Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल पुलिस ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए नो-ड्रोन क्षेत्र में ड्रोन ऑपरेटर पकड़े
WMWaqar Manzoor
Dec 09, 2025 07:04:46
J&K Police at Ganderbal achieved a major breakthrough in a sensitive security case related to the violation No Flying Zone restrictions imposed during the Amarnath Ji Yatra–2025. A drone, illegally operated over the notified restricted area, was brought down by security forces using soft-kill methods to avert any potential threat to the Yatra. As per the MHA Guidelines, the entire Yatra corridor was strictly designated as a No Drone Zone, prohibiting any unmanned aerial vehicle activity to ensure foolproof security of the pilgrims and peaceful culmination of the yatra. Following the incident, FIR No. 26/2025, U/S 223 BNS was registered at Police Station Gund, and investigation was taken up. Furthermore, on the directions of SSP Ganderbal, Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, a team of technical experts conducted a detailed forensic examination of the seized drone to retrieve operational data and identify the operators involved in using the drone over no fly zone. Based on the FSL report, Ganderbal Police was successful in identification of the accused individuals namely; Owais Muneer Khan, S/O Muneer Ahmad Khan, R/O Sanat Nagar, Srinagar and Farooz Ahmad Nengroo, S/O Abdul Rashid Nengroo, R/O Munwar-Abad, Khanyar, Srinagar who were responsible for flying the drone without any permission in the restricted zone. Both the accused have been apprehended and produced before the Hon’ble Court and charge-sheeted in the case. This swift and professional action by Ganderbal Police underscores the heightened vigilance maintained during the Amarnath Ji Yatra2025 and the unwavering commitment of security forces to ensure that no Anti-National Elements exploit any lapse to disrupt the pilgrimage. Ganderbal Police reassures the public of its dedication to safeguarding the sanctity and security of Amarnath Ji Yatra through proactive measures and prompt enforcement of the law.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 09, 2025 08:05:47
72
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 09, 2025 08:04:10
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलौर गांव सोमवार की रात्रि एक 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में भय एवं आक्रोश का माहौल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक को नुकीले तथा धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की पहचान मलोर गांव निवासी डिग्री पासवान के पुत्र काशी पासवान के रूप में हुई है। रात्रि के गहन अंधकार में अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे पुलिस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मामला बन गया है। सूचना मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है, जहां विस्तृत जांच के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों और वार की प्रकृति पर अधिक स्पष्टता मिल पाएगी। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक काशी पासवान के घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और अपने प्रियजन को खोने का दुख झेल रहे हैं। उनके चीत्कार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस वारदात से स्तब्ध हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
56
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 09, 2025 08:03:47
Ajmer, Rajasthan:आजमेर दरगाह में गैर कानूनी कब्ज़ा मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का अहम ऑर्डर आया है। हाईकार्ट ने खादिम सैय्यद मेहराज चिश्ती की दरख्वास्त पर दरगाह नाज़िम के उन फैसलों और नोटिस पर रोक लगा दी है जिसमे उन्होंने बैगर दरगाह कमेटी की तश्कील के हुक्म जारी किये हुए थे। जिसकी वजह से दरगाह कमेटी नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान और ख़ुद्दामें ख्वाजा के बीच तनाज़ा फैल गया था, मामला हाई कोर्ट पहुंचा और जज सचिन दत्ता की अदालत ने दरगाह में अलमारी पेटी, गद्दियों समेत कब्ज़ों को लेकर सूरते हाल पर नोटिस जारी कर दिया।दरख्वास्त देने वाले दरगाह खादिम सैय्यद मेहराज चिश्ती के मुताबिक आगामी 23 फरवरी 2026 का वक़्त समाअत के लिए मुकर्रर कर دیا है। अदालती नोटिस में कहा गया है कि 1... दरगाह कमेटी 1955 एक्ट 4 व 5 के तहत मरकज़ी हुकुमत कमेटी की तश्कील करें। 2 ... बिना सुनवाई दरगाह में कब्जे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती 3 .... पहले वजूहात वाजे करने को नोटिस दिया जाए, फिर सुनवाई होगी और फिर अदालती हुक्म जारी होगा 4... नाज़िम सीधे कोई हुक्म जारी नहीं कर सकते, जब तक दरगाह कमेटी तश्कील नहीं की जाती
93
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 09, 2025 08:03:33
Hisar, Haryana:प्रदेश मैं इस साल दिसंबर की शुरुआत पिछले साल के मुकाबले काफी ठंडी रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ रही है। पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में औसत न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जबकि इस बार पहले हफ्ते में ही न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. डागर ने ज़ी मीडिया को विशेष बातचीत मैं बताया कि अगले 10 दिनों तक किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे पूरे राज्य में मौसम सूखा रहने की उम्मीद है। हालांकि 11 दिसंबर को तापमान में गिरावट आएगी, जिसका सीधा असर ठंड बढ़ने पर पड़ेगा।
80
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 09, 2025 08:03:02
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।रतनपुर के भैसाझार जंगल में सूरजप्रकाश बघेल की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट से शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे हत्या के खौफनाक सच में बदल गई। कई स्तरों पर हुई जांच, जंगल में मिले सुराग और लगातार हुई पूछताछ ने आखिरकार उस राज़ को उजागर कर दिया, जिसे दो आरोपी बड़ी चालाकी से छुपाने की कोशिश कर रहे थे।चार दिसंबर को जब सूरजप्रकाश बघेल अचानक लापता हुआ, तो किसी ने नहीं सोचा था कि अगले ही दिन उसकी मोटरसाइकिल और शव जंगल की झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिलेगा। घटनास्थल पर बिखरे निशान, खून के धब्बे और बाइक की स्थिति साफ बता रही थी कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित वारदात है। तकनीकी जांच से मिले संकेतों ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया और जांच टीम सीधा उस दिशा में बढ़ने लगी, जहाँ जवाब छिपे थे।संदेह जब रंजीत खाण्डे और उसके भाई सुधीर खाण्डे पर गया, तो पूछताछ में दोनों टूट गए और स्वीकार किया कि पूर्व रंजिश के चलते उन्होंने सूरजप्रकाश की हत्या की योजना बनाई थी। जंगल में उसे रोककर पहले लोहे के पाइप से वार किए और फिर लकड़ी के बेंत से हमला कर उसकी जान ले ली। सबूत छुपाने के लिए शव और मोटरसाइकिल को झाड़ियों में फेंक दिया। अब दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं, उनसे घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है।
83
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 09, 2025 08:02:41
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 9/12/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली जिले के नीति गाँव के पास 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा एक पवित्र और अद्भुत स्थान है। हिमालय की ऊँची पर्वतमालाओं के बीच बसी इस गुफा में हर साल कड़कड़ाती ठंड में प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है。 यह दृश्य जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की याद दिलाता है, इसलिए इसे उत्तराखंड का अमरनाथ भी कहा जाता है। भक्तों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है, और हर साल लोग कठिन रास्तों को पार कर इस दिव्य शिवलिंग के दर्शन करने पहुँचते हैं। हिमालय की ऊँची-ऊँची पर्वतमालाओं के बीच बसी यह गुफा, नीति गाँव के पास स्थित है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और रहस्यमयी आस्था के कारण यह जगह लगातार चर्चाओं में बनी रहती है。 सबसे खास बात—यहाँ हर साल कड़कड़ाती ठंड में प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है। बिना किसी मानव प्रयास के, प्रकृति स्वयं इस गुफा में शिवलिंग का आकार देती है। यही कारण है कि इसे लोग ‘उत्तराखंड का अमरनाथ’ भी कहते हैं। इसका दृश्य जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की याद दिलाता है। भक्तों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है, और हर साल लोग कठिन रास्तों को पार कर इस दिव्य शिवलिंग के दर्शन करने पहुँचते हैं। बर्फ का यह प्राकृतिक शिवलिंग भक्तों में बहुत श्रद्धा पैदा करता है, इसलिए लोग दूर-दूर से यहाँ दर्शन करने आते हैं。
16
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 09, 2025 08:02:00
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर तखतपुर में एक दिन पहले किराना दुकान में चोरी हुई थी अब वही 50 मीटर की दूरी पर फिर से चोरों ने करामात कर दिया है। इस बार खड़ी गाड़ी से डीजल चोरी कर लिया गया है। पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे है। कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बिना नंबर प्लेट की फोर व्हीलर गाड़ी में सवार 4 से 5 चोर रात में आते हैं खड़ी गाड़ी से डीजल चोरी करने के बाद 7 मिनट में ही वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं। अब सोचने वाली बात यह है की चोरी के दौरान कैमरे में देख सकते हैं कि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी वहां से गुजरती है पर पुलिस वाले भी उन्हें ऐसे संदिग्ध अवस्था में पहचानने में चूक कर गए। अब देखने वाली बात होगी कि चोरी की घटना तखतपुर में रूकती है या फिर कुछ दिन में कहीं से चोरी की घटना सामने आती है。
23
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Dec 09, 2025 08:01:45
Bihar:सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के गृह जिले गोपालगंज में शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। यहां पर एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ साहेब आलम और ऑफिस के क्लर्क बाबूजान के ऊपर 8 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक ने घूस मांगने का ऑडियो भी मीडिया को शेयर किया है जिसमें डीपीओ साहेब आलम और विभाग के क्लर्क बाबू जान के साथ बातचीत के क्लिप हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं—डीपीओ साहेब आलम 3 साल पहले इसी जिले में डीपीओ थे फिर स्थानान्तरण कराकर गोपालगंज आये व डीपीओ स्थापना बने। बरौली में प्राइमरी स्कूल के टीचर मोहम्मद गयासुद्दीन का आरोप है कि उसका पिछले कई साल से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था। जिसे लेकर उसने पटना हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। इस मामले में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने उसका करीब 22 लाख रुपए वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले महीने उसके वेतन का भुगतान भी किया गया। लेकिन इस भुगतान के बाद उससे अब 8 लाख रुपए घूस की मांग की जाने लगी। पीड़ित शिक्षक मोहम्मद गयासुद्दीन के मुताबिक उसने विभाग के डीपीओ साहेब आलम और डीपीओ के क्लर्क बाबू जान से कई बार फोन पर बात की और इस बात में उसे बार-बार पैसे लेकर आने और मिलने की बात कही गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शिक्षक गयासुद्दीन ने शिकायत की थी ऑडियो टेप दिया था जिसके बाद आरोपी क्लर्क बाबूजान से प्रभार लव लिया गया है साथ ही स्पस्टीकरण की मांग की गई थी प्रथम दृष्टया आरोप सही लग रहा है जांच के बाद करवाई होगी साथ ही डीपीओ स्थापना साहेब आलम से भी स्पस्टीकरण की मांग की गई है।
39
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 09, 2025 08:01:17
82
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 09, 2025 08:00:48
Sri Ganganagar, Rajasthan:सर्द भरी रातों में रातभर सिंचाई करने को मजबूर किसान, जिम्मेदार बोले अतिभारण के चलते किसानों को दे रहे रातभर सप्लाई किसान बोले आखिर हमारी सुने कौन, रातभर कभी पानी मे खड़ा हो कर तो कभी अलाव तापकर सर्दी से बचाव करता किसान, 6 घण्टे आपूर्ति होने वाली बिजली मिल रही करीब 4 घण्टे, बार बार लगते है बिजली में कट, ऐसे में 8 घण्टे से ज्यादा समय किसानों को करना पड़ता है इंतजार श्रीगंगानगर प्रदेश भर में इस समय भीषण सर्दी और शीतलहर का दौर जारी है। रात के समय पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। दिसम्बर माह की शुरुआत से ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है तो लोग भी आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे है। वहीं, जिले में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी ठंड से बचाव के लिए अपने चेम्बर में हीटर चलाकर सर्दी से बचाव का प्रयास कर रहे है。 लेकिन इस देश के अन्नदाता को मानो सर्दी की परवाह ही नही है और इस भीषण सर्दी में भी रातभर खुले आसमान के नीचे शीतलहर के बीच अपनी फसलों को पालने में जुटा हुआ है। मगर सिस्टम है कि उसे इस काम भी परेशान कर रहा है। मामला कृषि बिजली की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। राजस्थान में बिजली विभाग द्वारा किसानों को दी जाने वाली मात्र 6 घण्टे की बिजली सप्लाई भी इस सर्द भरी रातों में रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक दी जा रही है। इसके चलते किसान रातभर अपने खेतों में सिंचाई पानी लगाकर अपनी फसल को सहेजने में लगा है。 विजुअल खेतो में सिंचाई करते किसान... आमतौर पर दिसम्बर माह की शुरुआत से ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं, फसलों में भी सिंचाई का समय शुरू हो जाता है। तो ऐसे में बढ़ती ठंड से किसान रातभर पानी मे खड़े रहकर और अलाव तापकर सर्दी से बचाव का प्रयास कर रहा है। प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा किसानों को मात्र 6 घण्टे ही बिजली आपूर्ति देने का प्रावधान है। और यही बिजली विभाग किसानों को हर सप्ताह रात 10 बजे से सुबह 4 बजे कड़कड़ाती ठंड में सप्लाई कर रहा है। । इस कारण किसानों को सारी रात गुजर जाने के बाद भी सुबह तक इस काम में मशक्कत करते करते देखा जा सकता है। वहीं दिनभर अन्य कार्य होने के कारण किसान अपनी नींद भी पूरी नही कर पा रहा। हाड़ कंपकपाती ठंड में पूरी रात खेतों में काम कर रहे किसानो की स्थिति का जायजा लिया, हमारे श्रीगंगानगर संवाददाता प्रदीप सुथार ने जिम्मेदार बोले.. इस सम्बन्ध में डिस्कॉम के AEN चन्द्र शेखर ओझा से बात की गई तो उनका कहना था कि किसानों को निर्धारित घण्टों की बिजली देने का प्रयास रहता है। मगर अतिभारन की समस्या के चलते पूरे इलाके के किसानों को रात भर ही बिजली सप्लाई दी जाती है । तो वही निर्धारित समय सारिणी के अनुसार किसानों को बिजली सप्लाई की जा रही है। विधायक डूंगरराम गेदर बोले पूरे मामले को लेकर विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि सरकार को किसानों के प्रति सवेदनशीलता दिखानी चाहिए ताकि किसानों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
45
comment0
Report
Advertisement
Back to top