Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
बिहार में NDA की शानदार जीत, बंगाल के लिए नई चुनौती की तैयारी
TCTanya chugh
Nov 14, 2025 13:52:08
Delhi, Delhi
NDA’s victory in Bihar is an outstanding result of Centre–State coordination under the leadership of Prime Minister Modi. The NDA triumphs in Bihar, Next target — Sonar Bangla. Delhi Chandni Chowk MP Shri Praveen Khandelwal said that under the visionary guidance of Prime Minister Shri Narendra Modi, the experienced leadership of Bihar Chief Minister Shri Nitish Kumar, and the strategic election management of Union Home Minister Shri Amit Shah, the NDA has secured an unprecedented victory in Bihar. He said that the atmosphere across the state reflects enthusiasm, trust, and a strong desire for stable governance. He added that the NDA’s victory is a testament to the alliance’s commitment, sincerity, and unity. Shri Khandelwal said that the NDA’s policies, development programmes, governance model, and Prime Minister Modi’s resolve of Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas have instilled new hope in the hearts of the people of Bihar. From rural areas to urban centres, every segment of society has strongly supported the NDA, and particularly the trading community of Bihar has openly stood with the alliance. He said that Bihar has once again demonstrated that the people stand firmly for development and stability. This election is not just a result—it is a clear message from the people that India must move ahead on the path of progress. He further added that with this public support and momentum, the focus now shifts to West Bengal, where the people are looking forward to change and a new chapter. The NDA is taking the message of development, security, industrial growth, and good governance to Bengal as well. Shri Khandelwal reiterated: The NDA triumphs in Bihar, Next target — Sonar Bangla.
105
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 15:26:59
Delhi, Delhi:

बिहार चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर बीजेपी समर्थकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है। हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक पुरानी कहावत है- लोहा लोहे को काटता है.. बिहार की इस जीत ने नया MY फॉर्मूला दिया, जिसका मतलब है- महिला और यूथ। आज एनडीए उन राज्यों में सत्ता में है, जहां युवाओं की संख्या ज्यादा है।

0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:26:50
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:26:08
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:25:29
Shahabad, Uttar Pradesh:बिहार में भारतीय जनता पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां खुशी का इजहार किया और जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा आतिशबाजी छुटाई। बिहार की जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू के नेतृत्व में शुक्रवार को शाम 5:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर आतिशबाजी भी छुटाई। इस अवसर पर सुभाष सिंह, अमित राठौर, वरुण अग्निहोत्री, सौरभ लाहौरी, धर्मेंद्र कश्यप, आनंद आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:24:12
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 14, 2025 15:22:12
Noida, Uttar Pradesh:थाना 39 क्षेत्र में मिली महिला की गर्दन और हाथ कटी लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई, जो तीन बच्चों की मां थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके हत्या आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। मोनू भी तीन बच्चों का पिता है और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अवैध संबंध चल रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रीति लगातार मोनू को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के लिए मोनू, जो कि बस चालक है, प्रीति को अपनी ही AC बस में लेकर गया। बस के शीशे ब्लैक थे, जिससे बाहर से किसी को अंदर की गतिविधि दिखाई नहीं सकी। सेक्टर-82 कट चौकी के पास बस खड़ी करने के बाद मोनू ने पहले प्रीति को पराठा खिलाने का बहाना किया और फिर अचानक गंडांसे से उसकी गर्दन काट दी। बाद में वह शव को बस से निकालकर नाले में फेंक आया। हत्या के बाद इस्तेमाल किया गया गंडांसा उसने गाजियाबाद में जाकर फेंक दिया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस की 9 टीम बनाई गई थीं। टीमों ने लगभग 5000 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और 1100 से अधिक वाहनों की जांच की। तकनीकी और फील्ड इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी। आरोपी ने बचने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सटीक जांच के चलते उसे दबोच लिया गया।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 14, 2025 15:21:53
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह 'विनबज़' नामक ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को झांसा देकर प्रतिदिन 8 से 10 लाख रुपये तक की ठगी कर रहा था। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में कूटरचित बैंक पासबुक, चेकबुक, फर्जी एटीएम कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 8 लैपटॉप और 56 मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों को सूचना मिली थी कि एक समूह फ्लैट में बैठकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग के बहाने धोखाधड़ी कर रहा है। उनके नेटवर्क में 'लियो' नामक एक व्यक्ति लिंक उपलब्ध कराता था, जिसके जरिए लोग उनकी फर्जी वेबसाइट पर पहुंचते थे। इसके बाद आरोपी गेम खेलने के लिए पैसे जमा कराने के नाम पर धनराशि लेते थे और उनके अकाउंट में काल्पनिक पॉइंट व करेंसी डालते थे। शुरुआत में छोटी राशि जिताकर यूजर को लालच दिया जाता था, ताकि वह दोबारा और अधिक पैसा लगाए। जैसे ही लोग बड़ी रकम लगाते, ऐप में उन्हें लगातार हारने पर मजबूर किया जाता और उनकी पूरी राशि डूबा दी जाती। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि टीम ने फ्लैट नंबर 2101 टॉवर-1 ला रेजीडेंसिया सोसायटी में रेड की। अंदर एक टेबल पर लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और चेकबुक का ढेर लगा हुआ था। कई आरोपी लैपटॉप पर लाइव गेमिंग और बेंटिंग की कमांड्स चला रहे थे और लोग फोन पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित सिंह (24), हिमांशु (20), चिराग जैन (21), प्रथम मिश्रा (22) . हर्षित वर्मा, (23), अंश वर्मा (20), नितिन बाबू (22), कीर्ति (23) रूप में हुई है। सभी आरोपी इटावा जिले के रहने वाले हैं और लगभग तीन महीने से नोएडा के इस फ्लैट में बैठकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी का खेल चला रहे थे। सभी आरोपी इन्होंने फर्जी ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग का नेटवर्क चला रहे थे। रोजाना 8–10 लाख रुपये तक की ठगी करते थे। फर्जी आईडी, प्री-एक्टिवेटेड सिम और कूटरचित बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। यूजर्स को पहले जीतते दिखाकर लालच में डालते, फिर भारी रकम डुबो देते। रकम जमा करने वाले खातों को कुछ ही दिनों में इनएक्टिव कर नया खाता एक्टिव कर देते, ताकि ट्रैकिंग मुश्किल हो।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 14, 2025 15:21:30
Noida, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद के थाना सिहानीगेट पुलिस ने शोरूम से लाखों रुपये चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपये नगद तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया सिल्वर रंग का वीवो मोबाइल फोन बरामद किया है। पूरा मामला बीती 3 नवंबर 2025 का है। जहाँ शांति एंटरप्राइजेज के मालिक तरुण शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 12:48 बजे कोई अज्ञात चोर शोरूम से करीब 12 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने 14 नवंबर को सर्विलांस और पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी अभिमन्यु को आरडीसी रेलवे फाटक के पास रेलवे भवन से गिरफ्तार कर किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है। अभिमन्यु पहले गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन के पास चौपड़ा टेंट हाउस में काम करता था, लेकिन कम आय के कारण उसने काम छोड़ दिया और फुटपाथ व रेलवे स्टेशन के आसपास रहने लगा।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात उसने शोरूम के बाहर खुद को शराबी दर्शा कर लौटने का नाटक किया। रात के सुनसान होने पर वह पास की दुकान की छत के सहारे ऊपर चढ़ गया और तीसरी मंज़िल पर लगे फ्लेक्स के पीछे सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर अंदर घुसा। ग्राउंड फ्लोर के कैश काउंटर से उसने 4 लाख 30 हजार रुपये चुराए।चुराई गई रकम में से 63 हजार रुपये उसने अपने पिता के एक्सिस बैंक अकाउंट फर्रुखाबाद में जमा किए। इसके अलावा अपने भाई गोविंद के नाम पर वीवो Y 400 प्रो 5G मोबाइल खरीदा और शेष पैसे जुए तथा दोस्तों के साथ दावत में खर्च कर दिए। आरोपी चोरी की रकम से एक गाड़ी खरीदने की योजना भी बना रहा था और दूसरी वारदात की फिराक में आरडीसी की ओर जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अभिमन्यु पर इससे पहले फतेहगढ़ में छिनैती का भी मुकदमा दर्ज है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 14, 2025 15:21:14
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 14, 2025 15:20:51
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी पुलिस जिले के तिजारा थाने में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को लखपति बनाने के नाम पर नकली सोने की ईंट बेचकर सोलह लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठग ने जाल में फँसा कर नकली सोने की ईंट पकड़ाकर मोटी रकम ऐंठ ली। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से चौदह लाख पचास हजार रुपये बरामद किये हैं। महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले मुरलीधरन ने 1 नवंबर को तिजारा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि जेसीबी की खुदाई में सोने की ईंट मिली है, जिसे वह सस्ते दाम में बेचना चाहता है। आरोपी ने वीडियो कॉल पर सोने की ईंट भी दिखायी और भरोसा जीतने के लिए एक असली सैंपल तक भेज दिया। इसके बाद अट्ठाईस अक्टूबर को आरोपी अपनी पत्नी के साथ तिजारा पहुंचा आरोपी ठग पति पत्नी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर महाराजपुरा स्टैंड ले गया। वहीं बीस लाख रुपये में सौदा तय हुआ और आरोपी ने नकली सोने की ईंट देकर पीड़ित से सोलह लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हजारों सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और सायबर टीम की मदद से आरोपी अरसद, निवासी बाघोड़ा को चिन्हित किया। पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी से ठगी की रकम में से चौदह लाख पचास हजार रुपये भी बरामद कर लिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top