Back
जोधपुर थाने में वकीलों के दुर्व्यवहार पर हाईकोर्ट ने निलंबन आदेश जारी किया
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 02, 2025 12:31:02
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर के कुडी थाने में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा, अधिवक्ताओं के स्वेच्छिक बहिष्कार एवं राजस्थान हाईकोर्ट के स्व प्रेरणा से संज्ञान लेने के बाद आखिरकार थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी व रिडर नरेन्द्र सिंह को निलम्बित करने के बाद मामला शांत हुआ। अधिवक्ता भरतसिंह व उनकी अधिवक्ता पत्नी के साथ थाने में दुर्व्यवहार करने के बाद मामला गरमाने लगा था। देर रात को ही अधिवक्ता थाने के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए। दूसरी ओर घटना को लेकर अधिवक्ता संगठनों ने स्वैच्छिक न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। पूरी रात अधिवक्ताओं ने थाने के बाहर अपना आंदोलन शुरू कर दिया। सुबह होते होते मामला ज्यादा गरम होने के साथ ही दोनो संगठनों की ओर से कार्य बहिष्कार की घोषणा के चलते अधिवक्ता कोर्ट की बजाय सीधे थाने पहुंच गए और आंदोलन उग्रता लेने लगा तो राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में तत्काल प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश डीसीपी विनीत बंसल को तलब किया गया। हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू की डिवीजन बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर ने घटना को लेकर आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नही होगा। कोर्ट के समक्ष कल रात का विडियो भी चलाया गया उसके बाद पुलिस अधिकारियों के ऐसे व्यवहार को लेकर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सचिन आचार्य ने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का स्लोगन तो पुलिस का है लेकिन अधिवक्ता के साथ ऐसा व्यवहार थाने में किया गया तो आमजन के साथ कैसा व्यवहार हो सकता है। कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार, अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई ने पैरवी करते हुए कोर्ट को विश्वास दिलाया कि ऐसा व्यवहार नही किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट में पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जॉच आईपीएस अधिकारी रोशन मीणा को दी गई है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोर्ट में यह भी बात सामने आई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में अधिवक्ताओं के मामलो में एक कमेटी बनी हुई है लेकिन वो फंक्सनिंग में नही है इसको लेकर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर जवाब पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट में आश्वासन देने के बावजूद कुडी थाने के दोषियों के खिलाफ कारवाई को लेकर समय पर निर्णय नही हुआ। कोर्ट में आश्वासन देने के बाद सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता के चैम्बर पहुंचे जहा पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों ने टेलीफोनिक वार्ता की लेकिन निलम्बन को लेकर कारवाई नही हुई। उधर कुडी थाने में वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत जोशी, दिलीप सिंह उदावत, मनीष व्यास, विनोद चौधरी, नवनीत सिंह बिरर्ख, रामावतार चौधरी, विजय Patel सहित अधिवक्ता मौजूद रहे और आंदोलन को तेज कर दिया। यही था कि अधिवक्ता ने थानाधिकारी का पुतला भी जलाया। ऐसे में अधिवक्ता थानाधिकारी के निलम्बन की मांग को लेकर अडे हुए रहे। एक बार फिर से दोनो एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर व अतिरिक्त महाधिवक्ता एक्टिंग चीफ जस्टिस के चैम्बर पहुंचे और वहाँ पर मामले को लेकर अवगत करवाया गया। एक्टिंग चीफ जस्टिस शर्मा ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि जो आश्वासन दिया गया और कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसके अनुरूप ही कारवाई होनी चाहिए। उसके बाद जयपुर से उच्च अधिकारियों से सम्पर्क के बाद थानाधिकारी हमीर सिंह व रीडर नरेन्द्र सिंह को इस मामले मे निलम्बन आदेश जारी किया गया। निलम्बन आदेश जारी होने के बाद दोनो संगठनों के अध्यक्षों ने कुडी थाने जाकर अधिवक्ताओं से समझाइस कर स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार समाप्त करवाया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में दो को निलम्बित कर दिया और भविष्य में किसी के साथ थाने में ऐसा व्यवहार ना हो इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPradeep Soni
FollowDec 02, 2025 12:35:450
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 02, 2025 12:35:330
Report
NPNavratan Prajapat
FollowDec 02, 2025 12:35:200
Report
PTPawan Tiwari
FollowDec 02, 2025 12:35:070
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 02, 2025 12:34:510
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 02, 2025 12:34:380
Report
SPSatya Prakash
FollowDec 02, 2025 12:34:130
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowDec 02, 2025 12:33:500
Report
NSNeha Sharma
FollowDec 02, 2025 12:33:370
Report
BBBindu Bhushan
FollowDec 02, 2025 12:33:230
Report
MKManitosh Kumar
FollowDec 02, 2025 12:33:020
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 02, 2025 12:32:470
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowDec 02, 2025 12:31:550
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 02, 2025 12:31:35Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ, UP | नकली कोडीन‑बेस्ड कफ सिरप की तस्करी के मामले में आरोपियों में से एक, UP के बर्खास्त कांस्टेबल आलोक सिंह को STF ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 02, 2025 12:31:200
Report