Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
DC Ramban Visits Flood-Hit Banihal, Promises Swift Relief to Affected Families
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 07, 2025 19:00:22
Ramban,
DC Ramban Reviews Flood-Hit Areas in Banihal, Assures Relief to Affected Families, also spoke on status of NHW  Slug-0709ZS_RBN_NHW_FLOOD_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban  Anchor: Deputy Commissioner Ramban Mohd Alyas Khan, along with SSP Ramban Arun Gupta, visited several areas of Sub Division Banihal and Kharri of District Ramban impacted by recent rains and flash floods to assess damages and coordinate relief measures. The DC, accompanied by ADC Ramban Varunjeet Singh Charak, SDM Banihal Mohd Naseeb, and Tehsildar Banihal Amjad Hussain, reviewed damages to public infrastructure and directed officials to prioritize compensation measures. He assured affected families of timely relief and financial assistance under NDRF norms.   Interacting with local communities, the DC stressed the need to address immediate requirements while incorporating long-term resilience into the recovery process. He also chaired a meeting with officers at Banihal, calling for inter-departmental coordination for effective relief and rehabilitation. The DC instructed revenue and departmental field staff to conduct detailed loss assessments without delay. On the status of the Jammu-Srinagar National Highway (NHW-44), the DC said that while the stretch through Ramban district has been restored for traffic, the portion at Tharad near Udhampur remains blocked. Consequently, the highway is closed for the 13th consecutive day. Feed.  Shots  Byte of DC Ramban Mohd Alyas Khan.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Dec 07, 2025 05:19:22
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में नगर पालिका की लापरवाही गिरने की कगार पर कई आशियाने पाइप लाइन लीक होने से घरों में आई दरारें घरों गिरने के खौफ में जी रहे परिवार आगरा रोड के नगला भोजा का मामला हाथरस में नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कई घर गिरने की कगार पर हैं... घरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं... जो किसी भी वक्त बड़े हादसे की शक़्ल में तब्दील हो सकती हैं... पूरा मामला आगरा रोड के नगला भोजा का हैं.. इलाके में अमृत योजना के तहत डाली गई पानी की पाइप लाइन अब लोगों के आशियाने उजाड़ रही है.. पाइप लाइन लीक होने से पानी घरों की नींव को खोखला कर चुका है... जिसके चलते घरों में झुकाव आने से बड़ी बड़ी दरारें बन चुकी हैं... किसी तरह परिवार के लोग बांस बल्ली से दीवार और छतों को रोक कर घरों में रह रहे हैं... लोगों का कहना है कि... इसकी शिकायत कई बार की गयी... लेकिन कोई समाधान नहीं निकला... लोगों ने अपने घरों की सुरक्षा और घरों में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है... साथ ही लोगों में नगर पालिका के लिए खासा नाराजगी देखने को मिली... बाइट- जितेन्द्र सिंह, मकान मालिक बाइट- राकेश कुमार, स्थानीय सभासद
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 07, 2025 05:18:49
Jaspur, Uttarakhand:नशीली दवाओं का जखीरा बरामद\nस्टेशन: बाजपुर\nरिपोर्टर: (हटा दें)\nएंकर: बाजपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर और एसओटीएफ टीम के साथ एक मेडिकल स्टोर और एक घर में छापेमारी की. जहां टीम को 26296 कैप्सूल व गोली के रूप में नशीली दवाएं बरामद हुईं; पुलिस ने मौके से दो आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है. बाजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है. कोतवाल नरेश चौहान के निर्देश पर वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और एसओटीएफ कुमाऊं की टीम ने सारनाथ पट्टी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी कासिम अली के मेडिकल स्टोर और घर पर छापेमारी की. जहां पुलिस को प्रतिबंधित श्रेणी के 23896 नशीले कैप्सूल व 2400 नशे की गोली कुल 26296 नशीली दवाएं बरामद हुईं. जिसके चलते पुलिस ने मौके से कासिम अली और उसके पुत्र मोहम्मद उवेश को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिस के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस नशीली दवाओं को सप्लाई करने वाले की भी जांच कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्यवाही की जाएगी.\nबाइट: विभव सैनी ............ सीओ बाजपुर
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 07, 2025 05:18:33
Bikaner, Rajasthan:संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल सहित जिले के 104 चिकित्सा केंद्रों से बायो मेडिकल वेस्ट नहीं उठा, शहर में जगह-जगह कचरा पड़ा, बदबू व संक्रमण का खतरा बढ़ा, कंपनी नागौर के रेट पर अड़ी, प्रशासन और कंपनी के बीच बातचीत के बाद भी नहीं उठ रहा वेस्ट, जिले में हर दिन 300 किलो से ज्यादा मेडिकल वेस्ट निकल रहा, निस्तारण ठप, प्लांट एक साल से बंद, प्रशासन वैकल्पिक जमीन तय नहीं कर पाया, अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित, बीमारियों का खतरा बढ़ा बीकानेर में बायो मेडिकल वेस्ट का संकट गहराता जा रहा है जहाँ पीबीएम अस्पताल समेत जिले के 104 चिकित्सा केंद्रों से उठाया जाने वाला मेडिकल वेस्ट पिछले कई दिनों से ठप है और शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़ांध मारता मेडिकल कचरा अब खतरे की घंटी बज रहा है दरअसल, बायो वेस्ट के निस्तारण के लिए बीकानेर में मौजूद प्लांट पिछले एक साल से बंद है प्रशासन दूसरी जगह जमीन उपलब्ध नहीं कर सका और इसी बीच नागौर की एक निजी कंपनी कचरा उठाने के लिए 300 किलोमीटर दूर से आ रही है लेकिन अब कंपनी दाम बढ़ाने की शर्त पर अड़ी हुई है नतीजा ये कि पिछले कई दिनों से अस्पतालों का वेस्ट उठ ही नहीं पा रहा, एक दिन पहले एक प्रशासन ने कंपनी के साथ बैठक कर समाधान के निर्देश दिए लेकिन उसके बाद भी वेस्ट हॉस्पिटल से नहीं उठ पाया । पीबीएम और अन्य सरकारी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और पैथ लैब से रोज़ लगभग 95 किलो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है जिसमें सूइयां, सर्जिकल वेस्ट, मास्क, दस्ताने और कैमिकल शामिल हैं स्थानीय लोगो का कहना है कि ये वेस्ट समय पर नहीं उठाया गया तो इंफेक्शन और बीमारियों का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं जिले में रोज़ 300 से ज्यादा लैब एक्टिव हैं हॉस्पिटल्स और नर्सिंग होम की संख्या सौ से अधिक ऐसे में जब प्लांट बंद पाया गया है, तो ये वेस्ट आखिर जा कहां रहा था? और क्या पिछले एक साल से बायो वेस्ट मैनेजमेंट सिर्फ कागजों में चल रहा था ? आरोप है कि मॉनिटरिंग कमेटी पिछले एक साल से कोई ठोस फैसला ही नहीं ले सकी जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट आपसी सहमति तक नहीं बना पाए और बीकानेर में मेडिकल वेस्ट का संकट दिन-ब-दिन गंभीर होता चला गया वही दूसरी तरफ कंपनी के प्रतिनिधि के साथ कलेक्टर में बैठक कर निस्तारण की बात कही और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने भी समाधान होने की बात कही लेकिन उसके बावजूद भी वेस्ट को उठाने का काम शुरू नहीं हो सका ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अब भी बना हुआ है
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 07, 2025 05:17:44
Jaipur, Rajasthan:खबर ... TV व हाइपर खबर .......\n\nजिला-KOTPUTLI_BAHROR\n\nविधानसभा -KOTPUTLI\n\nरिपोर्टर - AMIT YADAV\n\n@amitktp888\n\nलोकेशन.......KOTPUTLI....\n\nइंट्रो:--कोटपूतली.....कोटपूतली में आवारा सांडों का खतरा अब सीधा जन-सुरक्षा का भारी पड़ता नजर आ रहा हैँ। कोटपूतली के कई इलाकों में मवेशियों का घूमना लोगों के लिए रोज की परेशानी हो गया है। जिससे आमजन के लिये खतरा बढ़ गया हैँ। ताजा मामला कृष्ण टॉकीज रोड पशु चिकित्सालय के सामने का है, जहां अचानक भटके हुए सांडों ने कई वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया। और आसपास के लोग भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोगों में तनाव और गुस्सा दोनों देखने को मिले। स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि शाम के समय घरों से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। गलियों में सांडों की भिड़ंत और दौड़ भाग से लोग लगातार डर में जी रहे हैं। सवाल यह है कि शहर में नगरपरिषद टेंडर के बावजूद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर क्यों नहीं रखा जा रहा। नागरिकों ने नगर परिषद और प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हालात ऐसे ही रहे तो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करना गलत होगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 07, 2025 05:17:07
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में सिम बंद होने के नाम पर कॉल आते ही लोग सावधान हो जाएं, क्यों कि साइबर अपराधियों ने अपना ठगी का नया तरीका अपना कर लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं—देखिए क्या पूरा मामला इस रिपोर्ट में। इस विषय पर पुलिस और सरकारी एजेंसियाँ लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि लोगों को सावधान किया जा सके। साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के कागजात मांगकर मोबाइल धारक को भ्रमित कर उन्हें लिंक पर क्लिक करवा लेते हैं; लिंक खोलते ही कई बार बैंक खाते से रजिस्टर नंबर आदि जानकारी भरने को कहा जाता है और इसके बाद खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए जाते हैं। जमशेदपुर में दर्जनों लोगों को सिम बंद करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है। कथित अधिकारी बनकर फोन करने वाले दो साइबर अपराधी इस प्रकार फर्जी संदेश भेज रहे हैं: उनसे बचाव के लिए किसी भी लिंक को ओपन न करें, स्वरचित दस्तावेज मांगने पर सावधान रहें, और अगर कोई लिंक या संदेश आये तो सत्यापन करें। अगर गलती हो जाए तो स्थानीय थाना, साइबर थाना या 193 पर कॉल करें ताकि अपने अकाउंट को ब्लॉक करवा कर वापस रकम मिल सके।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 07, 2025 05:03:41
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा जिले के बोरखाबर रोड पर देर रात बदमाशों की एक गैंग ने पिकअप रोककर दो युवकों पर तलवार, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 10 बाइक और दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले शराब की बोतलों के साथ रील बनाई, फिर तलवारें लहराते हुए वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात हमलावरों ने कैलाश पिता छगनलाल और तेतु पिता धीरू, दोनों निवासी व domino पाड़ा पर हमला कर मोबाइल भी लूट लिए। कैलाश के सिर पर तलवार का गहरा वार लगने से तीन टांके लगे, जबकि तेतु भी घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। गैंग के हथियारों से लैस होकर खुलेआम दहशत फैलाने से आबापुरा थाना पुलिस को सीधे चुनौती देने जैसा माहौल बना रहे है, वहीं प्राथी कैलाश ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है और तलवार लहराते हुए का वीडियो भी पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवाए है, आरोपियों का खौफ ऐसा की प्राथी डर के मारे रिपोर्ट आबापुरा देने की बजाय पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
108
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 07, 2025 05:03:24
Jaipur, Rajasthan:सेना की दक्षिण पश्चिम कमान की ओर से जयपुर में पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्मान में ऑनर रन मैराथन आयोजित की गई। इस मैराथन में सैनिकों के साथ बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्गों ने दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा यह केवल दौड़ नहीं, शहीदों के प्रति सम्मान है। Indian Army की दक्षिण पश्चिम कमान की ओर से जयपुर में रविवार को जयपुर वेटरन्स ऑनर रन आयोजित की गई। अल्बर्ट हॉल से सुबह करीब छह बजे 21 किलोमीटर मैराथन का फ्लैग ऑफ किया गया। ऑनर्स रन में हर उम्र के लोग शामिल हुए। इसके बाद दस और पांच किलोमीटर की दौड़ शुरू की गई। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे के सैनिक धर्मेंद्र पूनिया 21 किलोमीटर मैराथन के फर्स्ट विनर रहे। धर्मेंद्र ने यह दौड़ एक घंटा 3 मिनट 10 सेकेंड में पूरी की। मैराथन के मार्गों पर व्यवस्था संभालने के लिए जगह लग पुलिस के साथ सैनिकों ने भी मोर्चा संभाला। इस आयोजन को देखते हुए सिंधी कैंप स्टैंड से आने-जाने वाली बसों को भी डायवर्ट किया गया था। जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन में शामिल होने प्रदेशभर के अलग अलग क्षेत्रों से सैनिक-पूर्व सैनिक और छात्र व अन्य लोग आए। झुंझूनूं के आर्मी स्कूल से 40 रनर पहुंचे जिनमें से 20 ने 10 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया और 20 ने 5 किलोमीटर की रन में हिस्सा लिया है। मैराथन में सेना से रिटायर्ड 64 साल के सूबेदार लादू सिंह से लेकर दस वर्षीय अरमान ने सैनिकों के प्रति जज्बा दिखाया। इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है ठंड के बीच इतने सारे युवा जोश के साथ दौड़ में शामिल हो रहे हैं। यह सेना के प्रति हमारे सम्मान की भावना को दिखाता है। यह दौड़ हमारे देश के अमर शहीदों को समर्पित है। ऑनर रन उन वीर सपूतों के सम्मान में है, जो मातृभूमि के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर गए। गुलाबी नगरी में सुबह के समय मौसम बड़ा सुहाना है। ऐसे में दौड़ने आए जनता और इन सैनिकों का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। सैनिकों का देश के प्रति महत्वपूर्ण योगदान है। आज इनकी बदौलत ही हम सब सुख चैन की नींद सो रहे हैं। आज जयपुर वासियों का जाज्बा भी देखने को मिल रहा है। ये केवल एक दौड़ नहीं है। ये हमारे राष्ट्र के और अमर शहीदों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर है। जिन्होने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। इन सैनिकों की भावना का सम्मान करना है। रिटायर्ड एडमिरल जनरल माधवेंद्र सिंह ने कहा देशवासियों को मालूम होना चाहिए भूतपूर्व सेनिकों ने कितना योगदान दिया है। देश प्रगति कर रहा है तो इसमें सैनिकों की भूमिका है। सैनिक जल, जंगल,रेगिस्तान या बर्फीली चोटियाँ पर सुरक्षा कर रहे हैं। भूतपूर्व सैनिकों को भी सुरक्षा में ले सकते हैं। रिटायर्ड कर्नल देवानंद गुर्जर ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, सेना में इनका योगदान रहा है। देश में बहुत सारी दौड़ें की जा रही है, लेकिन यह ऑनर रन देश के सैनिकों के सम्मान है इससे देश प्रेरणा लेगा। सेना की ओर दूसरे स्थानों पर भी आयोजित की जाएगी। आने वाले दिनों में हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि युवाओं को सीख मिल सके।
65
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 05:02:11
22
comment0
Report
Advertisement
Back to top