Back
हरियाणा दिवस: पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू, 5.22 लाख पात्र बहनों को सरकारी मदद
VRVIJAY RANA
Nov 01, 2025 12:05:42
Chandigarh, Chandigarh
हरियाणा दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता 1966 में आज ही के दिन हरियाणा का अलग राज्य के रूप में हुआ था गठन 60वें हरियाणा दिवस की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप का किया गया था शुभारंभ 31 अक्टूबर 2025 तक 6 लाख 97 हजार 697 महिलाओं ने सफलतापूर्वक किया आवेदन इनमें से 5 लाख 22 हजार 162 महिलाएं जांच उपरांत पाई गई पात्र इस योजना का लाभ 23 वर्ष या इससे अधिक आयु की वे सभी महिलाएं ले सकती हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से है कम इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया है पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 5 लाख 22 हजार 162 पात्र बहन बेटियों के खातों में 2100 रुपए की आर्थिक सहायता की प्रदान मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री को भी किया लागू इस पहल के तहत 29 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 917 पेपरलेस रजिस्ट्री की जा चुकी है इस नई पहल से रजिस्ट्री करवाने की दशकों से चली आ रही जटिल प्रक्रिया से मिलेगी मुक्ति इस वर्ष हरियाणा दिवस पर हम तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का कर रहे हैं आयोजन हरियाणा वासियों की 6 दशकों की श्रम, साधना और सफलताओं की गाथा का है उत्सव- मुख्यमंत्री आज से प्रदेश में गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पूरे प्रदेश में किए जा रहे हैं अनेक कार्यक्रम आयोजित दो सप्ताह पहले ही हमारी सरकार ने किया जन सेवा के 11 वर्ष पूरे हमारी डबल इंजन सरकार हरियाणा को इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंक्लूसिव ग्रोथ के मार्ग पर ले जा रही है हमने अपने संकल्प पत्र के 217 में से 47 वादों को 1 साल में ही पूरा कर दिखाया और 158 वादों पर काम प्रगति पर गरीब को बिजली के बल से राहत देने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना चलाई इस योजना के तहत 37 हजार 825 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं दयाल योजना के तहत 8 हजार 299 पात्र परिवारों को लगभग 310 करोड रुपए की दी आर्थिक सहायता आज हरियाणा में 24 फसलों की खरीद की जाती है MSP पर पिछले 11 फसल सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1 लाख 61 हजार करोड रुपए सीधे डाले गए हमारी सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में इंटरव्यू को किया खत्म हमने 1 लाख 80 हजार युवाओं को सरकारी सेवा में पूरी पारदर्शिता से किया शामिल और यह सिलसिला रहेगा जारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त 1 लाख 20 हजार युवाओं को दी रोजगार की सुरक्षा प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का रखा गया लक्ष्य प्रदेश में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स हो गए हैं 50 प्रतिशत प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या भी बढ़कर 6 से 17 हुई और एमबीबीएस की सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 2 हजार 385 हो गई प्रदेश में पिछले 11 सालों में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का हुआ पंजीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2025 को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 की रखी आधारशिला हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग किए गए घोषित जिनमें से 13 का कार्य हो चुका है पूरा हरियाणा का संतुलित विकास ही है हमारी सरकार का लक्ष्य-मुख्यमंत्री विपक्षी आरोप लगाते हैं। कभी वो कहते हैं कि परिवार पहचान पत्र का डाटा गलत है। कभी कहते हैं कि डाटा पीपीपी से ले लो। अलग से वेरिफिकेशन क्यों करते हो। ये लोग कुछ न कुछ बोलते रहते थे। हालाकी हमें पीपीपी से भी बहुत फायदा हुआ है। खासतौर पर जन्म तिथि का यही डाटा हमें मिला। हमने 94 हजार बैंक खातों को यही किया। जिन महिलाओं का विवाह हुआ है। उनका भी अपडेट डाटा मिला। बिजली कनेक्शनों का सही डाटा मिला। सरकार ने पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू की। जिससे भ्रष्टाचार कम होगा और लोगों को चक्कर न काटने पड़ें। वो घर बैठे ये काम कर सके। 29 सितंबर को मैंने लाडवा के बाबैन में पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत की थी। इससे रजिस्ट्री की जटिल प्रक्रिया से भी छुटकारा मिलेगा। लोगों को बस एक बार फोटो खिंचवाने तहसील जाना पड़ेगा। मैं बटन दबाकर प्रदेश भर में पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत कर रहा हूं। आज हरियाणा दिवस है। इस बार का हरियाणा दिवस इस लिए खास है क्योंकि इस बार 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहा है। आगामी हरियाणा दिवस से हम साप्ताहिक पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा। आज से ही हमने हरियाणा में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर 25 नवंबर तक प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हमारी सरकार ने 11 साल पूरे किए हैं। इन 11 सालों में हमने प्रधानमंत्री जी के वाक्य सबका साथ सबका विकास को पूरा किया है। हमारी डबल इंजन की सरकार के चलते विकास की गति भी डबल हो गई. कई महिलाओं के मन में यह संशय है कि लाडो लक्ष्मी योजना से आए पैसों के बाद उनके परिवार किया है 1लाख 80 हजार से ज्यादा हो जाएगी तो उन्हें बीपीएल के तहत जो लाभ मिलते हैं वह मिलना बंद हो जाएंगे । लेकिन ऐसा नहीं होगा किसी भी गरीब परिवार को लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Cine star shri Rajpal Yadavji apeals to all sanatani peopls tosupport sanatan ekta padyatra and join
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowNov 01, 2025 19:03:090
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 01, 2025 19:02:580
Report
AGAbhishek Gour
FollowNov 01, 2025 19:02:440
Report
PSPramod Sinha
FollowNov 01, 2025 19:02:330
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowNov 01, 2025 19:02:090
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowNov 01, 2025 19:01:580
Report
KMKuldeep Malwar
FollowNov 01, 2025 19:01:410
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 01, 2025 19:01:330
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowNov 01, 2025 19:01:230
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 01, 2025 19:01:080
Report