Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192301
पुलवामा में डॉ उमर नबी के घर को सुरक्षा बलों ने ढहाया
KHKHALID HUSSAIN
Nov 14, 2025 06:48:53
Pulwama,
Following the zero tolerance against the terrorism, Dr Umar Nabi home raised to ground in three controlled blasts. 15 Adjacent houses also suffered massive damage. The house of Dr. Umar Nabi, the main accused in the November 10, 2025, Delhi Red Fort car blast, was raised to ground by security forces in Koil village of Pulwama, after DNA profiling confirmed his identity as the driver of the explosive-laden vehicle. In Koil village in the Pulwama district of South Kashmir. The demolition was carried out during an overnight operation between 11pm to 3pm. Security forces used a three powerful, controlled explosion with an improvised explosive device (IED) to bring the house down. First blast was done at 12.30pm followed by 1.30 and 2.30. Authorities stated the action was part of the ongoing investigation to gather evidence, disrupt the terror network, and prevent the property from being used to facilitate further terror activities. This is the first major action carried by authorities after the Delhi car blast and inter-state module was busted. It’s believed that many such actions will be carried in future in Kashmir. DNA samples collected from the remains at the blast site matched those of Dr. Umar Nabi's mother, definitively confirming he was the one driving the Hyundai i20 car that exploded. A high-intensity blast near the Red Fort metro station on November 10 killed 13 people and injured over 20 others. The investigation uncovered a sophisticated "white-collar terror module" involving educated professionals, including several doctors, across Jammu and Kashmir, Haryana, and Uttar Pradesh. The module is allegedly linked to Pakistan-based terrorist outfits such as Jaish-e-Mohammed (JeM) and Ansar Ghazwat-ul-Hind. In a related crackdown, authorities arrested 15 people, including 5 doctors associated with Al-Falah University in Faridabad. Same pattern was seen after pahalgam attack around 10 active terrorist or linked to terrorism individuals' houses were blasted and raised to ground.
129
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Nov 14, 2025 08:34:11
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग वर्ल्ड कप जीतने के बाद आगरा पहुंची महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा एक तरफ शहर वासियों ने दीप्ति शर्मा पर लुटाया प्यार तो दूसरी तरफ आगरा पुलिस ने दीप्ति का किया सम्मान यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी दीप्ति शर्मा पर आगरा पुलिस को गर्व/सीपी आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दीप्ति के हौसले और जुनून की तारीफ की दीप्ति शर्मा भी अपने उच्च अधिकारियों से प्राप्त सम्मान और मोटिवेशनल स्पीच से दिखी काफी खुश यूपी पुलिस में एथलीट के आने से बढ़ रहा यूपी पुलिस का मान/सीपी मेरी जीत मेरी कामयाबी मेरे परिवार की वजह से संभव/दीप्ति मेरे भाई के बलिदान और भाई का मुझ पर भरोसा ही मुझे देता है प्रेरणा/दीप्ति बाइट दीपक कुमार/पुलिस कमिश्नर आगरा बाइट दीप्ति शर्मा/क्रिकेटर
109
comment0
Report
Nov 14, 2025 08:34:07
44
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 14, 2025 08:33:51
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग वर्ल्ड कप जीतने के बाद आगरा पहुंची महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा एक तरफ शहर वासियों ने दीप्ति शर्मा पर लुटाया प्यार तो दूसरी तरफ आगरा पुलिस ने दीप्ति का किया सम्मान यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी दीप्ति शर्मा पर आगरा पुलिस को गर्व/सीपी आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दीप्ति के हौसले और जुनून की तारीफ की दीप्ति शर्मा भी अपने उच्च अधिकारियों से प्राप्त सम्मान और मोटिवेशनल स्पीच से दिखी काफी खुश यूपी पुलिस में एथलीट के आने से बढ़ रहा यूपी पुलिस का मान/सीपी मेरी जीत मेरी कामयाबी मेरे परिवार की वजह से संभव/दीप्ति मेरे भाई के बलिदान और भाई का मुझ पर भरोसा ही मुझे देता है प्रेरणा/दीप्ति
79
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 14, 2025 08:33:27
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन बाल मेले में विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न दुकानों के स्टाल लगाए गए। स्टालों में छात्र-छात्राओं के द्वारा जूस, चाट पकौड़ी, पेस्ट्री आदि खानपान की सामग्री बनाई गई और उसे कूपन के द्वारा बेचा गया साथ ही साइंस प्रदर्शनी और छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना कि विद्यालय में प्रतिवर्ष बाल मेले का आयोजन किया जाता है इसके पीछे उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर आत्मनिर्भरता पैदा हो. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि बाल मेले को लेकर हमारे अंदर काफी उत्साह उमंग है कि साथ ही भविष्य में हम लोग बड़े होकर धन का मैनेजमेंट कैसे करना है व्यवसाय किस प्रकार से करना है यही बाल मेले में हमको सिखाया जा रहा है और हम लोग काफी खुश हैं。
49
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Nov 14, 2025 08:33:11
Ambad, Maharashtra:अंबेडकरनगर में क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन 2025 का आयोजन किया गया, जिसमे एक हजार से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मैराथन का आयोजन पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जाता है। इस मैराथन का उद्देश्य पराली नहीं जलाएं, प्रदूषण को बचाएं है। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अम्बेडकरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर से इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर आज फाइनल आयोजन किया गया, जिसमें बालक बालिका दोनों वर्गों से तीन तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार सोलर पैनल, तृतीय पुरस्कार साइकिल दिया गया। इसके अलावा 10-10 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मैराथन के आयोजक पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय ने बताया कि अक्टूबर से जनवरी के बीच प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है, जिससे तमाम बीमारियां बढ़ जाती हैं, लोग को हार्ट अटैक, पैरालीसिस और दमे की बीमारी हो जाती है। इन्हें बचाने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। ये खिलाड़ी घर जा कर अपने अभिभावको को इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस मैराथन में 5 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं, अगले वर्ष इसे और विस्तृत किया जाएगा, जिसमें इस मैराथन को ओपन किया जाएगा पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और पुरस्कार राशि भी बढ़ाई जाएगी। इस मैराथन में एक ही परिवार के दो भाइयों ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। बाइट- रितेश पाण्डेय पूर्व सांसद व मैराथन आयोजक
92
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 14, 2025 08:32:44
Dehradun, Uttarakhand:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले उत्तराखंड के सैन्य धाम का लोकार्पण, राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर नहीं हो सका. लंबे समय से चर्चाओं में रही इस परियोजना का उद्घाटन पीएम मोदी से करवाने की तमाम उम्मीदें थीं, लेकिन पीएम के देहरादून दौरे में सैन्य धाम शामिल नहीं रहा, जबकि 8261 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. क्या है वजह? देखते हैं इस रिपोर्ट में. चारधाम आल वेदर रोड के बाद प्रदेश में पाँचवां धाम सैन्य धाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में की थी। 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका शिलान्यास किया। अब धाम का काम लगभग पूरा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य—उत्तराखंड के वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य स्मारक के रूप में विकसित करना है. लेकिन विवाद का केंद्र… कुछ दिनों पहले आरटीआई कार्यकर्ता और अधिवक्ता विकेश नेगी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाए कि इस परियोजना में वित्तीय अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है. नेगी ने मांग की थी कि लोकार्पण से पहले CBI जांच कराई जाए. वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी लगातार सैन्य धाम के निरीक्षण में लगे रहे. भाजपा नेताओं के बयानों में भी संकेत था कि पीएम इस धाम का लोकार्पण कर सकते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा सैन्य धाम का लोकार्पण न किये जाने पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा—धाम में अभी लिफ्ट लगना बाकी है…बाकी काम पूरा है…लिफ्ट का टेंडर जारी हो चुका है…जैसे ही लिफ्ट लग जाएगी, सैन्य धाम का विधिवत उद्घाटन होगा. बाइट — गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री, उत्तराखंड. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा—सैन्य धाम प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बन रहा है। पीएम के समय की बाध्यता और कुछ कार्यों की फाइनल कंप्लीशन के कारण उद्घाटन अभी नहीं हुआ। लेकिन जल्द अगली डेट तय होने की संभावना है. इधर कांग्रेस इसे भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रही है. प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है—ये वही धाम है जिसकी तारीख लगातार बदली जा रही है, करोड़ों का बजट है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ. PM ने इसका लोकार्पण नहीं किया—पूरा उत्तराखंड समझ रहा है कि सिर्फ दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल काली है. बाइट — मनवीर चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा. बाइट — गरिमा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस. यानी सैन्य धाम पर सत्ता और विपक्ष दोनों के दावे और आरोप जारी हैं। लेकिन फिलहाल 25वें स्थापना दिवस पर ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण टल गया है…अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगली तारीख कब घोषित होगी और क्या उस दिन पीएम मोदी ही इसे देश को समर्पित करेंगे?
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top