्यता प्राप्त होना और राष्ट्रीय स्तर पर सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त करना उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है। 2015 में 23वें स्थान से लेकर आज राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करना, पारदर्शिता, दक्षता और निवेशक केंद्रितता में हमारी प्रगति को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य ने आवेदन जमा करने और ऑनलाइन भुगतान से लेकर रीयल टाइम ट्रैकिंग, अंतिम मंजूरी, नवीनीकरण और प्रोत्सन वितरण तक, संपूर्ण अनुमोदन जीवनचक्र को कवर करने वाली प्रक्रियाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के माध्यम से अपने व्यवसाय सुविधा पारिस्थितिकी तंत्र को बदल दिया है।
राज्य में वर्तमान में 20 से अधिक विभागों में 200 से अधिक सेवाएँ राज्य के 'Single Window System' के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं, जिससे भौतिक संपर्क बिंदुओं में उल्लेखनीय कमी आई है और पारदर्शिता बढ़ी है। राजस्व, श्रम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विकास प्राधिकरण, वन, सिंचाई, जल संस्थान और विद्युत जैसे प्रमुख विभाग इस प्रणाली में एकीकृत है।
सचिव उद्योग ने कहा कि निवेशकों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य ने
"Uttarakhand Society for Promotion of Investment, Startup and Entrepreneurship"(UK-SPISE) की स्थापना की है, जो निवेशकों की सुविधा और संपूर्ण परियोजना सहायता के लिए एक समर्पित टीम है। राज्य में व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दिया रहा है। उत्तराखण्ड ने सतत और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया है। इन सुधारों का उद्देश्य न केवल निवेश में तेज़ी लाना है, बल्कि पारिस्थितिक अखंडता और समान विकास को भी बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य को औद्योगिक निवेश के लिए देश का अग्रणी गंतव्य बनाना है। BRAP 2024 में सर्वाेच्च पुरस्कार मिलना हमारी नीतिगत पारदर्शिता, उद्योग-अनुकूल वातावरण और निवेशकों के विश्वास का प्रमाण है। औद्योगिक विकास प्रदेश की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है। BRAP 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाना निवेशकों को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति देगा।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowNov 12, 2025 04:06:290
Report
STSharad Tak
FollowNov 12, 2025 04:06:140
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowNov 12, 2025 04:05:590
Report
DSDanvir Sahu
FollowNov 12, 2025 04:05:450
Report
RNRajesh Nilshad
FollowNov 12, 2025 04:05:020
Report
TCTanya chugh
FollowNov 12, 2025 04:04:500
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowNov 12, 2025 04:04:110
Report
GBGovindram Bareth
FollowNov 12, 2025 04:03:590
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowNov 12, 2025 04:03:390
Report
RSRahul shukla
FollowNov 12, 2025 04:03:300
Report
RSRahul shukla
FollowNov 12, 2025 04:03:190
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowNov 12, 2025 04:03:110
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 12, 2025 04:02:500
Report
G1GULSHAN 1
FollowNov 12, 2025 04:02:370
Report
UJUmesh Jadhav
FollowNov 12, 2025 04:02:190
Report