Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
सोपोर में जैमै-इ से जुड़े तत्वों के खिलाफ 25 स्थानों पर छापेमारी, सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन
WMWaqar Manzoor
Nov 12, 2025 05:18:29
Sopore, November 12, 2025: In a major coordinated operation, Sopore Police today carried out a series of search operations across multiple locations in Police District Sopore, targeting individuals and premises linked with the proscribed organization Jamaat-e-Islami (JeI), banned under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). In a district-wide counter–terror and separatist ecosystem action, simultaneous raids were conducted at over 25 locations across Sopore, Zaingeer, and Rafiabad areas with the assistance of other security forces. The searches were based on credible intelligence inputs indicating attempts by JeI-linked elements to revive their activities under different fronts. During the operations, a significant quantity of incriminating material—including documents, digital gadgets, and printed content with links to the banned organization—was recovered and seized for detailed scrutiny. Several individuals are being questioned to ascertain their involvement in unlawful activities. According to official sources, these search operations are part of Sopore Police’s ongoing preventive strategy to dismantle the terror–separatist ecosystem and disrupt its ideological and logistical networks. Sopore Police reaffirmed that such operations are preventive and intelligence-driven, aimed at safeguarding peace and ensuring that no organization or individual is allowed to exploit the local population or disturb the prevailing security environment. Sopore Police reiterates its firm resolve to continue operations against all elements linked to proscribed organizations and terror networks, ensuring lasting peace, stability, and security across the district.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Nov 12, 2025 07:01:10
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल मांडल में ईंधन (पेट्रोल-डीजल) संकट गहराया, जान जोखिम में डाल अन्य पंपों से डिब्बों में भरकर लाने को मजबूर कस्बेवासी मांडل। कस्बे में पेट्रोल पंपों के अव्यवस्थित संचालन और प्रशासनिक उदासीनता के कारण ईंधन का संकट गहराता जा रहा है। मांडल-ब्यावर रोड पर स्थित इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप पिछले करीब डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। वहीं कस्बे के भीलवाड़ा रोड पर स्थित दूसरा पेट्रोल पंप भी अब माह के अधिकांश दिनों में बंद रहने लगा है। दो पेट्रोल पंप होने के बावजूद नियमित आपूर्ति नहीं होने से कस्बे व आसपास के गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि लोग मजबूरी में भादू रोड स्थित पंप से पेट्रोल और डीजल खुले ड्रमों व प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर ला रहे हैं। यह तरीका पूरी तरह नियमों के विरुद्ध और अत्यंत खतरनाक है। ईंधन ऐसे कंटेनरों में ले जाने पर आग लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बावजूद इसके पेट्रोल पंप संचालक खुले में ईंधन भरकर बेच रहा है और संबंधित विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ईंधन की उपलब्धता अनियमित रहने से एंबुलेंस, स्कूल वाहन, किसान, व्यापारियों सहित आम जनता की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। कई बार बीमार व्यक्तियों को लेकर अस्पताल जाते समय भी वाहन ईंधन के अभाव में रुकने की नौबत आ जाती है। वाहन चालकों को मांडल से 10 से 25 किलोमीटर दूर अन्य जगहों से पेट्रोल-डीजल भरवाना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन, तेल कंपनी अधिकारियों और पुलिस विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए बंद पंप को चालू करवाने, संचालित पंपों पर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खुले में ईंधन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि अब और देर हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा इंकार नहीं किया जा सकता।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 12, 2025 07:00:56
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कालूराम जाट पदमुक्त। मांडल # भीलवाड़ा पंचायत समिति मांडल के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच कालूराम जाट को पद से हटा दिया गया है। जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि पद पर रहते हुए कालूराम जाट अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र की चारागाह भूमि पर अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त थे। जाँच में यह भी प्रमाणित हुआ कि अवैध खनन के चलते जनहानि की घटना घटी, जिसके संबंध में पुलिस थाना बागोर में प्रकरण संख्या 76/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 125, 289, 105 तथा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में जाट का आचरण लोकसेवक की गरिमा के विपरीत, नैतिक एवं प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन माना गया। राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए कालूराम जाट को ग्राम पंचायत बागोर के प्रशासक पद से पदमुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला परिषद की जांच रिपोर्ट और राज्य सरकार के विनिश्चय के बाद यह आदेश विभागीय आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11 फरवरी 2025 की पालना में जारी किया गया है। ज्ञात रहे कि कालूराम जाट को जिला कलक्टर भीलवाड़ा के आदेश क्रमांक 1265 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 के माध्यम से ग्राम पंचायत बागोर का प्रशासक नियुक्त किया गया था। अब सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन अब इस मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई की तैयारी में है。
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 12, 2025 07:00:39
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण शाहपुरा अनाज मंडी में चोरों का धावा, चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़े, चोर दुकानों में रखा नकद और अन्य सामान लेकर फरार, तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश, सूचना पर थानाप्रभारी रिया चौधरी मय जाप्ते पहुँची मौके पर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की शुरू, शाहपुरा स्थित अनाज मंडी परिसर की है घटना。 शाहपुरा( जयपुर)- जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे की अनाज मंडी में देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए दो दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बुधवार रात करीब 1 बजे से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने त्रिवेणी ट्रेडिंग कंपनी और अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी की दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों में रखा नकद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दोनों दुकानदार फिलहाल नुकसान का आकलन कर रहे हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में चोरों को मंडी परिसर में घूमते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद मंडी में व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। कई व्यापारियों ने रात में गश्त बढ़ाने और मंडी में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की मांग की है। सूचना मिलते ही शाहपुरा थानाप्रभारी रिया चौधरी मय जाप्ते मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और उसके आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 12, 2025 06:56:15
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली श्री बद्रीनाथ धाम में तप्त कुंड का रहस्य जनश्रुतियों के अनुसार, शंकराचार्य के स्वप्न में भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति नारद कुंड में दिखाई दी थी। वहाँ से मिली मूर्ति को अलकनंदा नदी के किनारे और बद्रीनाथ मंदिर के ठीक नीचे स्थित गरुड़ गुफा में रखा गया था। मूर्ति को रखने के बाद दिव्य अग्नि प्रज्वलित हुई और साथ ही गुफा में तप्त कुंड भी उत्पन्न हुआ। आज भी तप्त कुंड गरुड़ गुफा में मौजूद है, लेकिन चारों ओर शिलाओं से घिरा होने के कारण आम जन उसे देख नहीं पाते हैं। और आज ज़ी मीडिया पर पहली बार इस दिव्य तप्त कुंड के दर्शन सभी लोग कर पायेंगे । इस दिव्य तप्त कुंड के जल से ही भगवान श्री नारायण की मूर्ति को स्नान कराया जाता है। तथा इसी तप्त कुंड से ही बद्रीनाथ क्षेत्र में स्थित अन्य तप्त कुंडों में जल प्रवाहित होता है। इन तप्त कुंडों में श्रद्धालु स्नान करने के बाद गरुड़ गुफा में जाकर दिव्य कुंड के जल से घिसे चंदन का लेप अपने माथे पर धारण करके भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन करने जाते हैं। आज भी यह दिव्यकुंड गरुड़ गुफा में मौजूद है और दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में हर मौसम में इस कुंड का जल एक समान गर्म रहता है, जबकि बद्रीनाथ मंदिर छ: महीने बर्फ से ढका रहता है, तब भी जल एक समान गर्म रहता है। लेकिन आज तक इस कुंड के जल का उद्गम का पता नहीं चल पाया है। आज भी इस स्थान पर तपस्वी कठिन सूर्या साधना और नारायण साधना करते हैं । बाइट - वन2वन - तीर्थ पुरोहित
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 12, 2025 06:53:07
Patna, Bihar:एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सांसद और दानापुर से इस बार के बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा ये आशा हमने पहले से था , कोई वर्ग और कोई ऐसा तबका नहीं है जिसको सरकार ने लाभ नहीं पहुंचाने का काम किया हो ….सब की चिंता सरकार ने की है इसीलिए जनता ने पसंद किया है एनडीए सरकार को । सब जानता था महागठबंधन वालों को सफलता नहीं मिलेगी … जब विपक्ष की सरकार थी उसको लोग नापसंद किया था क्योंकि उस वक्त सरकार से लोग परेशान थे….. पहले बिहार गड्ढे और अंधकार में था, उसके बाद NDA सरकार ने उससे बाहर निकाला। दानापुर को लेकर कहा जनता ने मुझे स्नेह दिया है इस बार , क्युकी एक अपराधी ने वहाँ के लोगो का अभी तक दोहन किया …. रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 12, 2025 06:52:37
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद तथा पूर्व मध्य रेलवे धनबाद ने संयुक्त रूप से विक्रेता विकास कार्यक्रम 2025 सह औधोगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ढुलू महतो, DRएम अखिलेश मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से सांसद, DRएम, संयुक्त निदेशक एमएसएमई राँची इंद्रजीत यादव डीजीएमएस निदेशक श्याम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। रेलवे DRएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नए स्टार्टअप और एमएसएमई इकाइयों को बड़ा अवसर मिलेगा। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने को लेकर एमएसएमई के माध्यम से सहयोग कर रही है। आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर लोन भी मुहैया करा रही। भारत आत्म निर्भर बने इसका प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। संयुक्त निदेशक एमएसएमई राँची इंद्रजीत यादव ने कहा कि इस आयोजन के उद्देश्य हैं कि जो एमएसएमई के माध्यम से अपने प्रोडक्ट बना रहे उन्हें उनके प्रोडक्ट के लिये सरकारी स्तर पर एक बाजार दे ताकि सरकारी संस्थान जो प्रोडक्ट बाहर से ले रहे वह यहाँ के एमएसएमई के उधमियों से ले। इससे लोकल फॉर वोकल स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा। रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई अच्छा काम कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top